scorecardresearch

Maruti WagonR बिक्री के मामले में नंबर वन, SUV सेगमेंट में टाटा पंच का दबदबा कायम

Best Selling Cars in India: मारुति वैगनआर फरवरी में देश के भीतर सबसे अधिक बिकने वाली कार बन गई है. जबकि जनवरी में मारुति बलेनो टॉप पर थी. वहीं SUV सेगमेंट में टाटा पंच का दबदबा कायम है.

Best Selling Cars in India: मारुति वैगनआर फरवरी में देश के भीतर सबसे अधिक बिकने वाली कार बन गई है. जबकि जनवरी में मारुति बलेनो टॉप पर थी. वहीं SUV सेगमेंट में टाटा पंच का दबदबा कायम है.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
Best Selling Cars in May 2025

ये हैं देश में सबसे अधिक बिकने वाली कारें. (Image: Financial Express)

Top 10 selling cars in February 2024: फरवरी महीना कार बनाने वाली कंपनियों के लिए शानदार रहा. इस दौरान मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, महिंद्रा से लेकर हुंडई और एमजी मोटर तक ज्यादातर वाहन निर्माता कंपनियों की कुल बिक्री में बढ़त दर्ज की गई. हाल के महीनों में लॉन्च हुई नई कारों के चलते ज्यादातर कंपनियों के बाजार हिस्सेदारी में इजाफा हुआ. बात करें फरवरी में देश के भीतर सबसे अधिक बिकने वाले कारों की तो उसमें टॉप पर मारुति वैगनआर (Maruti Suzuki WagonR) रही. वहीं SUV सेगमेंट में मंथली आधार पर टाटा पंच देश में सबसे अधिक बिकने वाली गाड़ी बनकर उभरी. पिछले महीने बिकीं टॉप 10 कारों की लिस्ट यहां देखिए.

Best Selling Cars in February 2024: ये हैं देश में सबसे अधिक बिकने वाली कारें

Advertisment

Maruti WagonR फरवरी में देश के भीतर सबसे अधिक बिकने वाली कार बन गई है. जबकि जनवरी में मारुति बलेनो टॉप पर थी. वहीं SUV सेगमेंट में टाटा पंच का दबदबा कायम है. जनवरी के बादद फरवरी में भी पंच देश में सबसे अधिक बिकने वाली कारों की लिस्ट में दूसरे पायदन पर बनी हुई है. फरवरी की टॉप 10 लिस्ट में मारुति सुजुकी की 6 कारें शामिल हैं. इसमें दो टाटा मोटर्स और एक-एक हुंडई और महिंद्रा की गाड़ियां भी जगह पाने में कामयाब रही. 

Also Read : Kawasaki Discounts: कावासाकी ने निंजा के 40,000 रुपये तक घटाए दाम, सस्ती हुईं ये बाइक्स

मारुति सुजुकी वैगनआर (Maruti Suzuki WagonR)

Maruti WagonR

कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी की वैगनआर एक हैचबैक कार है. फरवरी में यह हैचबैक देश की बेस्ट सेलर कार रही. पिछले महीने भारतीय बाजार में 19,412 वैगनआर कारें बिकीं. जबकि फरवरी 2023 कंपनी 16,889 ही कारें बेचने में सफल रही थी.वहीं इस साल जनवरी में 17,182 हैचबैक कारें देश में बिकीं थी. सालाना आधार पर वैगनआर की बिक्री 15 फीसदी बढ़ी है.

Also Read : कावासाकी निंजा, एप्रीलिया, केटीएम या यामाहा, कौन सी स्पोर्ट्सबाइक है बेहतर? फीचर, इंजन देखकर करें फैसला

टाटा पंच (Tata Punch)

Tata Punch best selling SUV

टाटा पंच एक SUV गाड़ी है. ये अपने सेगमेंट में सबसे अधिक बिकने वाली कार है. पिछले महीने भारतीय बाजार में टाटा मोटर्स 18,438 पंच कारें बेचने में सफल रही. पिछले साल इसी अवधि में कंपनी ने 11,169 पंच कारें बेचीं थीं. वहीं जनवरी 2024 में 17,978 टाटा की ये SUV बिकीं थी. देश में सालाना आधार पर पंच की बिक्री 65 फीसदी बढ़ गई है.

