scorecardresearch

Monsoon Car Care Tips: मानसून की बारिश से पहले कार को रखें तैयार, सफर में नहीं आएगी परेशानी

प्री-मानसून और मानसून, दोनों की बारिश में कार की देखभाल करना बेहद जरूरी होता है. इस मौसम में कार से सफर परेशानी न बने पहले से तैयारियों के लिए यहां टिप्स दिए गए हैं.

प्री-मानसून और मानसून, दोनों की बारिश में कार की देखभाल करना बेहद जरूरी होता है. इस मौसम में कार से सफर परेशानी न बने पहले से तैयारियों के लिए यहां टिप्स दिए गए हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
car care tips for monsoon

बारिश के मौसम में किस तरह कार का ख्याल रखना चाहिए आइए इसके बारे में जानते हैं.

Car Care Tips for Rainy Season: मानसून भारत के दक्षिमी हिस्से से उत्तर की ओर बढ़ रहा है. ये महाराष्ट्र के ज्यादा हिस्सों को कवर कर लिया है. अगले दो हफ्ते में इसके राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित आसपास के राज्यों में एंट्री करने की उम्मीद है. मानसून की बारिश में ज्यादातर कार मालिक अपने पसंदीदा गाने के साथ रात के समय पर लॉन्ग ड्राइव पर जाना पसंद करते हैं और बारिश का आनंद लेते हैं. बारिश में कार के इंजन में नमी, पानी घुसने की वजह से लाइटिंग और इलेक्ट्रिकल पार्ट्स के सही काम न करने जैसी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. बारिश का आनंद लेने के लिए घर से सफर पर निकलना फीका न पड़ जाए पहले से तैयारियां कर लेनी चाहिए. मानसून की बारिश आने से पहले गाड़ियों का मुख्य तौर पर ध्यान रखा जाना जरूरी है. बारिश के मौसम में किस तरह कार का ख्याल रखना चाहिए आइए इसके बारे में जानते हैं.

ब्रेक की जांच और सर्विसिंग पर दें ध्यान

बारिश के समय में जब सड़कें गीली हो जाती हैं, तो आपकी कार के ब्रेक का रोल काफी अहम हो जाता है. किसी भी तरह की दुर्घटना से बचने के लिए जरूरी है कि आपकी कार का ब्रेक बिल्कुल फिट कंडीशन में रहे. भले ही आपकी कार की सर्विसिंग का समय न आया हो, लेकिन फिर भी नजदीकी मैकेनिक या सर्विस सेंटर में जाकर इसे एक बार चेक करवा लेना चाहिए. ध्यान दें कि आपकी कार का ब्रेक कैलिपर बहुत लूज़ या बहुत टाइट न हो.

Advertisment

Also read : Ola Electric IPO: ओला इलेक्ट्रिक के IPO को सेबी की मंजूरी, OFS समेत 7250 करोड़ का इश्यू, चेक डिटेल

टायर पर भी दें ध्यान

मानसून के मौसम में होने वाले ज्यादातर एक्सीडेंट्स कार स्किडिंग या एक्वाप्लानिंग के कारण होते हैं. इसलिए, ध्यान दें कि टायर ट्रेड डेप्थ 2 मिमी से अधिक हो, नहीं तो आपको इसके चलते दिक्कत हो सकती है और यह आपकी ब्रेकिंग को भी प्रभावित कर सकता है. अपनी कार के टायरों की जांच करने का सबसे अच्छा तरीका एक सिक्का डालना और जांचना है कि क्या आधा सिक्का कार के टायर के अंदर है. इसके अलावा, सुनिश्चित करें कि टायर प्रेशर उचित प्वाइंट पर हो.

कार की लाइट्स को करें चेक

यह आपके साथ ही, अन्य लोगों की सुरक्षा के लिए भी बेहद अहम है. ठीक से काम करने वाली हेडलाइट्स, टेल-लाइट्स, फॉग लाइट्स और टर्न सिग्नल वैसे तो पूरे साल अहम होते हैं लेकिन मानसून के मौसम में उन पर थोड़ा अधिक ध्यान दिया जाना चाहिए. बादल छाए रहने और भारी बारिश से आपको देखने में दिक्कत हो सकती है.

Also read : DA Hike : लाखों बैंक कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ा, मई से जुलाई 2024 के लिए इतनी बढ़ेगी आमदनी

पुराने वाइपर ब्लेड बदलें

यह काफी जरूरी है लेकिन फिर भी अक्सर इसे इग्नोर कर दिया जाता है. बारिश में किसी भी तरह की दिक्कत से बचने के लिए उचित और अच्छी क्वालिटी वाले वाइपर ब्लेड जरूरी हैं. भारतीय सड़कों के हिसाब से इस पर खास ध्यान दिया जाना जरूरी है.

बैटरी और वायरिंग की जांच

किसी भी शॉर्ट सर्किट या बैटरी की दिक्कत से बचने के लिए, मानसून में बाहर निकलने से पहले अपनी कार की बैटरी को चेक कर लें. इसके अलावा, चेक करें कि सभी तार और फ्यूज एलीमेंट्स ठीक से इंसुलेटेड हैं.

अपनी कार को कवर करें

अगर आप अपनी कार खुले आसमान के नीचे रखते हैं तो कार को वाटरप्रूफ कार कवर से ढकना जरूरी है. बारिश का पानी आपकी कार के महंगे पेंट जॉब को नुकसान पहुंचा सकता है और यहां तक कि सनरूफ जैसे पैनल के आसपास की रबर सील को भी नुकसान पहुंचा सकता है. भारत में मानसून का सही अनुमान लगाना काफी मुश्किल है. इसलिए आने वाली किसी भी दिक्कत के लिए पहले से तैयार रहना जरूरी है. यह सलाह दी जाती है कि फ़्यूज़, बेसिक टूल्स और एक मेडिकल किट जैसी चीजों को संभाल कर रखना चाहिए.

Car care tips