scorecardresearch

Best 110cc scooters in India: Honda Activa से लेकर Hero Xoom तक, ये हैं भारत में बिकने वाले बेस्ट 110cc स्कूटर, चेक डिटेल

Best 110cc scooters in India: Honda Activa, TVS Jupiter, Hero Xoom से लेकर DEO तक भारत में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले स्कूटर हैं.

Best 110cc scooters in India: Honda Activa, TVS Jupiter, Hero Xoom से लेकर DEO तक भारत में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले स्कूटर हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
top 110cc scooters

Best 110cc scooters in India:Hero Pleasure Plus की महिलाएं सबसे ज्यादा दीवानी हैं. इसका डिजाइन काफी आकर्षक होता है और चलाने में भी काफी हल्का है

Top 5 best 110cc scooters in India: स्कूटर भारत में बहुत लोकप्रिय हैं. क्या आम और क्या खास सभी आपको स्कूटर चलाते नजर आ जाएंगे. 110cc मॉडल स्कूटर के क्रेज का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसकी 100-110 सीसी स्कूटर सेगमेंट में 60 फीसदी की हिस्सेदारी है. स्कूटर के साथ सबसे खास बात ये है कि ये देखने में शानदार होते हैं, चलाने में आरामदायक और काफी बजट फ्रेंडली भी होते हैं. इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 ऐसे ही स्कूटर के बारे में जानेंगे जिनकी डिमांड बाजार में सबसे ज्यादा है.

Honda Activa

होंडा एक्टिवा (Honda Activa) भारतीय बाजार में सबसे अधिक बिकने वाला स्कूटर है और इसको देश में काफी लोग पसंद करते हैं. Activa 6G एक 109.51cc सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन द्वारा संचालित है, जो 7.73 bhp और 8.90 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है. इसे CVT के साथ जोड़ा गया है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 75,347 रुपये से लेकर 81,348 रुपये तक है.

Advertisment

Tata Altroz CNG vs Maruti Baleno CNG: टाटा अल्ट्रोज और मारुति बलेनो के CNG मॉडल में कड़ा मुकाबला, आपके लिए क्या है बेहतर, चेक करें कीमत, फीचर समेत ये डिटेल

Hero Pleasure Plus

Hero Pleasure Plus की महिलाएं सबसे ज्यादा दीवानी हैं. इसका डिजाइन काफी आकर्षक होता है और चलाने में भी काफी हल्का है. Pleasure Plus की एक्स-शोरूम कीमत 69,638 रुपये से 78,538 रुपये है. यह 110.9cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, FI इंजन द्वारा संचालित है जो 7.9 bhp और 8.70 Nm का टार्क देता है. इसे भी CVT के साथ जोड़ा गया है.

TVS Jupiter

TVS Jupiter एक अच्छा दिखने वाला फैमिली स्कूटर है. यह देश में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर्स में से एक है. यह 109.7cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन द्वारा संचालित है जो 7.7 bhp का टार्क पैदा करता है. TVS Jupiter 110 की एक्स-शोरूम कीमत 72,190 रुपये से लेकर 88,498 रुपये तक है.

Hero Xoom

Hero Xoom 110cc स्कूटर सेगमेंट में नया इंट्रेंट है. यह 110.9cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन द्वारा संचालित है जो 8.05 bhp और 8.7 Nm का टार्क पैदा करता है. हीरो जूम एक हल्का स्कूटर है और इसकी एक्स-शोरूम कीमत 69,099 रुपये से लेकर 77,199 रुपये तक है.

MG Comet EV: 9.98 लाख में मिल जाएगी टॉप वेरिएंट, सभी मॉडल की कीमतों का कंपनी ने किया खुलासा

Honda Dio

इस लिस्ट में आखिरी स्कूटर Honda Dio है. Dio दिखने में काफी शानदार है, जिसे पुरुष और महिला दोनों पसंद करते हैं. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 68,625 रुपये से 72,626 रुपये के बीच है. Honda Dio में पॉवरफुल 109.51cc सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन है जो 7.6 bhp और 9 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है.

Tvs Motors Hero Xoom Honda India