/financial-express-hindi/media/media_files/2024/11/12/HgHOF7WsclxWDLPk0GkM.jpg)
November Car Offers: नवंबर 2024 में मारुति सुजुकी, हुंडई की किस मॉडल पर कितना पैसा बचाने का मौका है, यहा फुल डिटेल चेक कर सकते हैं. (Image: Maruti Suzuki, Hyundai)
Car Discount on November 2024: देश में फेस्टिव सीजन लगभग खत्म होने के कगार पर है लेकिन भारतीय कार बाजार में छूट और ऑफर का सिलसिला जारी है. नवंबर 2024 में मारुति सुजुकी, हुंडई जैसी कंपनियों की गाड़ियों पर भारी छूट मिल रही है. अगर आप इस महीने नई कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो दोनों दिग्गज कंपनियों की किस मॉडल पर कितनी छूट मिल रही है यहां डिटेल चेक कर सकते हैं.
मारुति कारों पर 60 हजार रुपये तक बचाने का मौका
नवंबर में मारुति सुजुकी के एरिना शोरूम पर बिकने वाली गाड़ियों जैसे स्विफ्ट, ऑल्टो K10, एस-प्रेसो, वैगन आर और ब्रेजा पर 60 हजार रुपये तक की छूट मिल रही है. जिसमें कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज ऑफर, कॉर्पोरेट डिस्काउंट और अन्य शामिल है. कंपनी की किस मॉडल पर कितनी छूट मिल रही है, आइए एक-एक कर नजर डालते हैं.
Maruti Suzuki discount: Alto K10
इस महीने ग्राहकों के पास मारुति ऑल्टो K10 पेट्रोल और CNG, दोनों वेरिएंट पर पैसे बचाने का मौका है. ऑल्टो K10 पेट्रोल लगभग 52,000 रुपये की छूट के साथ बिक रही है, जिसमें 35,000 रुपये तक कैश डिस्कॉउंट, 15,000 रुपये तक एक्सचेंज ऑफर और लगभग 2,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है. वहीं ऑल्टो K10 CNG वेरिएंट पर 25,000 रुपये का कैश डिस्काउंट है.
Maruti Suzuki discount: S-Presso
ऑल्टो के जैसे ही मारुति सुजुकी एस-प्रेसो पर इस महीने छूट मिल रही है. ग्राहकों को इस कार पर 52,100 रुपये तक छूट मिल रही है. मैनुअल और एएमटी ट्रांसमिशन वाली एस-प्रेसो पेट्रोल और CNG विकल्प पर कई ऑफर मिल रहे हैं. पेट्रोल मॉडल पर 30,000 रुपये और सीएनजी पर 25,000 रुपये तक की नकद छूट है. इसके अलावा इन कार पर क्रमशः 15,000 रुपये और 2,100 रुपये तक एक्सचेंज और कॉर्पोरेट ऑफर भी है.
Maruti Suzuki discount: Wagon R
भारतीय बाजार में वैगनआर सबसे लोकप्रिय हैचबैक कार में से एक है. नवंबर में इस पर 49,000 रुपये तक की छूट मिल रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 1-लीटर पावरट्रेन से लैस वैगनआर वेरिएंट पर 45,000 रुपये तक की छूट है. वहीं वैगनआर CNG विकल्प पर 40,000 रुपये तक की छूट के साथ आ रही है. इन सभी छूटों में कैश डिस्काउंट, कॉर्पोरेट और एक्सचेंज ऑफर शामिल है.
Maruti Suzuki discount: Swift
चौथी जनरेशन वाली स्विफ्ट पर 60,000 रुपये से अधिक की छूट मिल रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, एएमटी ट्रांसमिशन वाली ZXI, ZXI Plus वेरिएंट पर 35,000 रुपये तक कैश डिस्काउंट मिल रहा है जबकि मैनुअल ट्रांसमिशन वाली स्विफ्ट पर 30,000 रुपये की छूट मिल रही है. मैनुअल ट्रांसमिशन वाली एंट्री और मिड-लेवल स्विफ्ट पर 20,000 रुपये तक और VXI, VXI (O) वेरिएंट पर 25,000 रुपये तक की छूट है. इस कार पर एक्सचेंज और कॉर्पोरेट ऑफर 15,000 से 19,000 रुपये के बीच है. आधिकारिक तौर पर, मारुति सुजुकी स्विफ्ट CNG पर कोई छूट नहीं मिल रही है, लेकिन शोरूम की ओर से कुछ जगहों पर 20,000 रुपये तक छूट उपलब्ध है.
