scorecardresearch

Cheapest Small SUVs: देश की 5 सबसे सस्ती ऑटोमैटिक SUV, कीमत 6.60 लाख से शुरू

Cheapest Automatic small SUVs : अगर आप कम बजट में छोटी SUV खरीदना चाहते हैं और वो भी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ, तो यहां दिए गए ऑप्शन सही फैसला लेने में आपकी काफी मदद कर सकते हैं.

Cheapest Automatic small SUVs : अगर आप कम बजट में छोटी SUV खरीदना चाहते हैं और वो भी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ, तो यहां दिए गए ऑप्शन सही फैसला लेने में आपकी काफी मदद कर सकते हैं.

author-image
Viplav Rahi
New Update
Cheapest SUV with Automatic Transmission

Cheapest small SUVs with Automatic Transmission: जनवरी 2024 में देश की 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में 5 SUV रही हैं, जिनमें 4 गाड़ियां छोटी एसयूवी कही जा सकती हैं. कम बजट और बेहतर स्टाइलिंग इस कैटेगरी की गाड़ियों की लोकप्रियता की बड़ी वजह है. (Representative Image : Pixabay)

India’s Cheapest small SUVs with Automatic Transmission:पिछले कुछ बरसों के दौरान देश में :छोटी SUV गाड़ियां बड़ी तेजी से पॉपुलर हुई हैं. जनवरी 2024 में देश की 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में 5 SUV कैटेगरी की रही हैं, जिनमें 4 छोटी एसयूवी हैं. कम बजट और बेहतर स्टाइलिंग इस कैटेगरी की गाड़ियों की लोकप्रियता की बड़ी वजह है. वक्त के साथ-साथ देश में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाली गाड़ियों की पॉपुलैरिटी भी बढ़ रही है. लेकिन अगर किसी को इन दोनों कैटेगरी में आने वाली गाड़ी, यानी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाली छोटी SUV (Compact Suv or Micro SUV) खरीदनी हो, तो शायद मन में सबसे पहला सवाल यही आएगा कि ऐसी गाड़ी कहीं बजट से बाहर तो नहीं चली जाएगी? अगर आप भी ऐसा ही सोचते हैं, तो हम आपकी ये चिंता दूर करने जा रहे हैं. 

कम बजट में मनपसंद गाड़ी! 

देश के कार बाजार में कई ऐसी छोटी (Compact/Micro) SUV मौजूद हैं, जिनका ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाला मॉडल भी काफी किफायती बजट में खरीदा जा सकता है. अगर हम आपसे कहें कि ऐसी एक गाड़ी की एक्स-शोरूम कीमत तो महज 6.60 लाख रुपये से शुरू होती है, तो आप शायद चौंक जाएंगे! तो आइए नजर डालते हैं कुछ ऐसी ही ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाली छोटी SUV पर जो काफी कम बजट में मिल सकती हैं. 

Advertisment

निसान मैग्नाइट ऑटोमैटिक : कीमत 6.60 लाख से शुरू 

Nissan Magnite Kuro edition

स्मॉल SUV में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाली सबसे कम बजट की गाड़ी है निसान मैग्नाइट, जिसके ईज़ी शिफ्ट एक्सई मॉडल (Nissan MAGNITE EZ SHIFT XE) मॉडल की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत महज 6,59,900 रुपये से शुरू होती है. ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में इसके ठीक ऊपर वाला मॉडल MAGNITE EZ SHIFT XL भी आप महज 7,50,000 रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में खरीद सकते हैं. अगर आपका बजट कुछ अधिक है, तो आपको इस गाड़ी के दो और ऑटोमैटिक मॉडल भी मिल जाएंगे.  इनमें MAGNITE EZ SHIFT XV की एक्स शोरूम कीमत 8,28,000 रुपये और MAGNITE EZ SHIFT XV PREMIUM की एक्स शोरूम कीमत 8,96,500 रुपये है. 9 लाख रुपये से कम दाम में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाली छोटी SUV की इतनी बड़ी रेंज शायद ही किसी और गाड़ी में मिलेगी.

