/financial-express-hindi/media/media_files/SEdNgIIL8PkcNyBgULT3.jpg)
बजाज ऑटो अपनी पल्सर रेंज पर फेस्टिव सीजन ऑफर दे रहा है, जिससे एक्स-शोरूम कीमत पर 10,000 रुपये तक की बचत होगी. (Image: Bajaj Auto)
Bajaj Auto Dussehra sale is now open : फेस्टिव सीजन मेंबजाज पल्सर सस्ते में खरीदने का मौका है. दशहरा के मौके पर बजाज ऑटो अपनी चुनिंदा पल्सर बाइक को खॉस ऑफर के साथ बेच रही है. इस फेस्टिवल ऑफर का फायदा उठाकर ग्राहक 10,000 रुपये तक बचा सकते हैं. त्योहारों के मौके पर अपने सपनों की बाइक को सस्ते में खरीदने के लिए कंपनी ने इस फेस्टिव ऑफर को डिजाइन किया है. जिसका मकसद फेस्टिव पीरियड के दौरान ग्राहकों को सस्ते में बाइक उपलब्ध कराना है.
इस ऑफर के तहत ग्राहक पल्सर रेंज में शामिल चुनिंदा मॉडल पर 5,000 रुपये तक का कैशबैक हासिल कर सकते हैं. शोरूम पर पाइन लैब्स मशीनों के जरिए एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके ईएमआई ट्राजेंक्शन पर अलग से 5,000 रुपये कैशबैक ऑफर का लाभ उठाया जा सकेगा. हालांकि ये ऑफर लिमिटेड पीरियड के लिए हैं. इसके अलावा ग्राहक अमेजन, फ्लिपकार्ट जैसे प्लेटफार्म से बाइक की शॉपिंग करके ऑफर का लाभ उठा सकते हैं.
Also read : Flipkart Sale: जावा बाइक सस्ते में खरीदने का मौका, सेल में 29000 रुपये तक मिल रही है छूट
बजाज ऑटो ने अपनी लोकप्रिय पल्सर रेंज की एक्स-शोरूम कीमत में 10,000 रुपये की कटौती करते हुए त्योहारी सीजन ऑफर पेश किया है. कीमत में कटौती के अलावा बजाज ऑटो चुनिंदा मॉडलों पर 5,000 रुपये तक का कैशबैक दे रहा है, जिसमें पल्सर 125 कार्बन फाइबर, एनएस125, एन150, पल्सर 150, एन160, एनएस160, एनएस200 और एन250 शामिल हैं. डीलरशिप नेटवर्क पर पाइन लैब्स मशीनों के माध्यम से एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके ईएमआई लेनदेन का विकल्प चुनने वाले ग्राहकों के लिए 5,000 रुपये का विशेष कैशबैक ऑफर भी है. इसके अलावा, जो ग्राहक ऑनलाइन शॉपिंग पसंद करते हैं, वे अमेज़ॅन और फ्लिपकार्ट जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफार्मों के माध्यम से अतिरिक्त ऑफ़र का लाभ उठा सकते हैं. बजाज ऑटो ने प्रेस बयान में बताया कि ये सौदे ग्राहकों के लिए त्योहारी बचत का लाभ उठाना और अपने पसंदीदा पल्सर मॉडल को घर लाना और भी आसान बनाते हैं.
बजाज ऑटो ने पल्सर रेंज में शामिल पल्सर 125 कार्बन फाइबर, एनएस125, एन150, पल्सर 150, एन160, एनएस160, एनएस200 और एन250 जैसी चुनिंदा मॉडल के लिए दशहरा डिस्काउंट ऑफर की घोषणा की है. शॉपिंग प्रासेस को अधिक सुविधाजनक बनाने के लिए, कोई अमेजन या फ्लिपकार्ट पर क्लिक कर सकता है और सौदों की तुलना कर सकता है. आधिकारिक बजाज वेबसाइट पर पल्सर NS 125 की कीमत 1,01,050 रुपये है, जबकि अमेजन और फ्लिपकार्ट पर इस बाइक की कीमत 1,06,400 रुपये है, लेकिन पहले वाले क्रेडिट कार्ड पर 6759 रुपये तक की छूट और 4500 रुपये तक की छूट दे रहे हैं. बजाज पल्सर NS200 और N250 आधिकारिक तौर पर क्रमशः 1,58,976 रुपये और 1,51,910 रुपये से शुरू होते हैं. NS200 दो ई-कॉमर्स साइटों पर समान कीमत पर उपलब्ध है, लेकिन अमेजन ईएमआई स्कीम पर 12,961 रुपये और फ्लिपकार्ट पर 6500 रुपये तक की छूट दे रहा है.