Maruti Suzuki discount: Brezza
यह मारुति सुजुकी की लोकप्रिय कॉम्पैक्ट SUV में से एक है. इस महीने ब्रेजा के स्टैंडर्ड और अर्बानो एडिशन (Brezza Urbano Edition) पर भारी छूट मिल रही है. ब्रेजा स्टैंडर्ड पर 15,000 रुपये तक और लिमिटेड अर्बानो एडिशन पर 17,000 रुपये तक का ऑफर है. मैनुअल ट्रांसमिशन वाली ब्रेजा स्टैंडर्डपर 10,000 रुपये तक की छूट है. मारुति सुजुकी की इस गाड़ी पर 15,000 रुपये तक कॉर्पोरेट डिस्काउंट है. इस तरह ब्रेजा स्टैंडर्ड पर कुल 30,000 रुपये तक छूट मिल रही है जबकि अर्बानो एडिशन पर 32,000 रुपये तक की छूट मिल रही है.
हुंडई की गाड़ियों पर मिल रही है 90 हजार तक छूट
मारुति सुजुकी की तरह इस महीने हुंडई की गाड़ियों पर पैसे बचाने का मौका है. नवंबर में हुंडई की गाड़ियां 90000 रुपये तक छूट के साथ आ रही हैं. 30 नवंबर तक किस मॉडल पर कितने पैस बचाए जा सकते हैं यहां एक-एक कर डिटेल देखिए.
Hyundai discount: Verna
हुडई वरना के सभी वेरिएंट पर भारी बचत की जा सकती है. नवंबर में इस कार पर 75000 रुपये तक की छूट मिल रही है. जिसमें 70000 रुपये कैश डिस्काउंट और 5000 रुपये स्क्रैपेज बोनस शामिल है.
Hyundai discount: Tucson
Hyundai Tucson के सभी वेरिएंट पर इस महीने 80000 रुपये तक की छूट मिल रही है. इस छूट में 50000 रुपये कैश डिस्काउंट, 25000 रुपये एक्सचेंज और 5000 रुपये स्क्रैपेज बोनस शामिल है.
Hyundai discount: Alcazar (Pre-facelift)
हुंडई ने इस साल सितंबर में फेसलिफ्टेड अल्काजार पेश की थी. ग्राहकों को नवंबर 2024 में पुरानी अल्काजार पर 90000 रुपये तक की छूट मिल रही है. जिसमें 55000 कैश डिस्काउंट, 30,000 रुपये एक्सचेंज बोनस और 5000 रुपये स्क्रैपेज बोनस शामिल है. यह मंथली ऑफर पुरानी अल्काजार के सभी वेरिएंट पर बताई जा रही है.
इसी तरह Grand i10 Nios पर 63000 रुपये तक, Aura पर 38000 रुपये, Exter मॉडल पर 53000 रुपये, i20 मॉडल पर 60000 रुपये और Venue पर 81,000 रुपये तक की बचत इस महीने की जा सकती है. नवंबर में इन मॉडलों पर मिल रही छूट में कैश डिस्काउंट, एक्सेसीरीज ऑफर, एक्सचेंज और स्क्रैपेज बोनस जैसे ऑफर शामिल हैं.
(नोट: मारुति सुजुकी और हुंडई के शोरूम पर बिकने वाली इन गाड़ियों पर नवंबर के दौरान मिलने वाले डिस्काउंट और बोनस अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं. ऐसे में सलाह है कि इनमें से किसी भी मॉडल को खरीदने का प्लान करने से पहले अपने नजदीकी शोरुम पर जाकर नवंबर ऑफर से जुड़ी जानकारियां हासिल कर लें.)