scorecardresearch

BSA Gold Star 650 vs RE Interceptor 650: बीएसए गोल्ड स्टार या इंटरसेप्टर, कौन सी बाइक है बेहतर? फीचर देखकर करें फैसला

BSA Gold Star 650 and Royal Enfield Interceptor 650 comparison: बीएसए गोल्ड स्टार 650 और रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 के इंजन, फीचर्स और कीमत के बारे में डिटेल देखकर फैसला कर सकते हैं.

BSA Gold Star 650 and Royal Enfield Interceptor 650 comparison: बीएसए गोल्ड स्टार 650 और रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 के इंजन, फीचर्स और कीमत के बारे में डिटेल देखकर फैसला कर सकते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
BSA Gold Star 650 vs RE Interceptor 650

BSA Gold Star 650 vs Rivals: आइए जानते हैं बीएसए गोल्ड स्टार 650 और रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से.

BSA Gold Star 650 vs RE Interceptor 650: महिंद्रा ग्रुप की क्लासिक लीजेंड ने हाल में भारतीय बाजार में बीएसए ब्रांड के तहत अपनी पहली बाइक गोल्ड स्टार (BSA Gold Star 650) लॉन्च की. अपने सेगमेंट में रेट्रो बाइक बीएसए गोल्ड स्टार का मुकाबला रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 से होगा. बीएसए गोल्ड स्टार 650 ट्रेडिशनल स्टाइल की ओर अधिक झुकाव रखता है. वहीं रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 अपने रेट्रो स्टाइल, एलईडी हेडलैंप और एलॉय व्हील्स जैसे फीचर्स के लिए जानी जाती है. आइए जानते हैं बीएसए गोल्ड स्टार 650 और रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से.

BSA Gold Star 650 vs RE Interceptor 650: इंजन

बीएसए गोल्ड स्टार 650 में लिक्विड-कूल्ड तकनीक आधारित 652cc का इंजन है. ये इंजन 45bhp का पावर और 55Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इंजन के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स जोड़ा गया है. बीएसए मोटरसाइकिल की तुलना में रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 में एयर-कूल्ड आधारित 648cc का इंजन लगा है. ये इंजन 47bhp का पावर और 52Nm का टॉर्क जनरेट करता है. रॉयल एनफील्ड रेट्रो बाइक में लगा इंजन के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.

Advertisment
स्पेसिफिकेशनBSA Gold Star 650Royal Enfield Interceptor 650
इंजन652cc लिक्विड कुल्ड648cc एयर कुल्ड
पावर45 bhp पावर47 bhp पावर
टॉर्क55 Nm टॉर्क52 Nm टॉर्क
गियरबॉक्स5 स्पीड

6 स्पीड

BSA Gold Star 650 vs RE Interceptor 650: हार्डवेयर

बीएसए गोल्ड स्टार 650 (BSA Gold Star 650) डबल क्रैडल फ्रेम पर आधारित है और इसका व्हीलबेस 1,425 मिमी है जो इसे इंटरसेप्टर से 25 मिमी लंबा बनाता है. इसमें 780 मिमी की सुलभ सीट ऊंचाई, 41 मिमी फ्रंट टेलीस्कोपिक फोर्क्स और 5-स्टेप एडजस्टेबल प्रीलोड के साथ डबल शॉक एब्जार्बर के साथ 150 मिमी की ग्राउंड क्लीयरेंस है. यह 320 मिमी फ्रंट डिस्क ब्रेक और 255 मिमी रियर डिस्क के साथ आता है और इसमें मानक सुविधा के रूप में डुअल-चैनल एबीएस है. बाइक के 18 इंच का 100/90 फ्रंट टायर और 17 इंच का 150/70 रियर टायर लगाया गया है. बीएसए गोल्ड स्टार सिर्फ वायर-स्पोक व्हील्स के साथ आता है. 

डायमेंशनBSA Gold Star 650Royal Enfield Interceptor 650
लेंथ2206 मिमी2119 मिमी
विड्थ817 मिमी835 मिमी
हाइट1093 मिमी1067 मिमी
व्हीलबेस1425 मिमी1400 मिमी
ग्राउंड क्लीयरेंस150 मिमी174 मिमी

सेगमेंट लीडर, इंटरसेप्टर भी डुअल क्रैडल फ्रेम पर आधारित है और इसमें 41 मिमी फ्रंट टेलीस्कोपिक फोर्क्स और रियर में ट्विन कॉइल गैस शॉक्स (twin coil gas shocks) है. यह डुअल-चैनल एबीएस के साथ स्टैंडर्ड फीचर के साथ आता है. बाइक में 18 इंच के दोनों टायर दिए गए हैं. बाइक में 100/90 फ्रंट टायर और 130/70 रियर टायर लगाया गया है. ​​ब्रेक सिस्टम की बात करें तो फ्रंट में 320mm का डिस्क और रियर में 240mm डिस्क है. वेरिएंट के आधार पर इंटरसेप्टर स्पोक और एलॉय व्हील दोनों के साथ उपलब्ध है.

BSA Gold Star 650 vs RE Interceptor 650: फीचर्स

गोल्ड स्टार में ट्विन एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पॉड मिलते हैं, जिसके बाएं हिस्से में स्पीडोमीटर, लो बैटरी इंडिकेटर और ओडोमीटर और ट्रिप मीटर के लिए एक छोटा डिजिटल डिस्प्ले दिया गया है. बाएं पॉड में एनालॉग टैकोमीटर, डिजिटल फ्यूल गेज और लो फ्यूल इंडिकेटर दिए गए हैं.

वहीं इंटरसेप्टर में बाएं क्लस्टर पर एनालॉग स्पीडोमीटर के साथ मल्टी-इंफॉर्मेशन डिस्प्ले और डबल पॉड इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी मिलता है जो फ्यूल गेज, ट्रिप मीटर और ओडोमीटर शामिल होते हैं. टैकोमीटर बाएं पॉड पर है. फोन या अन्य डिवाइस को चार्ज करने के लिए इसमें एक यूएसबी पोर्ट भी मिलता है.

Also read : NFO हो तो ऐसा, HSBC Multi Cap Fund फंड बना बाजार का उभरता सितारा, 1.5 साल पुरानी स्कीम ने दिया 85% रिटर्न

BSA Gold Star 650 vs RE Interceptor 650: कीमत और वेरिएंट

बीएसए गोल्ड स्टार 650 छह वेरिएंट में उपलब्ध है और इसकी कीमत 3 लाख रुपये से शुरू होती है. वहीं रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर की कीमत 3.03 लाख रुपये से शुरू होती है और 3.31 लाख रुपये, एक्स-शोरूम तक जाती है, और इसमें सात ट्रिम हैं. यहां वेरिएंट के आधार पर दोनों की प्राइसलिस्ट देख सकते हैं.

BSA Gold Star 650 Prices (ex-showroom)
Highland Green Rs 3 lakh
Insignia RedRs 3 lakh
Midnight BlackRs 3.12 lakh
DawnSilverRs 3.12 lakh
Shadow BlackRs 3.16 lakh
Legacy Edition Sheen SilverRs 3.35 lakh
RE Interceptor 650 Prices (ex-showroom)
Canyon RedRs 3.03 lakh
Cali GreenRs 3.03 lakh
Sunset StripRs 3.11 lakh
Black PearlRs 3.11 lakh
Barcelona BlueRs 3.21 lakh
Black RayRs 3.21 lakh
Mark 2Rs 3.31 lakh
Royal Enfield Interceptor 650