/financial-express-hindi/media/media_files/I5nGLIF3IUA1XrIW1MdI.jpg)
20 लाख तक के बजट में महिंद्रा थार, टाटा नेक्सॉन, हुंडई क्रेटा जैसी कारें भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाली मॉडल हैं.
भारतीय बाजार में 20 लाख रुपये से कम कीमत में अलग- अलग ब्रांड्स की कई शानदार कारें उपलब्ध है. अगर आप इस बीच इस रेंज में नई कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपकी सहूलियत के लिये यहां एक लिस्ट शेयर की गई है. जिनमें टाटा मोटर्स, महिंद्रा, हुंडई जैसे ब्रांड की गाड़ियां शामिल हैं. खरीदने से पहले आइए इस लिस्ट पर एक नजर डालते हैं.
टोयोटा इनोवा क्रिस्टा (19.99 - 26.05 लाख रुपये)
आपके लिए बीस लाख से कम बजट में इनोवा क्रिस्टा एक बेहतर विकल्प हो सकता है. इसमें एक 2.4-लीटर डीजल इंजन मिलता है. यह इंजन अधिकतम 148bhp का पावर और 343Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. भारतीय बाजार में टोयोटा इनोवा क्रिस्टा की कीमत 19.99 लाख रुपये से शुरू है.
महिंद्रा XUV700 (14.03 - 26.57 लाख रुपये)
महिंद्रा ने हाल ही में XUV700 की कीमत में इजाफा किया है जिसके चलते यह कार महंगी हो गई है. भारतीय बाजार में महिंद्रा XUV700 की कीमत 14.03 लाख रुपये से 26.57 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है. इसके कई वेरिएंट एमएक्स, एएक्स3, एएक्स5 और एएक्स7 बाजार में उपलब्ध हैं. यह डीजल और पेट्रोल दोनों विकल्प में आता है. इसके डीजल इंजन 2198cc जबकि पेट्रोल इंजन 1999cc का है. यह मैनुअल & ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है.
महिंद्रा XUV400
कार खरीदारों के लिए यह भी एक बेहतर विकल्प हो सकता है. महिंद्रा XUV400 इलेक्ट्रिक कार की कीमत 15.99 लाख रुपये से शुरू है. फिलहाल कंपनी इस ई-SUV पर 4.20 लाख रुपये तक की छूट दे रही है. इसके EL वेरिएंट पर 4.2 लाख और ESC से लैस EL वेरिएंट पर 3.2 लाख रुपये तक का लाभ इस महीने उठाया जा सकता है. XUV400 से सबसे सस्ते वेरिएंट EC पर 1.70 लाख रुपये तक की बचत की जा सकती है. यह ई-कार सिंगल चार्ज पर 456 किलोमीटर रेंज मिलता है.
हुंडई क्रेटा (10.87 - 19.20 लाख रुपये)
हुंडई क्रेटा डीजल इंजन और पेट्रोल इंजन विकल्प में मौजूद है. डीजल इंजन 1493cc का है जबकि पेट्रोल इंजन 1497cc और 1498cc का है. यह ऑटोमैटिक और मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है. वेरिएंट और फ्यूल टाइप के आधार पर क्रेटा का माइलेज 14.0 से 18.0 किमी प्रति लीटर है. भारतीय बाजार में हुंडई क्रेटा की कीमत 10.87 लाख रुपये से 19.20 लाख रुपये के बीच है.
टाटा नेक्सॉन (8.10 - 15.50 लाख रुपये)
टाटा मोटर्स ने हाल ही में 2023 नेक्सॉन लॉन्च की, जिसकी शुरुआती कीमत 8.10 लाख रुपये है. नेक्सॉन के स्मार्ट वेरिएंट में 6 एयरबैग सेफ्टी फीचर के अलावा ISOFIX सीट, सेंट्रल लॉकिंग और हिल होल्ड कंट्रोल जैसे फीचर दिए गए हैं. वेन्यू की तरह, टाटा की ये कॉम्पैक्ट SUV पेट्रोल और डीजल वर्जन में उपलब्ध है. दिल्ली में टाटा नेक्सॉन की कीमत 8.10 लाख रुपये से 15.50 लाख रुपये के बीच (एक्स-शोरूम) है.
महिंद्रा थार (10.98 - 16.94 लाख रुपये)
शानदार कारों की इस लिस्ट में आखिरी मॉडल महिंद्रा थार है. थार में 2.2-लीटर डीजल और 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन विकल्प मिलता है. इसका 2.23-लीटर डीजल इंजन विकल्प 130bhp पावर जनरेट करता है जबकि 2.0-लीटर पेट्रोल यूनिट 150bhp पावर जनरेट करता है. भारतीय बाजार में महिंद्रा थार की कीमत 10.98 लाख रुपये से 16.94 लाख रुपये के बीच है.