/financial-express-hindi/media/media_files/2025/04/05/rIZeMuCZEY9fFJgTzFRq.jpg)
कार के AC का मेंटनेंस करवाने से इसकी कार्यक्षमता बढ़ जाती है और आपको ठंडक का आनंद मिलता है. (Image: FE File)
Car AC Maintenance Tips: गर्मियों की शुरुआत हो चुकी है. समर सीजन में जब बाहर चिलचिलाती धूप तपा रही हो, तब लोगों को अपनी कार और उसमें लगे भरोसेमंद AC से काफी उम्मीद होती है. जरा सोचिए तपती गर्मी में बाहर पारा 40 डिग्री पार हो और आप कार में बैठकर ठंडी हवा का मजा ले रहे हों. ऐसे में सफर कितना सुकून भरा हो जाता है. लेकिन ये मजा तभी तक है जब तक आपका कार का AC सही से काम कर रहा हो. अब सवाल ये है – क्या आप अपने कार के AC की सही देखभाल करते हैं? अगर नहीं, तो कोई बात नहीं. यहां कुछ आसान और जरूरी टिप्स दिए गए हैं, जो आपके कार के केबिन को हमेशा कूल बनाए बनाए रखेंगे.
कार AC मेंटेनेंस के लिए अपनाएं ये उपाय
अगर आप चाहते हैं कि आपकी कार हर सफर में ठंडी-ठंडी हवा देती रहे, तो इन आसान और जरूरी बातों का ध्यान जरूर रखें.
फिल्टर को साफ रखें
कार के AC में एक कैबिन एयर फिल्टर होता है जो धूल और गंदगी को रोकता है. लेकिन समय के साथ ये गंदा हो जाता है और ठंडी हवा कमजोर पड़ जाती है. कभी-कभी तो बदबू भी आने लगती है. ऐसे में समर सीजन शुरू होने से पहले फिल्टर को या तो बदलवा लें या खुद ही बदल लें. इसमें कुछ ही मिनट का समय लगता है और थोड़े देर के काम से फर्क साफ दिखेगा.
AC की सर्विसिंग जरूरी है
चाहे आप हर मौसम में AC चलाते हों या सिर्फ गर्मियों में, साल में एक बार इसकी सर्विसिंग जरूर करवाएं. इसमें रेफ्रिजरेंट की मात्रा, पाइप में लीक, ब्लॉकेज, बेल्ट्स और कंप्रेसर – सबकी जांच होती है. अगर ये सब सही चल रहे हैं, तो गर्मी में भी सफर कूल और आरामदायक रहेगा.
AC को धीरे-धीरे चालू करें
कार स्टार्ट करते ही फटाफट AC ऑन करके ठंडा करना बहुतों की आदत होती है – लेकिन ये तरीका AC को नुकसान पहुंचा सकता है. बेहतर होगा कि पहले कुछ सेकंड इंजन चलने दें, फिर विंडो खोलें ताकि गर्म हवा बाहर निकल जाए और उसके बाद धीरे-धीरे AC चालू करें.
कार को छांव में खड़ी करें
अगर आप कार को तेज धूप में खड़ी करते हैं तो अंदर का तापमान बहुत ज्यादा हो जाता है. फिर AC को ठंडा करने में ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है. इसलिए हमेशा कोशिश करें कि कार को किसी पेड़ की छांव में या शेड के नीचे पार्क करें. साथ ही सनशेड का इस्तेमाल भी कर सकते हैं.
हर हफ्ते AC जरूर चलाएं
सिर्फ गर्मियों में ही नहीं, ठंड में भी हफ्ते में एक बार AC को कुछ मिनट के लिए चालू जरूर करें. इससे सिस्टम में तेल और गैस अच्छे से घूमते रहते हैं और जंग या लीक की आशंका कम होती है. नई कारों में ऑटो टेम्परेचर कंट्रोल होता है – उसका फायदा उठाएं.
गर्मी का मजा तभी है जब सफर ठंडी हवा के साथ हो. ये तभी मुमकिन है जब आपकी कार AC सही तरीके से काम करे. थोड़ा सा ध्यान और टाइम निकालकर इन आसान उपायों को अपनाएं. ऐसा करके आप अपने कार के सफर को कूल, क्लीन और कंफर्टेबल बनाए रख सकते हैं.