scorecardresearch

SIP Super Stars : 5 साल में सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाली 10 इक्विटी स्कीम, 40 से 50% सालाना की दर से बढ़ रहा है पैसा

Mutual Fund SIP : अगर आप कहीं निवेश करें और आपको 5 साल में 40 से 50 फीसदी सालाना की दर से रिटर्न मिले तो यह आपके लिए कितनी बड़ी मुनाफे की डील होगी. ऐसा कर दिखाया है कि म्‍यूचुअल फंड की इक्विटी स्‍कीम के 10 सुपर स्‍टार्स ने.

Mutual Fund SIP : अगर आप कहीं निवेश करें और आपको 5 साल में 40 से 50 फीसदी सालाना की दर से रिटर्न मिले तो यह आपके लिए कितनी बड़ी मुनाफे की डील होगी. ऐसा कर दिखाया है कि म्‍यूचुअल फंड की इक्विटी स्‍कीम के 10 सुपर स्‍टार्स ने.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
SIP, Mutual Fund, SIP in Mutual Fund, Equity Funds, Best Equity Mutual Funds, SIP in Equity Funds, Best Performing Mutual Fund Schemes

SIP in Mutual Funds : म्यूचुअल फंड की लोकप्रियता निवेशकों में लगातार बढ़ रही है. इसकी वजह है कि इनमें स्टॉक मार्केट की तरह हाई रिटर्न मिल रहा है. (Freepik)

Equity Mutual Funds Return : अगर आप कहीं निवेश करें और आपको 5 साल में 40 से 50 फीसदी सालाना की दर से रिटर्न मिले तो यह आपके लिए कितनी बड़ी मुनाफे की डील होगी. ऐसा कर दिखाया है कि म्‍यूचुअल फंड की इक्विटी स्‍कीम (Mutual Fund Schemes) के 10 सुपर स्‍टार्स ने. म्‍यूचुअल फंड मार्केट में ऐसी कई इक्विटी स्‍कीम हैं, जिनमें बीते 5 साल में सिस्‍टमैटिक इन्‍वेस्‍टमेंट प्‍लान (SIP) के जरिए किए गए निवेश पर 40 से 50 फीसदी एनुअलाइज्‍ड रिटर्न मिल रहा है. वहीं इनमें वन टाइम इन्‍वेस्‍टमेट पर भी निवेशकों को 4 गुना से 7 गुना रिटर्न मिला ह‍ै. हमने यहां 5 साल में बेस्ट परफॉर्म करने वाली 10 इक्विटी म्‍यूचुअल फंड स्कीम के बारे में जानकारी दी है.

NFO Alert : अगले 10 दिनों में खुलेंगे ये 7 बिग एनएफओ, लिस्ट में सैमको, मिरे एसेट, कोटक और एक्सिस म्यूचुअल फंड की नई स्कीम

Advertisment

CPSE ETF

5 साल में SIP निवेश पर सालाना रिटर्न : 50.91%
5 साल में SIP निवेश पर एब्सॉल्यूट रिटर्न : 237.96%
5 साल में मंथली 10,000 रुपये SIP की वैल्‍यू : 20,27,778 रुपये

5 साल में लम्‍प सम निवेश पर सालाना रिटर्न : 33.54%
5 साल में लम्‍प सम निवेश पर एब्सॉल्यूट रिटर्न : 325.35%
5 साल में 1 लाख लम्‍स सम की वैल्‍यू : 4,25,352 रुपये

लॉन्‍च डेट : 28 मार्च, 2014
लॉन्‍च के बाद से रिटर्न : 18.22% सालाना
कुल एसेट्स : 46,099 करोड़ रुपये (31 अगस्‍त, 2024)
एक्‍सपेंस रेश्‍यो : 0.07% (31 अगस्‍त, 2024)

Investment : रिटायरमेंट फंड 1.5 करोड़ से बढ़कर हो जाएगा 3 करोड़, सिर्फ 2 साल और 2% रिटर्न के अंतर से, यही है असली कंपाउंडिंग

Quant Small Cap Fund

5 साल में SIP निवेश पर सालाना रिटर्न : 50%
5 साल में SIP निवेश पर एब्सॉल्यूट रिटर्न : 231.15%
5 साल में मंथली 10,000 रुपये SIP की वैल्‍यू : 19,86,894 रुपये

5 साल में लम्‍प सम निवेश पर सालाना रिटर्न : 50.13%
5 साल में लम्‍प सम निवेश पर एब्सॉल्यूट रिटर्न : 664.36%
5 साल में 1 लाख लम्‍स सम की वैल्‍यू : 7,64,360 रुपये

