scorecardresearch

सेंसेक्‍स को 70000 पहुंचाने में इन शेयरों का रहा बड़ा रोल, इस साल 200% से 980% तक दिया रिटर्न

Sensex Journey to 70K: सेंसेक्स ने 60 हजार का लेवल 24 सिंतबर 2021 को टच किया था. वहीं 65 हजार का लेवल इसी साल 3 जुलाई 2023 को पार किया था. 65 से 70 हजार पहुंचने में 6 महीने से भी कम समय लगा.

Sensex Journey to 70K: सेंसेक्स ने 60 हजार का लेवल 24 सिंतबर 2021 को टच किया था. वहीं 65 हजार का लेवल इसी साल 3 जुलाई 2023 को पार किया था. 65 से 70 हजार पहुंचने में 6 महीने से भी कम समय लगा.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Sensex Journey

Stock Market in 2023: इस साल की बात करें तो सेंसेक्स में 9000 अंकों से ज्यादा या करीब 15 फीसदी की तेजी रही है. (Pixabay)

Stock Market Journey: शेयर बाजार (stock-market) 2023 में एक के बाद रिकॉर्ड बना रहा है. आज सेंसेक्स (sensex) और निफ्टी (nifty) फिर 70 हजार और 21 हजार के पार जाकर नए हाई पर पहुंच गए. इस महीने ऐसा पहली बार हुआ जब सेंसेक्स और निफ्टी ने यह मैजिकल नंबर टच किया. सेंसेक्स को 65 हजार से 70 हजार पहुंचने में 6 महीने से भी कम लगे. 107 सेशन में सेंसेक्स ने यह कारनामा कर दिखाया. वहीं 60 हजार से 70 हजार के बीच का सफर 2 साल से अधिक समय में तय हुआ. इस साल की बात करें तो सेंसेक्स में 9000 अंकों से ज्यादा या करीब 15 फीसदी की तेजी रही है. सेंसेक्स को इस साल 70 हजार तक पहुंचाने में कई शेयरों का योगदान रहा. इस दौरान इन शेयरों में 200 फीसदी से 980 फीसदी तक रिटर्न (Stock Market Return) मिला है.  

सेंसेक्स ने कैसे तय किया 10 हजार से 70 हजार तक का सफर

सेंसेक्स@ 10,000: 7 फरवरी 2006
सेंसेक्स@ 20,000: 11 दिसंबर 2007
सेंसेक्स@ 30,000: 26 अप्रैल 2017
सेंसेक्स@ 40,000: 3 जून 2019
सेंसेक्स@ 50,000: 3 फरवरी 2021
सेंसेक्स@ 60,000: 24 सितंबर 2021
सेंसेक्स@ 70,000: 11 दिसंबर 2023

Advertisment

Nifty Outlook: साल 2024 में 23000 का लेवल दिखा सकता है निफ्टी! पोर्टफोलियो के लिए चुनें ये मजबूत स्टॉक

इस साल 9000 अंकों से ज्यादा तेजी

साल 2023 की बात करें तो अब तक सेंसेक्स में 9000 अंकों से ज्यादा या करीब 15 फीसदी तेजी आ चुकी है. वहीं निफ्टी में 2900 अंकों से ज्यादा या करीब 16 फीसदी तेजी आई है. इस दौरान मिडकैप इंडेक्स में 41 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेकक्स में 44 फीसदी की तेजी रही है. बैंक निफ्टी 10 फीसदी तो निफ्टी आईटी करीब 18 फीसदी बढ़ा है. ब्रॉडर मार्केट यानी BSE500 में 21 फीसदी के करीब तेजी आई है. 

सेक्टोरल इंडेक्स में भी रही तेजी

साल 2024 में अबतक एफएमसीजी इंडेक्स में 22 फीसदी, कंज्यूमर गुड्स इंडेक्स में 60 फीसदी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 23 फीसदी, BSEPSU में 46 फीसदी, रियल्टी इंडेक्स में 70 फीसदी, पावर इंडेक्स में 29 फीसदी, आटो इंडेक्स में 40 फीसदी और मेटल इंडेक्स में 21 फीसदी तेजी आई है. 

IREDA: सिर्फ 10 दिन में पैसा 3 गुना, ये स्टॉक 218% दे चुका है रिटर्न, 2023 का सबसे बंपर आईपीओ

300% से ज्‍यादा रिटर्न देने वाले स्‍टॉक

जय बालाजी इंडस्‍ट्रीज: 984%
लॉयड एंटरप्राइजेज: 490%
Aurionpro Solutions: 476%
सोनाटा सॉफ्टवेयर: 400%
Avantel: 369%
सफारी इंडस्‍ट्रीज: 368%
टीटागढ़ रेल: 357%
आशापुरा मिनेकेम: 340%
जिंदल शॉ: 325%
अपोलो माइक्रो सिस्‍टम: 311%
HBL पॉवर सिस्‍टम: 305%
Zen टेक्‍नोलॉजीज: 300%

200% से ज्‍यादा रिटर्न वाले स्‍टॉक

मैगेलैनिक क्‍लाउड: 297%
न्‍सूजेन सॉफ्टवेयर: 294%
पटेल इंजीनियरिंग: 284%
बालू फोर्ज: 284
सुजलॉन एनर्जी: 269%
न्‍यूक्लियस सॉफ्टवेयर: 265%
GE T&D India: 264%
Inox Wind: 259%
आनंद राठी वेल्‍थ: 259%
Authum Invest: 255%
63 मून्‍स टेक: 254%
REC: 250%
मन इंडस्‍ट्रीज: 249%
पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन: 244%
जुपिटर वैगंस: 243%
केयंस टेक्‍नोलॉजी: 226%
द अनूप इंजीनियरिंग: 216%
KPI ग्रीन एनर्जी: 213%
पर्ल ग्‍लोबल इंडस्‍ट्रीज: 209%
न्‍यूलैंड लैब्‍स: 204%

Stock Market Stock Market Return Nifty Sensex