scorecardresearch

Tips for Car AC: गर्मी में आपके कार का केबिन हमेशा बना रहेगा कूल, सिर्फ करें ये उपाय

Car AC Maintenance Tips: गर्मी में कार का AC ठीक से काम करे, इसके लिए मेंटनेंस जरूरी है. समर सीजन शुरू होते ही अपने कार के AC का मेंटनेंस करवा लें. इससे आपको गर्मी में राहत भरे सफर का आनंद मिलेगा.

Car AC Maintenance Tips: गर्मी में कार का AC ठीक से काम करे, इसके लिए मेंटनेंस जरूरी है. समर सीजन शुरू होते ही अपने कार के AC का मेंटनेंस करवा लें. इससे आपको गर्मी में राहत भरे सफर का आनंद मिलेगा.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
Car AC Maintenance tips

कार के AC का मेंटनेंस करवाने से इसकी कार्यक्षमता बढ़ जाती है और आपको ठंडक का आनंद मिलता है. (Image: FE File)

Car AC Maintenance Tips: गर्मियों की शुरुआत हो चुकी है. समर सीजन में जब बाहर चिलचिलाती धूप तपा रही हो, तब लोगों को अपनी कार और उसमें लगे भरोसेमंद AC से काफी उम्मीद होती है. जरा सोचिए तपती गर्मी में बाहर पारा 40 डिग्री पार हो और आप कार में बैठकर ठंडी हवा का मजा ले रहे हों. ऐसे में सफर कितना सुकून भरा हो जाता है. लेकिन ये मजा तभी तक है जब तक आपका कार का AC सही से काम कर रहा हो. अब सवाल ये है – क्या आप अपने कार के AC की सही देखभाल करते हैं? अगर नहीं, तो कोई बात नहीं. यहां कुछ आसान और जरूरी टिप्स दिए गए हैं, जो आपके कार के केबिन को हमेशा कूल बनाए बनाए रखेंगे.

Advertisment

AC की सर्विसिंग जरूरी है

चाहे आप हर मौसम में AC चलाते हों या सिर्फ गर्मियों में, साल में एक बार इसकी सर्विसिंग जरूर करवाएं. इसमें रेफ्रिजरेंट की मात्रा, पाइप में लीक, ब्लॉकेज, बेल्ट्स और कंप्रेसर – सबकी जांच होती है. अगर ये सब सही चल रहे हैं, तो गर्मी में भी सफर कूल और आरामदायक रहेगा.

AC को धीरे-धीरे चालू करें

कार स्टार्ट करते ही फटाफट AC ऑन करके ठंडा करना बहुतों की आदत होती है – लेकिन ये तरीका AC को नुकसान पहुंचा सकता है. बेहतर होगा कि पहले कुछ सेकंड इंजन चलने दें, फिर विंडो खोलें ताकि गर्म हवा बाहर निकल जाए और उसके बाद धीरे-धीरे AC चालू करें.

कार को छांव में खड़ी करें  

अगर आप कार को तेज धूप में खड़ी करते हैं तो अंदर का तापमान बहुत ज्यादा हो जाता है. फिर AC को ठंडा करने में ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है. इसलिए हमेशा कोशिश करें कि कार को किसी पेड़ की छांव में या शेड के नीचे पार्क करें. साथ ही सनशेड का इस्तेमाल भी कर सकते हैं.

Also read : Ayushman Card: दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना आज से होगी लागू, इन परिवारों को मिलेगा 10 लाख तक फ्री इलाज, कैसे करें रजिस्ट्रेशन

हर हफ्ते AC जरूर चलाएं

सिर्फ गर्मियों में ही नहीं, ठंड में भी हफ्ते में एक बार AC को कुछ मिनट के लिए चालू जरूर करें. इससे सिस्टम में तेल और गैस अच्छे से घूमते रहते हैं और जंग या लीक की आशंका कम होती है. नई कारों में ऑटो टेम्परेचर कंट्रोल होता है – उसका फायदा उठाएं.

गर्मी का मजा तभी है जब सफर ठंडी हवा के साथ हो. ये तभी मुमकिन है जब आपकी कार AC सही तरीके से काम करे. थोड़ा सा ध्यान और टाइम निकालकर इन आसान उपायों को अपनाएं. ऐसा करके आप अपने कार के सफर को कूल, क्लीन और कंफर्टेबल बनाए रख सकते हैं.

car