scorecardresearch

Ola Electric IPO: ओला इलेक्ट्रिक के IPO को सेबी की मंजूरी, OFS समेत 7250 करोड़ का इश्यू, चेक डिटेल

IPO News : ओला इलेक्ट्रिक के प्रस्तावित आईपीओ में 5,500 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 1,750 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है. कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए DRHP पिछले साल दिसंबर में ही जमा कर दिया था.

IPO News : ओला इलेक्ट्रिक के प्रस्तावित आईपीओ में 5,500 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 1,750 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है. कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए DRHP पिछले साल दिसंबर में ही जमा कर दिया था.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
IPO News, Ola Electric, Ola IPO, Ola Electric IPO, Sebi approval for Ola Electric IPO, Rs 7250 crore Ola IPO, IPO न्यूज़,

Ola Electric IPO: ओला इलेक्ट्रिक के आईपीओ को मार्केट रेगुलेटर सेबी ने मंजूरी दे दी है. (File Photo : Ola Electric)

Ola Electric gets Sebi approval for Rs 7250 crore IPO: इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बनाने वाली देश की प्रमुख कंपनियों में शामिल ओला इलेक्ट्रिक के इश्यू को मार्केट रेगुलेटर सेबी ने मंजूरी दे दी है. 7250 करोड़ रुपये के इस मेगा इश्यू में 5,500 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 1,750 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (OFS) भी शामिल है. कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) पिछले साल दिसंबर में ही जमा कर दिया था.

OFS में भाविश अग्रवाल भी बेचेंगे शेयर

कंपनी के डीआरएचपी के अनुसार कंपनी के मौजूदा शेयरधारक ओएफएस के जरिए अपने करीब 9.52 करोड़ शेयर बेचने का इरादा रखते हैं. इसमें से 4.73 करोड़ शेयर ओला इलेक्ट्रिक के फाउंडर भाविश अग्रवाल बेचना चाहते हैं. कंपनी फर्म के शुरुआती निवेशक - अल्फावेव, अल्पाइन, डीआईजी इन्वेस्टमेंट, मैट्रिक्स भी ओएफएस के जरिए करीब 4.79 करोड़ शेयर बेचेंगे. डीआरएचपी के अनुसार ओला इलेक्ट्रिक इश्यू से जुटाए गए फंड का इस्तेमाल कैपिटल एक्सपेंडीचर, कर्ज चुकाने और आर एंड डी के लिए करेगी. इसमें से कैपेक्स पर लगभग 1,226 करोड़ रुपये और कर्ज चुकाने के लिए 800 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. इसमें से करीब 1,600 करोड़ रुपये का सबसे बड़ा हिस्साआर एंड डी पर खर्च करने की योजना है. कंपनी के आईपीओ को सेबी की मंजूरी ऐसे समय में मिली है, जब कंपनी की टैक्सी सर्विस सहयोगी ओला कैब्स ने भी आईपीओ के लिए इनवेस्टमेंट बैंकों के साथ बातचीत शुरू कर दी है. 

Advertisment

Also read : DA Hike : लाखों बैंक कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ा, मई से जुलाई 2024 के लिए इतनी बढ़ेगी आमदनी

IPO लाने वाली पहली भारतीय टू-व्हीलर ईवी कंपनी

ओला इलेक्ट्रिक आईपीओ के लिए एप्लाई करने वाली पहली भारतीय टू-व्हीलर ईवी निर्माता कंपनी है. कंपनी ने 22 दिसंबर, 2023 को सेबी के पास अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दाखिल किया. ओला इलेक्ट्रिक के आईपीओ में 5,500 करोड़ रुपये का नया इश्यू और 1,750 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है. इन्हें  मिलाकर इश्यू का कुल साइज 7,250 करोड़ रुपये है.

Also read : RSS ने इस चुनाव में बीजेपी के लिए काम नहीं किया? इस सवाल का ऑर्गनाइजर के लेख में क्या है जवाब

ओला इलेक्ट्रिक ने फिलहाल भारतीय बाजार में करीब 52% बाजार हिस्सेदारी के साथ देश के ईवी टू-व्हीलर मार्केट में दबदबा बना रखा है. लेकिन वित्तीय प्रदर्शन के लिहाज से देखें तो मार्च 2023 को समाप्त वित्त वर्ष में कंपनी ने 2,782 करोड़ रुपये की कन्सॉलिडेटड रेवेन्यू के बावजूद 1,472 करोड़ रुपये का घाटा दिखाया था. इसके बाद वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही के दौरान ओला इलेक्ट्रिक ने 1,272 करोड़ रुपये की कुल आय और 267 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया था.