scorecardresearch

NFO हो तो ऐसा, HSBC Multi Cap Fund फंड बना बाजार का उभरता सितारा, 1.5 साल पुरानी स्कीम ने दिया 85% रिटर्न

NFO : एचएसबीसी म्युचुअल फंड की नई स्कीम एचएसबीसी मल्टी कैप फंड निवेशकों के लिए मुनाफे का सौदा रही है. इस स्कीम ने लॉन्च होने के बाद से जबरदस्त प्रदर्शन किया है. इसका एबसॉल्यूट रिटर्न करीब 85 फीसदी रहा है

NFO : एचएसबीसी म्युचुअल फंड की नई स्कीम एचएसबीसी मल्टी कैप फंड निवेशकों के लिए मुनाफे का सौदा रही है. इस स्कीम ने लॉन्च होने के बाद से जबरदस्त प्रदर्शन किया है. इसका एबसॉल्यूट रिटर्न करीब 85 फीसदी रहा है

author-image
Sushil Tripathi
New Update
HSBC Multicap Fund Performance

Rising Star : बीते 1 साल में इस स्कीम ने निवेशकों को 57 फीसदी रिटर्न दिया है. यह न्यू फंड ऑफर म्यूचुअल फंड बाजार का उभरता सितारा बन गया है. (Pixabay)

HSBC Multicap Fund Post NFO Performance : एचएसबीसी म्युचुअल फंड (HSBC Mutual Fund) की नई स्कीम (NFO) एचएसबीसी मल्टी कैप फंड निवेशकों के लिए मुनाफे का सौदा रही है. इस स्कीम ने लॉन्च होने के बाद से जबरदस्त प्रदर्शन किया है. पिछले साल जनवरी में लॉन्च होने के बाद से इस स्कीम का एबसॉल्यूट रिटर्न करीब 85 फीसदी रहा है, वहीं बीते 1 साल में इस स्कीम ने निवेशकों को 57 फीसदी रिटर्न दिया है. इस तरह से यह न्यू फंड ऑफर म्यूचुअल फंड बाजार का उभरता सितारा बन गया है. 

एचएसबीसी मल्टी कैप फंड हर मार्केट कैप में निवेश करने वाली स्कीम है. यह लार्जकैप, मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक में निवेश करती है और इसका उद्देश्य इक्विटी और इक्विटी से संबंधित सिक्योरिटीज में निवेश करके लॉन्ग टर्म वेल्थ क्रिएट करना है. लार्ज, मिड और स्मॉल कैप में इस फंड का मिनिमम अलोकेशन 25 फीसदी (हर सेग्मेंट में कम से कम 25 फीसदी) है. हर मार्केट कैप में निवेश से पोंर्टफोलियो अच्छी तरह से डाइवर्सिफाइड हो जाता है.

Advertisment

NFO : कमाई का मौका, अगले हफ्ते खुलेंगे 5 न्यू फंड ऑफर, ये 5 म्यूचुअल फंड लॉन्च करेंगे अपनी नई स्कीम

1 साल और लॉन्च के बाद प्रदर्शन

HSBC Multi Cap Fund ने बीते 1 साल में 56.83 फीसदी रिटर्न दिया है. जिसने इस फंड में 1 लाख रुपये निवेश किया, उसकी वैल्यू 1 साल में 1,57,020 रुपये हो गई. वहीं इंसपेक्शन के बाद भी फंड का एबसॉल्यूट रिटर्न 84.66 फीसदी रहा है. यानी जिसने इस फंड में 1 लाख रुपये निवेश किया, उसकी वैल्यू अब 1,84,659 रुपये हो गई.

बीते 1 साल में स्कीम बेंचमार्क NIFTY 500 Multicap 50:25:25 TRI का रिटर्न 45.17 फीसदी रहा और इसमें निवेशकों का 1 लाख रुपये अब बढ़कर 1,45,310 रुपये हो गया. जबकि एडिशनल बेंचमार्क Nifty 50 TRI ने 1 साल में 27.76 फीसदी रिटर्न दिया और इसमें 1 लाख रुपये का निवेश बढ़कर 1,27,840 रुपये हो गया.

SIP Return : HDFC म्यूचुअल फंड की 2 ब्लॉकबस्टर स्कीम, दोनों ने सिर्फ 1000 रुपये एसआईपी को बनाया 2 करोड़

SIP रिटर्न

HSBC Multi Cap Fund में एसआईपी करने वालों को बीते 1 साल में 50.3 फीसदी एनुअलाइज्ड और 25.61 फीसदी एबसॉल्यूट रिटर्न मिला है. 5000 रुपये मंथली एसआईपी 1 साल में 75,367 रुपये हो गई. 

क्या है इस फंड की निवेश रणनीति

• सभी मार्केट साइकिल में बॉटम-अप स्टॉक चुनना फायदेमंद साबित हुआ है.
• इकोनॉमिक साइकिल के अलग अलग चरण डाइवर्स स्टॉक चुनने के अवसर प्रदान करते हैं.
• बढ़ती अर्थव्यवस्था में, कुछ कंपनियां बिजनेस साइकिल की परवाह किए बिना बेहतर ग्रोथ और अर्निंग की विजिबिलिटी प्रदर्शित करती हैं और फंड का टारगेट उनकी पहचान कर उनमें निवेश करना है.
• बिजनेस साइकिल और उन्हें चलाने वाले मैक्रोज डायरेक्शनल इंडीकेटर्स हो सकते हैं लेकिन अंत में सही स्टॉक के चयन से ही रिटर्न मिल सकता है.
• खराब मैक्रोज में मजबूत फ्रेंचाइजी फलती-फूलती हैं.
• उदाहरण के लिए. इनपुट की बढ़ती लागत इंडस्ट्री में कमजोर खिलाड़ियों को कैपेसिटी क्लोज करने के लिए मजबूर करती है. इससे मजबूत/संगठित खिलाड़ियों को बाजार हिस्सेदारी हासिल करने और इंडस्ट्री पर हावी होने में मदद मिलती है.
• आकर्षक अवसरों को एक्युमेलेट करने के लिए फंड समान सिद्धांतों को लागू करना जारी रखेगा.

Tata Group Scheme : क्या 5000 रुपये मंथली निवेश से मिल सकते हैं 5 करोड़, टाटा ग्रुप की इस स्कीम ने कर दिखाया ये कमाल 

स्कीम के बारे में

लॉन्च डेट : 30 जनवरी, 2023
कम से कम लम्प सम निवेश : 5,000 रुपये
कम से कम SIP निवेश : 500 रुपये 
बेंचमार्क : Nifty 500 Multicap 50:25:25 TRI
कुल एसेट्स : 3866 रुपये (31 जुलाई, 2024)
एक्सपेंस रेश्यो : 1.89% (31 जुलाई, 2024)

(नोट: हमने यहां स्कीम के प्रदर्शन के आधार पर जानकारी दी है. पुराना प्रदर्शन भविष्य में कायम भी रह सकता है और नहीं भी रह सकता है.)

New Fund Offer Nfo Multicap Strategy