/financial-express-hindi/media/media_files/2025/03/10/9eOS1RC2SeERu1m8Eo9C.jpg)
Shoaib Akhtar: फाइनल सेरेमनी में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों के न पहुचने पर शोएब अख्तर ने कहा - ये मेरी समझ से परे है. (Image: X)
Champions Trophy controversy: चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर नया विवाद चल रहा है. रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल सेरेमनी में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की ओर से एक भी अधिकारी के पहुंचने पर PCB की की कड़ी आलोचना हो रही है. पाकिस्तान के इस रवैए पर कई दिग्गज खिलाड़ियों ने सवाल उठाए. पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने PCB के रवैए को अपनी समझ से परे बताया. बता दें कि 2025 चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान के पास थी.
सेरेमनी में मौजूद रहे ये दिग्गज
रविवार को दुबई इंटरनेशन स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर भारत ने खिताब जीता, खिलाड़ियों को सम्मानित करने के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष जय शाह (ICC Chairman Jay Shah), भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष रोजर बिन्नी (BCCI President Roger Binny) और सचिव देवजीत सैकिया (Secretary Devajit Saikia) और न्यूजीलैंड क्रिकेट के डायरेक्टर रोजर टूसे (NZC Director Roger Twose) फाइनल सेरेमनी में मौजूद रहे.
PCB चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर व चैंपियंस ट्रॉफी के टूर्नामेंट डायरेक्टर सुमैर अहमद (PCB chief operating officer Sumair Ahmed) दुबई में थे, लेकिन उन्हें पोडियम पर आमंत्रित नहीं किया गया. टेलीकॉम एशिया स्पोर्ट की एक रिपोर्ट के मुकाबिक पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी (CB chairman Mohsin Naqvi) देश के गृह मंत्री के रूप में अपनी आधिकारिक प्रतिबद्धता के कारण दुबई नहीं जा सके. मोहसिन ने आईसीसी को बताया था कि वे इस्लामाबाद में संयुक्त संसद सत्र में व्यस्त हैं, जहां राष्ट्रपति आसिफ जरदारी राष्ट्र को संबोधित करने वाले थे.
शोएब अख्तर ने पोस्ट किया वीडियो
पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने सोशल मीडिया पर कहा कि पाकिस्तान द्वारा एक भी अधिकारी को फाइनल सेरेमनी में न भेजना उनकी समझ से परे है. एक्स पर पोस्ट किए वीडियो के जरिए अख्तर ने कहा - भारत ने आज आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीत ली है, लेकिन मैंने कुछ अजीब देखा. पाकिस्तान टूर्नामेंट का मेजबान था, लेकिन दुबई में विजेता टीम को ट्रॉफी सौंपते के समय पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का कोई अधिकारी वहां नजर नहीं आया. यह मेरी समझ से परे है. एक्स पर पोस्ट किए वीडियो के जरिए उन्होंने सवाल उठाया और कहा - आखिर टूर्नामेंट मेजबान देश पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करने और विजेता देश को ट्रॉफी देने के लिए दुबई के फाइनल सेरेमनी में कोई क्यों मौजूद नहीं था? इस बारे में सोचें, यह एक विश्व मंच है लेकिन दुख की बात है कि मैं किसी भी पीसीबी सदस्य को नहीं देख सका. यह देखकर बहुत बुरा लगा." यह सचमुच मेरी समझ से परे है. पोस्ट में आगे उन्होंने कहा- ये कैसे संभव है.
This is literally beyond my understanding.
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) March 9, 2025
How can this be done???#championstrophy2025pic.twitter.com/CPIUgevFj9
कुछ पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ियों का भी मानना है कि इससे भारत को गलत संदेश जाएगा कि पीसीबी के अधिकारी फाइनल सेरेमनी में शामिल नहीं हुए, क्योंकि भारत फाइनल में पहुंच गया था और विजेता भी बना था. 2025 चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान का 29 साल में पहला घरेलू टूर्नामेंट था, लेकिन मेजबान टीम न्यूजीलैंड और भारत से हार के बाद ग्रुप चरण में शर्मनाक तरीके से बाहर हो गई.