स्‍कीम लॉन्‍च डेट : 1 जनवरी, 2013
लॉन्च के बाद से एनुअलाइज्‍ड रिटर्न : 20.50% सालाना
कुल एसेट्स : 25,535 करोड़ रुपये (31 अगस्त, 2024)
एक्सपेंस रेश्यो : 0.64% (31 अगस्त, 2024)

Bandhan Infrastructure Fund 

5 साल में SIP निवेश पर सालाना रिटर्न : 43.77%
5 साल में SIP निवेश पर एब्सॉल्यूट रिटर्न : 187.95%
5 साल में मंथली 10,000 रुपये SIP की वैल्‍यू : 17,27,680 रुपये

5 साल में लम्‍प सम निवेश पर सालाना रिटर्न : 33.15%
5 साल में लम्‍प सम निवेश पर एब्सॉल्यूट रिटर्न : 319.09%
5 साल में 1 लाख लम्‍स सम की वैल्‍यू : 4,19,091 रुपये

स्‍कीम लॉन्‍च डेट : 1 जनवरी, 2013
लॉन्च के बाद से एनुअलाइज्‍ड रिटर्न : 18.35%
कुल एसेट्स : 1965 करोड़ रुपये (31 अगस्त, 2024)
एक्सपेंस रेश्यो : 0.82% (31 अगस्त, 2024)

NFO Today : म्यूचुअल फंड की 3 नई स्कीम में निवेश का मौका, लिस्ट में ICICI Pru और ABSL Mutual Fund के एनएफओ

ICICI Prudential Infrastructure Fund 

5 साल में SIP निवेश पर सालाना रिटर्न : 43.51%
5 साल में SIP निवेश पर एब्सॉल्यूट रिटर्न : 186.27%
5 साल में मंथली 10,000 रुपये SIP की वैल्‍यू : 17,17,618 रुपये

5 साल में लम्‍प सम निवेश पर सालाना रिटर्न : 33.45%
5 साल में लम्‍प सम निवेश पर एब्सॉल्यूट रिटर्न : 323.89%
5 साल में 1 लाख लम्‍स सम की वैल्‍यू : 4,23,889 रुपये

स्‍कीम लॉन्‍च डेट : 1 जनवरी, 2013
लॉन्च के बाद से एनुअलाइज्‍ड रिटर्न : 18.90%
कुल एसेट्स : 6143 करोड़ रुपये (31 अगस्त, 2024)
एक्सपेंस रेश्यो : 1.18% (31 अगस्त, 2024)

Motilal Oswal Midcap

5 साल में SIP निवेश पर सालाना रिटर्न : 43.47%
5 साल में SIP निवेश पर एब्सॉल्यूट रिटर्न : 185.97%
5 साल में मंथली 10,000 रुपये SIP की वैल्‍यू : 17,15,809 रुपये

5 साल में लम्‍प सम निवेश पर सालाना रिटर्न : 34.60%
5 साल में लम्‍प सम निवेश पर एब्सॉल्यूट रिटर्न : 342.44%
5 साल में 1 लाख लम्‍स सम की वैल्यू : 4,42,440 रुपये

स्‍कीम लॉन्‍च डेट : 24 फरवरी, 2014
लॉन्च के बाद से एनुअलाइज्‍ड रिटर्न : 26.65%
कुल एसेट्स : 15,940 करोड़ रुपये (31 अगस्त, 2024)
एक्सपेंस रेश्यो : 0.60% (31 अगस्त, 2024)

SSY Vs PPF : दोनों स्कीम में 15 साल करना है निवेश, 1.50 लाख सालाना जमा करें तो कहां ज्यादा मुनाफा? कैलकुलेशन देखकर चुनें परफेक्ट स्कीम

Nippon India Small Cap Fund

5 साल में SIP निवेश पर सालाना रिटर्न : 42.72%
5 साल में SIP निवेश पर एब्सॉल्यूट रिटर्न : 181.16%
5 साल में मंथली 10,000 रुपये SIP की वैल्‍यू : 16,86,947 रुपये

5 साल में लम्‍प सम निवेश पर सालाना रिटर्न : 38.28%
5 साल में लम्‍प सम निवेश पर एब्सॉल्यूट रिटर्न : 406.53%
5 साल में 1 लाख लम्‍स सम की वैल्यू : 5,06,528 रुपये

स्‍कीम लॉन्‍च डेट : 1 जनवरी, 2013
लॉन्च के बाद से एनुअलाइज्‍ड रिटर्न : 28.18%
कुल एसेट्स : 61,000 करोड़ रुपये (31 अगस्त, 2024)
एक्सपेंस रेश्यो : 0.65% (31 अगस्त, 2024)

