scorecardresearch

Flipkart Sale: जावा बाइक सस्ते में खरीदने का मौका, सेल में 29000 रुपये तक मिल रही है छूट

Flipkart Big Billion Days Sale: जावा येजदी रेंज पर भारी बचत करने का मौका है. फ्लिपकार्ट फेस्टिव सेल के दौरान रीजन के हिसाब ग्राहकों को खास ऑफर की पेशकश की गई है. आपके इलाके में जावा बाइक पर कितनी छूट मिल रही है यहां डिटेल चेक कर सकते हैं.

Flipkart Big Billion Days Sale: जावा येजदी रेंज पर भारी बचत करने का मौका है. फ्लिपकार्ट फेस्टिव सेल के दौरान रीजन के हिसाब ग्राहकों को खास ऑफर की पेशकश की गई है. आपके इलाके में जावा बाइक पर कितनी छूट मिल रही है यहां डिटेल चेक कर सकते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Jawa yezdi bike Image Jawa motorcycles

Flipkart Big Billion Days sale में जावा बाइक्स पर 29,000 रुपये तक छूट मिल रही है. (Image: X/@jawamotorcycles)

Flipkart Big Billion Days sale: फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल में जावा येजदी (Jawa Yezdi Motorcycle) की बाइक्स पर भारी बचत करने का मौका है. ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म के सेल में जावा बाइक्स पर 29,000 रुपये तक छूट मिल रही है. ग्राहक अपने बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड का उपयोग करके अलग से और पैसे की बचत कर सकते हैं. फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड यूजर 10,000 रुपये के अतिरिक्त बोनस के पात्र हैं. आइए जानें कि बाइकिंग के प्रति अपने जुनून को जगाने और जावा या येज़्दी मोटरसाइकिल खरीदने पर विचार करने का यह सही मौका क्यों हो सकता है.

Flipkart Big Billion Days Sale: जावा येजदी पर ऐसे बचाएं पैसे

फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल में न्यूनतम 12,500 रुपये की डील मिल रही है जबकि अधिकतम छूट 22,500 रुपये तक है. एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड यूजर के लिए अच्छी खबर है क्योंकि उन्हें एचडीएफसी डेबिट कार्ड पर अलग से 8,500 रुपये और 750 रुपये की छूट मिलेगी. वहीं फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए शॉपिंग करने पर अलग से 10,000 रुपये की बचत की जा सकेगी. सेल में जावा बाइक पर सस्ते दर पर लोग, उसके लिए कम डाउन पेमेंट, EMI स्कीम जैसे ढेरों ऑफर मिल रहे हैं. फ्लिपकार्ट सेल में जावा बाइक के लिए 2,999 रुपये के शुरूआती डाउन पेमेंट के साथ सिर्फ 5.99% ब्याज दर वाला फाइनेंस विकल्प उपलब्ध है. ईएमआई स्कीम भी ग्राहकों के अनुकूल है. ऐसे में एक लाख फाइनेंस पर बनने वाली मंथली किस्त 1,888 रुपये से शुरू है.

Advertisment

Also read: Stocks in News : आज Airtel, NTPC, Tata Power, IRCTC सहित फोकस में रहेंगे ये शेयर, इंट्राडे में दिखेगा एक्‍शन

Flipkart Big Billion Days Sale: आपके यहां कितनी मिल रही छूट

जावा येजदी मोटरसाइकिल सेल के दौरान अपनी बाइक पर खास ऑफर की पेशकश कर रही है. जो रीजन के हिसाब से है. फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल के दौरान बाइक निर्माता कंपनी की ओर से सॉउथ, सेंट्रल और वेस्ट इंडिया में जावा बाइक पर 29,000 रुपये तक का बोनस मिल रहा है. पैकेज में 19,000 रुपये के लाभ और 10,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस शामिल है. इसके अलावा जावा येजदी 4 साल या 50,000 किमी की वारंटी और 4 साल की लेबर फ्री पीरिऑडिक सर्विस भी दे रही है. 

देश के पूर्वी हिस्से में 14,000 रुपये के लाभ, 1,500 रुपये की फ्री रोड साइड असिस्टेंट और एसेसरीज के लिए 2,500 रुपये की पेशकश की जा रही है. साथ ही 10,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी है. वहीं उत्तरी क्षेत्र में 20,000 रुपये तक के डील मिल रहे हैं, जिसमें 10,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर और 10,000 रुपये तक का बेनिफिट शामिल है.

Also read : Mutual Funds New Rules: इंडेक्स फंड, ETF जैसे पैसिव फंड्स के लिए नए नियमों को SEBI की मंजूरी, क्या है MF Lite का मतलब?

Flipkart Big Billion Days Sale: येजदी रोडस्टर पर भी पैसे बचाने का मौका

येजदी कोई कसर नहीं छोड़ रही है क्योंकि यह रोडस्टर पर फेस्टिवल ऑफर की पेशकश कर रही है जो 16,000 रुपये के विशेष सहायक उपकरण ट्रेलपैक के साथ मानक आता है. रोडस्टर डुअल टोन, डार्क और क्रोम से शुरू होने वाले तीन विकल्प में उपलब्ध है. दिल्ली में पहले दो वेरिएंट की कीमत 2,09,879 रुपये (एक्स-शोरूम) है जबकि टॉप वेरिएंट क्रोम की कीमत 2,12,642 रुपये (एक्स-शोरूम) है.

Jawa Motorcycles Flipkart