/financial-express-hindi/media/media_files/Wu3bUjkYUo0shJyPlqU3.jpg)
Bajaj Freedom: बजाज ऑटो ने अपनी पहली CNG बाइक की लॉन्च.(Image: Screengrab/Youtube/@BajajFreedom)
Bajaj Freedom 125: बजाज ऑटो ने अपनी पहली CNG बाइक - बजाज फ्रीडम (Bajaj Freedom 125) पेश की. पेट्रोल और CNG, दो विकल्प के साथ आई बाइक की कीमत 95000 रुपये से शुरू है. बाइक निर्माता की अपनी तरह की यह पहली बाइक है. कंपनी का दावा है कि बजाज फ्रीडम देश और दुनिया की पहली CNG बाइक है. इसमें तमाम नए फीचर दिए गए हैं. कंपनी का दावा है कि नई बजाज बाइक वाहन मालिकों को कम खर्च में सफर कराने में सक्षम होगी. अगर आप इस बाइक को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां बजाज फ्रीडम से जुड़ी 5 खूबियों के बारे में जानकर फैसला ले सकते हैं.
कितनी है कीमत
कंपनी ने अपनी बजाज फ्रीडम बाइक को तीन वेरिएंट में पेश किया है. कीमत की बात करें तो दिल्ली में बजाज फ्रीडम 125 के टॉप वेरिएंट NG04 Disc LED की कीमत 1.10 लाख रुपये, मिड वेरिएंट NG04 Drum LED की कीमत 1.05 लाख रुपये और बेस वेरिएंट NG04 Drum की कीमत 95,000 रुपये है. बजाज फ्रीडम बाइक के लिए यहां बताई गई सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं.
Also read : Bajaj Freedom : देश की पहली CNG बाइक लॉन्च, कीमत 95000 रुपये से शुरू
Bajaj Freedom 125 CNG: डबल फ्यूल सेटअप से है लैस
बजाज फ्रीडम बाइक एक तरह की CNG से चलने वाली बाइक है. CNG के साथ इसमें पेट्रोल विकल्प भी दिए गए हैं. CNG के इस्तेमाल पर इस बाइक से चलने का खर्च पेट्रोल चलने वाली वाहनों की तुलना में कम आएगी और जेब पर बोझ भी कम होगी.
/financial-express-hindi/media/media_files/mLviK5y4Eo34UVG6ltpn.jpg)
बजाज की इस बाइक में सेगमेंट की सबसे लंबी सीट (785MM) दी गई है जो फ्रंट में फ्यूल टैंक को काफी हद तक कवर करती है. CNG सिलिंडर को इसी सीट के नीचे जगह दी गई है. यह CNG बाइक 125cc इंजन के साथ आती है.
Bajaj Freedom 125 CNG: फ्यूल इकोनॉमी
बजाज फ्रीडम बाइक में पेट्रोल टैंक और CNG सिलिंडर लगी है. पेट्रोल टैंक की कैपेसिटी 2 लीटर की है और CNG सिलिंडर की कैपेसिटी 2 किलो की है. बजाज ऑटो के अनुसार पेट्रोल से चलने वाली 125cc बाइक की तुलना में फ्रीडम CNG बाइक सफर पर आने वाले खर्च में 50 फीसदी की बचत करती है. सीएनजी मोड में बजाज फ्रीडम बाइक 2 किलो CNG के इस्तेमाल पर 200 किलोमीटर से अधिक रेंज देने में सक्षम है. बजाज का दावा है कि पेट्रोल मोड में फ्रीडम बाइक 2 लीटर फ्यूल के इस्तेमाल पर 130 किमी से अधिक चलेगी. इस तरह से संयुक्त रूप से बजाज फ्रीडम बाइक 2 किलो CNG और 2 लीटर पेट्रोल के इस्तेमाल पर 330 किमी रेंज देने में सक्षम होगी. वहीं ये बाइक एक किलो CNG में 102 किमी सफर कराएगी.
| फ्यूल | पेट्रोल | CNG | कीमत का अंतर |
| कीमत, दिल्ली | 94.72 रुपये प्रति लीटर | 76.59 रुपये प्रति किलो | Rs 18.13 |
कैसे एक रुपये में कराएगी 1 किमी का सफर
दिल्ली में अगर कोई राइडर बजाज फ्रीडम खरीदकर उसमें मौजूदा फ्यूल रेट के हिसाब से दो लीटर पट्रोल और 2 किलो CNG भरवाता है. उसे टैंक और सिलिंडर फुल करवाने के लिए 344 रुपये खर्च करने पड़ते हैं. ऐसे में जब बजाज ऑटो 330 किमी रेंज का दावा कर रही है तो इस हिसाब बजाज फ्रीडम से एक किमी चलने में 1 रुपये के आसपास खर्च आ रहा है. पेट्रोल की तुलना में सीएनजी से कम 26.7 फीसदी कम CO2 उत्सर्जित होती है. बेहतर रेंज के साथ यह इकोफ्रेंडली बाइक भी है.
Bajaj Freedom 125 CNG: इंजन स्पेसिफिकेशन
CNG से चलने वाली बजाज फ्रीडम बाइक में एयर-कूल्ड तकनीक आधारित 125cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है. यह इंजन 5-स्पीड ट्रांसमिशन विकल्प के साथ 9.4bhpका पावर और 9.7Nm का टॉर्क जनरेट करता है.
/financial-express-hindi/media/media_files/TMquzVj6Eg2ir9JPtEVv.jpg)
फ्रीडम 125 बाइक बजाज की पेट्रोल 125cc बाइक से लगभग 2 से 2.5 bhp कम पावर जनरेट करता है.
Bajaj Freedom 125 CNG: हार्डवेयर
फ्रीडम 125 बाइक में फ्रंट टेलीस्कोपिक फॉर्क्स और मोनो-शॉक रियर सस्पेंशन मिलते हैं. मजबूती के लिए ये बाइक ट्रेलिस फ्रेम से लैस है. इसके फ्रंट में 17-इंच के व्हील और 240mm का डिस्क ब्रेक मिलता है वहीं रियर में 16-इंच का व्हील दिया गया है. वेरिएंट के आधार पर रियर वाले हिस्से में ड्रम या 130mm डिस्क ब्रेक दिया गया है. बजाज फ्रीडम 125 CNG का व्हीलबेस 1,340 मिमी, सीट की ऊंचाई 825 मिमी और ग्राउंड क्लीयरेंस 170 मिमी है.
Bajaj Freedom 125 CNG: बाइक में मिलते हैं ये फीचर्स
फ्रीडम 125 बाइक में हेडलाइट और टेल लाइट सहित LED लाइटिंग हैं. बेस वेरिएंट में हैलोजन हेडलाइट मिलती है. बजाज CNG बाइक LCS इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर से लैस है. यह क्लस्टर ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के माध्यम से स्मार्टफोन से कनेक्ट किया जा सकता है और इससे कॉल और एसएमएस अलर्ट मिलता रहता है. यह क्लस्टर कंसोल स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, फ्यूल गेज, गियर इंडिकेटर और रियल टाइम और फ्यूल इकोनॉमी एवरेज जैसे तमाम बाइक से जुड़े अपडेट देने में मदद करता है. ये बाइक पेट्रोलियम और CNG, दोनों मोड में ड्राइव की जा सकती है. इसके लिए कंपनी ने हैंडलबार पर एक स्विच दिया है. जिसमें मोड चेंज करने के लिए बटन मिलता है.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us