HDFC Infrastructure Fund 

5 साल में SIP निवेश पर सालाना रिटर्न : 41%
5 साल में SIP निवेश पर एब्सॉल्यूट रिटर्न : 170.35%
5 साल में मंथली 10,000 रुपये SIP की वैल्‍यू : 16,22,181 रुपये

5 साल में लम्‍प सम निवेश पर सालाना रिटर्न : 28.25%
5 साल में लम्‍प सम निवेश पर एब्सॉल्यूट रिटर्न : 247.41%
5 साल में 1 लाख लम्‍स सम की वैल्यू : 3,47,407 रुपये

स्‍कीम लॉन्‍च डेट : 1 जनवरी, 2013
लॉन्च के बाद से एनुअलाइज्‍ड रिटर्न : 14.51%
कुल एसेट्स : 2568 करोड़ रुपये (31 अगस्त, 2024)
एक्सपेंस रेश्यो : 1.11% (31 अगस्त, 2024)

SIP in MNC Mutual Funds : हाई रिटर्न का राज, ये म्यूचुअल फंड सिर्फ मल्टीनेशनल कंपनियों के स्टॉक में लगाते हैं पैसा, 1 साल में 35 से 50% बढ़ा पैसा

SBI PSU Fund 

5 साल में SIP निवेश पर सालाना रिटर्न : 41%
5 साल में SIP निवेश पर एब्सॉल्यूट रिटर्न : 170.87%
5 साल में मंथली 10,000 रुपये SIP की वैल्‍यू : 16,25,240 रुपये

5 साल में लम्‍प सम निवेश पर सालाना रिटर्न : 29.16%
5 साल में लम्‍प सम निवेश पर एब्सॉल्यूट रिटर्न : 260%
5 साल में 1 लाख लम्‍स सम की वैल्यू : 3,60,008 रुपये

स्‍कीम लॉन्‍च डेट : 1 जनवरी, 2013
लॉन्च के बाद से एनुअलाइज्‍ड रिटर्न : 13.41%
कुल एसेट्स : 4851 करोड़ रुपये (31 अगस्त, 2024)
एक्सपेंस रेश्यो : 0.72% (31 अगस्त, 2024)

Investing Rules : पैसा 6 साल में करना है डबल और 10 साल में ट्रिपल, कितना ब्याज देने वाली स्कीम में करें निवेश, रूल 72 और 114 करेंगे मदद

Invesco India PSU Equity Fund 

5 साल में SIP निवेश पर सालाना रिटर्न : 40.76%
5 साल में SIP निवेश पर एब्सॉल्यूट रिटर्न : 168.84%
5 साल में मंथली 10,000 रुपये SIP की वैल्‍यू : 16,13,056 रुपये

5 साल में लम्‍प सम निवेश पर सालाना रिटर्न : 32.27%
5 साल में लम्‍प सम निवेश पर एब्सॉल्यूट रिटर्न : 305.46%
5 साल में 1 लाख लम्‍स सम की वैल्यू : 4,05,455 रुपये

स्‍कीम लॉन्‍च डेट : 1 जनवरी, 2013
लॉन्च के बाद से एनुअलाइज्‍ड रिटर्न : 18.81%
कुल एसेट्स : 1593 करोड़ रुपये (31 अगस्त, 2024)
एक्सपेंस रेश्यो : 0.76% (31 अगस्त, 2024)

Quant Mid Cap Fund

5 साल में SIP निवेश पर सालाना रिटर्न : 40.40%
5 साल में SIP निवेश पर एब्सॉल्यूट रिटर्न : 160%
5 साल में मंथली 10,000 रुपये SIP की वैल्‍यू : 15,97,362 रुपये

5 साल में लम्‍प सम निवेश पर सालाना रिटर्न : 38.53%
5 साल में लम्‍प सम निवेश पर एब्सॉल्यूट रिटर्न : 411.14%
5 साल में 1 लाख लम्‍स सम की वैल्यू : 5,11,142 रुपये

स्‍कीम लॉन्‍च डेट : 1 जनवरी, 2013
लॉन्च के बाद से एनुअलाइज्‍ड रिटर्न : 28.18%
कुल एसेट्स : 61,000 करोड़ रुपये (31 अगस्त, 2024)
एक्सपेंस रेश्यो : 0.65% (31 अगस्त, 2024)

(सोर्स : वैल्यू रिसर्च, एम्फी)

(नोट : किसी भी इक्विटी फंड में पुराना रिटर्न आगे भी जारी रहेगा या नहीं, इसकी गारंटी नहीं है. यह भविष्य में कायम भी रह सकता है और नहीं भी. बाजार में जोखिम होती है, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की सलाह लें.)

Sip Mutual Fund Sip Calculator Long Term SIP Equity Mutual Fund