scorecardresearch

Bajaj Pulsar NS400Z बाइक की 2 लाख से कम है कीमत, 400cc वाली बजाज पल्सर में मिलते हैं 4 राइड मोड

Bajaj Pulsar NS400Z launched: 400cc वाली बजाज पल्सर में कंपनी की डोमिनार 400 मॉडल के समान इंजन का इस्तेमाल किया गया है, लेकिन ये डोमिनार 400 की तुलना में 46,000 रुपये सस्ती है.

Bajaj Pulsar NS400Z launched: 400cc वाली बजाज पल्सर में कंपनी की डोमिनार 400 मॉडल के समान इंजन का इस्तेमाल किया गया है, लेकिन ये डोमिनार 400 की तुलना में 46,000 रुपये सस्ती है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Bajaj Pulsar NS400Z Launched

Bajaj Pulsar NS400Z: बजाज ऑटो ने 400cc वाली नई पल्सर से पर्दा हटा दिया है. (Image: Bajaj)

बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने 400cc वाली नई पल्सर से पर्दा हटा दिया है. आधिकारिक तौर पर कंपनी की नई बाइक पल्सर NS400Z के नाम से जानी जाती है. बजाज की लेटेस्ट नेकेड स्ट्रीटफाइटर (naked streetfighter) पल्सर लाइनअप में टॉप पर रहेगी. दिल्ली में नई पल्सर की कीमत 1.85 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू है. फीचर रिच लेटेस्ट बजाज NS400Z सिंगल वैरिएंट में उपलब्ध है.

Bajaj Pulsar NS400Z के लिए बुकिंग जारी

Bajaj Pulsar 400Z

Advertisment

400cc वाली बजाज पल्सर के लिए बुकिंग जारी है. कंपनी की प्रीमियम बाइक की बुकिंग के लिए टोकन प्राइस 5,000 रुपये रखी गई है यानी खरीदार 5000 रुपये में टोकन लेकर नई पल्सर के लिए ऑर्डर दे सकते हैं. अगले महीने से बाइक की डिलीवरी शुरू होने की उम्मीद है. बजाज पल्सर NS400Z चार कलर विकल्प- ग्लॉसी एबोनी ब्लैक (Glossy Ebony Black), मेटालिक पर्ल व्हाइट (Metallic Pearl White), कॉकटेल वाइन रेड (Cocktail Wine Red) और प्यूटर ग्रे (Pewter Grey) में उपलब्ध है.

Also Read : फिक्स्ड डिपॉजिट से भी कर सकते हैं रेगुलर इनकम, बैंकों के इस खास ऑफर की फुल डिटेल

Bajaj Pulsar NS400Z: डिजाइन

New Bajaj Pulsar

नई बाइक की डिजाइन की बात करें तो यह अपनी उम्मीदों पर खरा उतरता है. अपने लाइनअप में टॉप पर रहने वाली पल्सर शुरू से ही बहुत आकर्षक दिखती है, खासकर इसके फ्रंट वाले हिस्से से. फ्रंट एंड में सिंगल-पॉड प्रोजेक्टर हेडलैंप है जिसके दोनों तरफ एलईडी डीआरएल है जो बाइक को शानदार लुक देती है. क्लस्टर स्वयं एक विस्तृत अरेंजमेंट में घिरा हुआ है.

Bajaj Pulsar 400Z 2

400cc वाली पल्सर का स्पोर्टी लुक एक्सटेंडेड श्रॉउड (extended shrouds) और मस्कुलर फ्यूल टैंक (muscular fuel tank) से और बढ़ती है. फ्लोटिंग टेल सेक्शन, ट्विन एलईडी टेललैंप्स, स्प्लिट ग्रैब रेल्स, स्प्लिट सीट्स और टायर हगर के साथ पल्सर का रियर एंड शानदार लगता है. यह यूनिट रेड कलर स्कीम में है. बाकी विजुअल हाईलाइट्स देखे तो ब्लैक कलर में एलॉय व्हील और गोल्डेन कलर में USD फॉर्क शामिल हैं.

Also Read : Gold : रिकॉर्ड रिटर्न देने के बाद सोने में आ सकती है गिरावट, शॉर्ट टर्म में ऐसे बनाएं मुनाफे की स्ट्रैटेजी

यह अब तक लॉन्च की गई सबसे अधिक फीचर वाली पल्सर बन गई है. नई पल्सर फुली डिजिटल एलसीडी इंस्ट्रूमेंट पैनल (fully-digital LCD instrument panel) के साथ आती है जो टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन (turn-by-turn navigation), बजाज राइड कनेक्ट ऐप (Bajaj Ride Connect app) के माध्यम से ब्लूटूथ कनेक्टिविटी (Bluetooth connectivity), कॉल और टेक्स्ट अलर्ट (call and text alerts), म्यूजिक कंट्रोल (music control) और लैप टाइमर (lap timer) से लैस है. अन्य खास फीचर में प्रोजेक्टर एलईडी हेडलाइट्स (projector LED headlights), एलईडी पोजिशन लैंप (LED position lamps), एलईडी टेललैंप (LED taillamps) और ब्लिंकर (blinkers), हेजार्ड लाइट (hazard lights) और एक यूएसबी चार्जर (USB charger) शामिल हैं.

Bajaj Pulsar 400Z 1

इसमें चार राइड मोड- रेन (Rain), रोड (Road), ऑफ रोड (Off-road) व स्पोर्ट (Sport) और इलेक्टॉनिक राइड ऐड स्विचेबल इलेक्टॉनिक ट्रैक्शन कंट्रोल (Switchable Electronic Traction Control) व राइड बाय वायर थ्रॉटल (ride-by-wire throttle) मिलते हैं.

Bajaj Pulsar NS400Z: मैकेनिकल स्पेक्स

बजाज पल्सर NS400Z बाइक पावर जनरेशन के लिए बजाज डोमिनार (Dominar 400) और पुरानी जनरेशन वाली KTM 390 की तरह सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड तकनीक आधारित 373cc इंजन मिलता है. यह इंजन 39.5bhp का पावर और 35Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है. ट्रांसमिशन के लिए इंजन को स्लिप और असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स जोड़ा गया है.

Bajaj-Pulsar-NS400-rear

बजाज पल्सर NS400Z समान पेरीमीटर फ्रेम पर आधारित है. पल्सर NS200 की तरह इसमें सस्पेंशन है जो गोल्डेन कलर के 43मिमी अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क्स और एक रियर मोनो-शॉक पर सस्पेंडेड है. ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो बाइक कंट्रोल करने के लिए दोनों एंड पर डबल चैनल एबीएस और डिस्क ब्रेक दिए गए हैं. बाइक के फ्रंट और रियर वाले हिस्से में 17-इंच के एलॉय व्हील्स लगे हैं.

Bajaj Pulsar NS400Z: कीमत और मुकाबला

Bajaj Pulsar 400Z vs Rivals

बजाज पल्सर NS400Z बाइक अपने सेगमेंट में उपलब्ध KTM Duke 390, Husqvarna Svartpilen 401, Hero Mavrick 440, ट्रायम्फ स्पीड 400 (Triumph Speed 400) और बजाज डोमिनार (Bajaj Dominar 400) जैसी गाड़ियों को टक्कर देगी.

Bajaj Pulsar 400Z