Also read : Tax Planning : आखिरी वक्त में कैसे करें टैक्स प्लानिंग? पैसे बचाने हों तो यहां कर सकते हैं निवेश

 रेनॉल्ट काइगर ऑटोमैटिक : कीमत 7.10 लाख से शुरू 

Most Affordable SUV: निसान से लेकर मारुति सुजुकी तक, ये हैं 5 सबसे सस्ती ऑटोमैटिक SUV

निसान मैग्नाइट के बाद सबसे सस्ती ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाली छोटी SUV है रेनॉल्ट काइगर (Renault Kiger). इस गाड़ी का सबसे किफायती ऑटोमैटिक मॉडल आरएक्सएल ईज़ी आर एएमटी (Reanult KIGER RXL - EASY-R AMT) है, जिसकी दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 7,09,990 रुपये से शुरू होती है. ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में इसके ठीक बाद वाला मॉडल है RXT-ENERGY EASY-R AMT, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत दिल्ली में  7,99 990 रुपये है. वहीं RXT (O) ENERGY EASY-R AMT मॉडल की एक्स-शो रूम प्राइस 8,49,990 से शुरू है. 

Also read : हीरो मावरिक से लेकर केटीएम ड्यूक तक, ये है 2 लाख में आने वाली शानदार बाइक्स की लिस्ट

टाटा पंच ऑटोमैटिक : कीमत 7.60 लाख से शुरू 

Tata Punch best selling SUV

देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली छोटी एसयूवी में शामिल टाटा पंच के ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाले शुरुआती मॉडल की कीमत भी 7.60 लाख रुपये के भीतर है. दिल्ली में टाटा पंच एडवेंचर एएमटी (Tata Punch Adventure AMT) का एक्स-शोरूम दाम 7,59,900 रुपये है. जबकि इसी मॉडल का Adventure Rhythm AMT ट्रिम आपको 7,94,900 रुपये की एक्स-शो रूम कीमत में मिलेगा. वहीं टाटा पंच के Accomplished AMT मॉडल का एक्स-शोरूम प्राइस 8,44,900 रुपये है. 

Also read : कावासाकी निंजा, एप्रीलिया, केटीएम या यामाहा, कौन सी स्पोर्ट्सबाइक है बेहतर? फीचर, इंजन देखकर करें फैसला

हुंडई एक्सटर ऑटोमैटिक : कीमत 8.23 लाख से शुरू 

Most Affordable SUV: निसान से लेकर मारुति सुजुकी तक, ये हैं 5 सबसे सस्ती ऑटोमैटिक SUV

लॉन्च होने के बाद से भारतीय कार बाजार में काफी पसंद की जा रही हुंडई एक्सटर के ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाले मॉडल की शुरुआती कीमत ऊपर दी गई गाड़ियों के मुकाबले थोड़ी अधिक है. दिल्ली में Hyundai EXTER के Smart Auto AMT-S मॉडल का एक्स-शोरूम प्राइस 8,22,900 रुपये से शुरू होता है. वहीं, एक्सटर के Smart Auto AMT-SX मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 8,90,300 रुपये और Smart Auto AMT - SX Dual Tone ट्रिम की कीमत 9,15,300 रुपये है. 

Auto Sales: मारुति सुजुकी की कुल बिक्री में 15% का उछाल, महिंद्रा की सेल्स 24% बढ़ी, दूसरी कंपनियों का क्या है हाल

मारुति फ्रांक्स ऑटोमैटिक : कीमत 8.88 लाख से शुरू 

Most Affordable SUV: निसान से लेकर मारुति सुजुकी तक, ये हैं 5 सबसे सस्ती ऑटोमैटिक SUV

ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाली छोटी SUV की हमारी सूची में देश की नंबर वन कार कंपनी मारुति सुजुकी की बेहद स्टाइलिश गाड़ी फ्रांक्स (Maruti Suzuki Fronx) भी शामिल है. मारुति सुजुकी के Nexa शोरूम्स के जरिए बेची जाने वाली फ्रांक्स के ऑटोमैटिक मॉडल डेल्टा एजीएस (FRONX Delta 1.2L AGS) की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 8,87,500 रुपये से शुरू होती है. जबकि इसके डेल्टा प्लस (FRONX Delta+ 1.2L AGS) ट्रिम का दाम 9,27,500 रुपये से शुरू होता है. इसके बाद फ्रांक्स के दो और ऑटोमैटिक मॉडल भी मौजूद हैं, लेकिन उनकी कीमत 12-13 लाख रुपये की रेंज में है, इसलिए हम यहां उसे शामिल नहीं कर रहे हैं.

Compact Suv Renault Kiger Hyundai Exter Nissan Magnite Tata Punch Suv Maruti Suzuki Fronx