/financial-express-hindi/media/post_banners/CaCeFXpngQEZF0WibCOZ.jpg)
आईसीआईसीआई बैंक अपने सीनियर सिटिजन ग्राहकों को एक साल से लेकर 15 महीने तक की एफडी पर 7.20 फीसदी की दर से ब्याज के रूप में रिटर्न दे रहा है.
बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी (Fixed Deposit Rates) निवेश के लिए सुरक्षित विकल्प माना जाता है. 60 साल की उम्र पार कर चुके निवेशकों को ज्यादातर बैंक अपने एफडी पर बेहतर रिटर्न ऑफर करते हैं. अगर आप सीनियर सिटिजन हैं और अपनी सेविंग बैंक एफडी में निवेश करने का प्लान कर रहे हैं तो देश के ये टॉप 5 बैंक एफडी पर तगड़ा रिटर्न ऑफर कर रहे हैं. निवेश से पहले यहां एक नजर देख सकते हैं.
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक में एफडी पर सीनियर सिटिजन को बेहतर रिटर्न मिल रहे हैं. इसमें एक साल से लेकर दो साल की अवधि वाले एफडी पर 7.30 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है. वहीं दो साल से लेकर तीन साल की अवधि वाले एफडी पर सीनियर सिटिजन को ये बैंक 7.5 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है. यह 27 दिसंबर 2023 से लागू है.
बैंक ऑफ बड़ौदा
ये बैंक एक साल से लेकर दो साल तक की अवधि वाले एफडी पर अपने सीनियर सिटिजन ग्राहकों को 7.35 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है. इसमें दो साल से लेकर तीन साल तक की अवधि वाले एफडी पर 7.75 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है. इसके अलावा 399 दिन मैच्योरिटी वाले बैंक के स्पेशल एफडी (Baroda Tiranga Plus Deposit Scheme) पर 7.65 फीसदी और 360 दिन मैच्योरिटी (bob360) वाले एफडी पर 7.60 ब्याज मिल रहा है. बैकं के इन एफडी पर ब्याज दर 15 जनवरी 2024 से लागू है.
एचडीएफसी बैंक
एचडीएफसी बैंक अपने सीनियर सिटिजन को एक साल से लेकर 15 महीने की अवधि वाले एफडी पर 7.10 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है. इसके बाद बैंक 18 महीने से लेकर 21 महीने की अवधि वाले एफडी पर 7.75 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है. इसके अलावा 21 महीने से लेकर 2 साल 11 महीने की अवधि वाली एफडी पर 7.50 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है. एचडीएफसी बैंक के इस एफडी यह ब्याज दर 9 फरवरी 2024 से लागू है. इसमें निवेशक अधिकतम 2 करोड़ रुपये निवेश कर लाभ उठा सकते हैं.
आईसीआईसीआई बैंक
आईसीआईसीआई बैंक अपने सीनियर सिटिजन ग्राहकों को फिक्स्ड डिपॉजिट पर अच्छी ब्याज दर दे रही है. अगर आप 60 साल या उससे अधिक उम्र के हैं और आईसीआईसीआई बैंक के एफडी में निवेश करने का प्लान कर रहे हैं तो इसमें एक साल से लेकर 15 महीने तक की एफडी पर 7.20 फीसदी की दर ब्याज के रूप में रिटर्न मिल रहा है. वहीं 15 महीने से लेकर दो साल तक की अवधि तक की मैच्योरिची वाले एफडी पर 7.75% फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है. यह दर 17 फरवरी से लागू है. अधिकतम 2 करोड़ रुपये एफडी में निवेश कर सीनियर सिटिजन इस दर से ब्याज का लाभ उठा सकते हैं.
बैंक कोटक महिंद्रा बैंक
ये बैंक 391 दिन से लेकर 23 महीने तक की अवधि वाले एफडी पर सीनियर सिटिजन को 7.70 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है. इसमें 23 महीने से लेकर 2 साल तक की अवधि वाले एफडी पर 7.80 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है. इन बैंक एफडी पर ये दर 4 जनवरी 2024 से लागू है.