/financial-express-hindi/media/media_files/2025/03/08/2CKBTbZ0rlHkthfEkzAC.jpg)
CM Rekha Gupta: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता. (PTI)
Delhi govt to launch Ayushman Bharat scheme Today: दिल्ली वालों के लिए अच्छी खबर है. राष्ट्रीय राजधानी में अब बेहतर और सुलभ स्वास्थ्य सेवा का सपना हकीकत बनने जा रहा है. दिल्ली सरकार जल्द ही आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) को लागू करने जा रही है, जिसके तहत हर पात्र परिवार को सालाना 10 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिल सकेगा. इस दिशा में दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार के बीच आज एक अहम समझौता यानी एमओयू (MoU) होने जा रहा है. इसकी जानकारी खुद मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता एक्स पर किए पोस्ट के जरिए दी. उन्होंने बताया कि इसी शुक्रवार को हुई एक बैठक में इस फैसले पर मुहर लगी, जिसमें कैबिनेट मंत्री और स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल थे.
दिल्ली में आज से लागू होगी PMJAY स्कीम
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से इसी शुक्रवार को बताया गया है कि दिल्ली में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PM-JAY) शुरू करने के लिए नेशनल हेल्थ अथॉरिटी और दिल्ली सरकार के बीच समझौते पर दस्तखत होंगे. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा करेंगे. खास अवसर पर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता भी मौजूद रहेंगी. स्वास्थ्य मंत्रालय की मीडिया इनविटेशन के मुताबिक एमओयू पर दस्तखत के लिए नई दिल्ली स्थित रंग भवन में आज दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर एक कार्यक्रम होना है.
दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री डॉ पंकज कुमार सिंह ने एक्स पर किए एक पोस्ट के जरिए कहा - PM-JAY योजना शुरू करने के लिए भारत सरकार की नेशनल हेल्थ अथॉरिटी और दिल्ली सरकार की स्टेट हेल्थ अथॉरिटी के बीच 5 अप्रैल यानी आज एमओयू पर हस्ताक्षर होंगे. इसी सिलसिले में पिछले दिन दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और कैबिनेट सहयोगियों के साथ बैठक हुई, जिसमें स्वास्थ्य विभाग को जरूरी निर्देश दिए गए.
PM-JAY के आरंभ हेतु भारत सरकार के नैशनल हेल्थ अथॉरिटी व दिल्ली सरकार के स्टेट हेल्थ अथॉरिटी के बीच 5 अप्रेल को MoU पे हस्ताक्षर होंगे।
— Pankaj Kumar Singh (@drpankajbjp) April 4, 2025
इस संदर्भ में माननीय मुख्यमंत्री श्रीमती @gupta_rekha जी और कैबिनेट में मेरे सहयोगी मंत्रियों के साथ आज बैठक की व स्वास्थ्य विभाग को आवश्यक… pic.twitter.com/125gEFdeu5
दिल्ली में पात्र परिवारों को मिलेगा 10 लाख तक फ्री इलाज
दिल्ली में पीएम जन आरोग्य योजना के पात्र परिवारों को बाकी राज्यों की तुलना में दोगुना कवर मिलेगा. यानी 5 लाख की बजाय 10 लाख रुपये तक फ्री इलाज की सुविधा होगी. एक्स पर किए पोस्ट के जरिए सीएम रेखा गुप्ता ने कहा - अब तक इस योजना के माध्यम से देश के अन्य राज्यों में लोगों को 5 लाख रुपये तक का हेल्थ इंश्योरेंस कवर मिलता है लेकिन दिल्ली सरकार ने दिल्लीवालों को 5 लाख रुपये का अतिरिक्त कवर देने की व्यवस्था की है. यानि अब दिल्ली के प्रत्येक पात्र परिवार को 10 लाख रुपये सालाना का हेल्थ कवर मिलना सुनिश्चत होगा. उन्होंने बताया कि इस योजना में 5 लाख रुपये का खर्च केंद्र सरकार उठाएगी, जबकि दिल्ली सरकार अतिरिक्त 5 लाख रुपये की मदद देगी, जिससे हर जरूरतमंद को कुल 10 लाख रुपये तक का वार्षिक स्वास्थ्य कवरेज मिलेगा.
किसे मिलेगा योजना का लाभ
दिल्ली की मुख्यमंत्री ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना खासकर गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए वरदान साबित होगी. हम चाहते हैं कि दिल्ली का हर नागरिक बिना पैसों की चिंता किए अच्छे इलाज का हकदार बने. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जिन लोगों के पास एएवाई कार्ड है, उन्हें आयुष्मान भारत योजना से पहले जोड़ा जाएगा. इसके बाद बीपीएल कार्डधारकों की बारी आएगी.
फ्री हेल्थ कवरेज के लिए कब से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन
सीएम रेखा गुप्ता ने आगे कहा कि जैसे ही एमओयू पर हस्ताक्षर होंगे, तुरंत रजिस्ट्रेशन के लिए विशेष अभियान भी चलाया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक लोग इस योजना का लाभ उठा सकें. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो 10 अप्रैल तक कम से कम 1 लाख लोगों के आयुष्मान योजना बनाने का टारगेट है.
कैसे करें रजिस्ट्रेशन
आयुष्मान भारत योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmjay.gov.in या ऐप पर जाएं.
बतौर बेनिफिशियरी मोबाइल नंबर की मदद से लॉगिन करें. ध्यान रहे मोबाइल नंबर ओटीपी वेरीफिकेशन के लिए इस्तेमाल किया जाएगा.
अपनी डिटेल की पुष्टि करने के लिए कैप्चा कोड भरें.
पीएमजेएवाई लॉगिन पेज तक पहुंचने के लिए अपने मोबाइल नंबर पर भेजे गए ओटीपी को दर्ज करें.
वह राज्य चुनें जिसके लिए आप योजना हेतु आवेदन कर रहे हैं.
अपनी पात्रता जांचने के लिए निम्न में से कोई एक तरीका चुनें.
मोबाइल नंबर
नाम
राशन कार्ड नंबर
आधार नंबर
यदि आप पात्र हैं तो आपका नाम स्क्रीन के दाईं ओर दिखाई देगा.
अधिक विवरण देखने के लिए, परिवार के लाभार्थी की जानकारी देखने के लिए 'परिवार के सदस्य' टैब पर क्लिक करें.
एक बार आपकी पात्रता की पुष्टि हो जाने पर, आप आयुष्मान भारत योजना के तहत प्रदान की जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं का उपयोग कर सकेंगे.
मुख्यमंत्री ने पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा - पहली बार दिल्ली में इतनी बड़ी योजना इतनी गंभीरता और प्रतिबद्धता के साथ लाई जा रही है. पिछली सरकारें जहां पीछे रह गईं, वहीं हमारी सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि हर व्यक्ति को समय पर और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा मिले.