scorecardresearch

BYD Seal EV भारत में लॉन्च, कीमत 41 लाख से शुरू, फुल चार्ज चलेगी 650 किमी

BYD Seal EV भारतीय बाजार में तीन वेरिएंट में उपलब्ध है. नई इलेक्ट्रिक सेडान कार की कीमत 41 लाख रुपये से 53 लाख रुपये के बीच है. कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज पर ये ईवी 650 किमी तक ड्राइविंग रेंज देगी.

BYD Seal EV भारतीय बाजार में तीन वेरिएंट में उपलब्ध है. नई इलेक्ट्रिक सेडान कार की कीमत 41 लाख रुपये से 53 लाख रुपये के बीच है. कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज पर ये ईवी 650 किमी तक ड्राइविंग रेंज देगी.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
BYD-Seal EV variant wise price

तीनों वेरिएंट में अलग-अलग कैपेसिटी की बैटरी लगी है और इनकी सिंगल चार्ज पर रेंज भी अलग है. डिटेल यहां देख सकते हैं.

कार बनाने वाली चीन की कंपनी बीवाईडी (BYD) यानी बिल्ड योर ड्रीम (Build Your Dreams) ने अपनी मोस्ट अवेटेड इलेक्ट्रिक कार सील ईवी (BYD Seal EV) को भारतीय बाजार में लॉन्च की. नई सेडान कार भारत में कंपनी की तीसरी ईवी है. कार निर्माता की नई सील ईवी तीन वेरिएंट में पेश की गई है. नई सील ईवी के बेस वेरिएंट की कीमत 41 लाख रुपये और टॉप वेरिएंट की कीमत 53 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. यहां रेंज के आधार पर कीमतों का ब्योरा देख सकते हैं.

वेरिएंट के आधार पर BYD Seal EV की ये हैं कीमतें

वेरिएंटकीमत (एक्स-शोरूम)
Dynamic RangeRs 41 lakh
Premium RangeRs 45.55 lakh
PerformanceRs 53 lakh
Advertisment

Also Read : Kawasaki Discounts: कावासाकी ने निंजा के 40,000 रुपये तक घटाए दाम, सस्ती हुईं ये बाइक्स

BYD Seal EV: बुकिंग और वारंटी

बीवाईडी सील ईवी की बुकिंग पिछले महीने से ही शुरू है. ग्राहक ऑनलाइन माध्यम से या BYD के शोरूम से टोकन खरीद सकते हैं. सील ईवी के लिए कंपनी ने टोकन की कीमत 1 लाख रुपये रखी है जो रिफंडेबल है. यानी डिलीवरी के वक्त ये रकम ग्राहक को वापस की जाएगी या फिर कार की कीमत में एडजस्ट भी की जा सकती है. कंपनी अपने इस इलेक्ट्रिक कार में लगी बैटरी, इलेक्ट्रिक मोटर व मोटर कंट्रोलर और बैटरी रिलेटेड मॉड्यूल पर अलग-अलग अवधि की वारंटी भी दे रही है.

ई-कार के बैटरी पैक पर वारंटी अवधि - 8 साल/1.6 लाख किमी तक

इलेक्ट्रिक मोटर और मोटर कंट्रोलर पर वारंटी की अवधि - 8 साल/1.5 लाख किमी तक

बैटरी रिलेटेड मॉड्यूल और अन्य पर वारंटी की अवधि - 6 साल/1.5 लाख किमी तक

Also Read : Maruti WagonR बिक्री के मामले में नंबर वन, SUV सेगमेंट में टाटा पंच का दबदबा कायम

BYD Seal: पावरट्रेन स्पेसिफिकेशन

BYD सील ईवी भारतीय बाजार में तीन पावरट्रेन विकल्प में उपलब्ध होगी. बैटरी के आधार पर भी ये दो विकल्प के साथ आएगी. जिनमें से एक में 61.44kWh कैपेसिटी और दूसरे विकल्प वाले ईवी में 82.56kWh कैपेसिटी की बैटरी लगी होगी. दोनों ही बैटरियां BYD की पेटेंटेड ब्लेड तकनीक (BYD’s patented blade technology) पर आधारित होगी. पहले बैटरी विकल्प से लैस ईवी में रियर-व्हील ड्राइव (RWD) सिस्टम और सिंगल-मोटर सेटअप होगा जो 201bhp का पावर और 310Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी का दावा है कि इस बैटरी विकल्प से लैस सील ईवी एक बार फुल चार्ज करने पर 510 किमी की ड्राइविंग रेंज देगी. 

स्पेसिफिकेशनDynamic RangePremium RangePerformance
बैटरी61.4 kWh82.5 kWh82.5 kWh
इलेक्ट्रिक मोटर की संख्या1 (rear)1 (rear)2 (front and rear)
पॉवर204 PS313 PS530 PS
टॉर्क310 Nm360 Nm670 Nm
ड्राइविंग रेंज510 km650 km580 km
ड्राइव सिस्टमRWDRWDAWD

वहीं दूसरे बैटरी विकल्प से लैस सील ईवी इलेक्ट्रिक मोटर के आधार पर दो विकल्प- प्रीमियम रेंज और परफॉर्मेंस वेरिएंट में पेश की गई है. प्रीमियम रेंज वाले वेरिएंट में सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर और ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम (AWD) उपलब्ध है जबकि परफॉर्मेंस वेरिएंट में डबल इलेक्ट्रिक मोटर और ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम (AWD) है. ये दोनों ड्राइविंग रेंज के मामले में अलग-अलग हैं. कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज पर सील ईवी की प्रीमियम रेंज वेरिएंट 650 किमी चलेगी. वहीं इसकी परफॉर्मेंस वेरिएंट सिंगल चार्ज पर 580 किमी ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम होगी.

Also Read : Cheapest Small SUVs: देश की 5 सबसे सस्ती ऑटोमैटिक SUV, कीमत 6.60 लाख से शुरू

BYD Seal EV: इस महीने बुकिंग पर मिल रहे हैं ये फायदे

BYD ने बताया कि 31 मार्च, 2024 तक सील ईवी आर्डर करने वाले ग्राहकों को कई बेनिफिट दिए जाएंगे. जिसमें घर में 7 kW चार्जर इनस्टालेशन, 3 kW पोर्टेबल चार्जिंग बॉक्स, व्हीकल टू लोड पॉवर सप्लाई यूनिट (vehicle-to-load power supply unit), 6 साल की रोडसाइड असिस्टेंट (6-year roadside assistance) और एक कॉम्प्लिमेंटरी इंस्पेक्शन सर्विस (one complimentary inspection service) जैसे बेनिफिट्स शामिल होंगे.

Byd India