Also Read : 

मारुति सुजुकी बलेनो (Maruti Suzuki Baleno)

Maruti Baleno sale in january

इस जनवरी में मारुति सुजुकी की बलेनो भारतीय बाजार में सबसे अधिक बिकने वाली कार रही थी हालांकि फरवरी में तीसरे पायदान पर खिसक गई है. मारुति पिछले महीने में 17,517 बलेनो बेचने में सफल रही. पिछले साल इसी अवधि में 18,592 कारें बिकीं थी. वहीं  जनवरी 2024 में कंपनी ने 19,630 बलेनो बेचीं थीं. भारतीय बाजार में सालाना आधार पर इसकी बिक्री 6 फीसदी घटी है.  

मारुति डिजायर (Maruti Suzuki Dzire)

हर 2 मिनट पर बिक रही है Maruti Suzuki की यह कार, जानें ऐसा क्या है खास

फरवरी 2024 में भारतीय बाजार में 15,837 डिजायर कारें बिकीं. जबकि पिछले साल इसी अवधि में कंपनी ने 16,798 डिजायर कारें बेचीं थी. बलेनो के बाद डिजायर की भी बिक्री देश के भीतर सालाना आधार पर 6 फीसदी घट गई है.

मारुति ब्रेजा (Maruti Suzuki Brezza)

maruti-suzuki-brezza rival nexon

भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी पिछले महीने 15,765 ब्रेजा कारें बेचने में सफल रही.जबकि फरवरी 2023 में कंपनी की 15,787 ब्रेजा कारें बिक्री थीं. 

मारुति अर्टिगा (Maruti Suzuki Ertiga)

Maruti ertiga

फरवरी 2024 में मारुति की 15,519 अर्टिंगा कारें देश के भीतर बिकीं. जबकि पिछले साल इसी अवधि में मारुति सुजुकी ने 6,472 अर्टिंगा बेचीं थीं. सालाना आधार पर देश में अर्टिंगा की बिक्री 140 फीसदी बढ़ी है.

हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta)

2024 Hyundai Creta N Line

क्रेटा हुंडई की सबसे अधिक बिकने वाली गाड़ियों में से एक है. भारतीय बाजार में पिछले महीने कंपनी ने 15,276 क्रेटा कारें बेचीं. पिछले साल इसी अवधि में हुंडई ने 10,421 क्रेटा बेचीं थी.सालाना आधार पर कार की ब्रिक्री करीब 47 फीसदी बढ़ गई है. बता दें कि 11 मार्च को देश में कंपनी क्रेटा के एन लाइन वेरिएंट को लॉन्च करने वाली है. 

महिंद्रा स्कॉर्पियो (Mahindra Scorpio)

scorpio-n

फरवरी 2024 में भारतीय बाजार में महिंद्रा ने 15,051 स्कॉर्पियो कारें बेचीं. पिछले साल इसी अवधि में महिंद्रा की 6,950 स्कॉर्पियों कारें भारतीय बाजार में बिकीं थी. सालाना आधार पर स्कॉर्पियों की बिक्री में 117 फीसदी का इजाफा हुआ है. 

टाटा नेक्सॉन (Tata Nexon)

tata nexon

टाटा मोटर्स ने भारतीय बाजार में 14,395 नेक्सॉन कारें बेचीं. पिछले साल इसी अवधि में भारतीय कार निर्माता ने 13,914 नेक्सॉन कारें बेचीं थीं. सालाना आधार पर कार की बिक्री में 3 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.

मारुति फ्रॉन्क्स (Maruti Suzuki Fronx)

Most Affordable SUV: निसान से लेकर मारुति सुजुकी तक, ये हैं 5 सबसे सस्ती ऑटोमैटिक SUV

मारुति सुजुकी ने पिछले साल भारतीय बाजार में अपनी फ्रॉन्क्स लेकर आई थी. पिछले महीने देश के भीतर कंपनी की 14,168 फ्रॉन्क्स कारें बिकीं थी.

Maruti Suzuki Wagonr Tata Punch