/financial-express-hindi/media/media_files/S3KEYp4wrMcXabOrnVTN.jpg)
इस गर्मी के सीजन आपकी कार के टायरों को फटने से बचा सकते हैं ये टिप्स.
Car Safety Tips: दिल्ली एनसीआर सहित उत्तर और मध्य भारत के कई हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ रही है. झुलसाने वाली गर्मी ने घर से बाहर निकलना मुश्किल कर दिया है. दफ्तर या अन्य घरेलू कामकाज के लिए लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट या पर्सनल कार का सहारा ले रहे हैं. अगर आप भी उन्हीं लोगों में शामिल हैं जो दफ्तर तक पहुंचने के लिए पर्सनल कार का इस्तेमाल करते हैं, तो ये खबर आपके काम की है.
गर्मी के मौसम में सड़कों पर कार टायर फटने के मामले हर रोज सामने आ रहे हैं. जिसमें लोगों को भारी जानमाल तक का नुकसान उठाना पड़ रहे हैं. इसके अलावा चिलचिलाती धूप में दिनभर कार खड़ी रहने के चलते भी टायर फटने या गाड़ी में आग लगने की घटनाएं सुनने को मिल रही हैं. गर्मी के सीजन में गाड़ी के टायरों का प्रेशर अपने आप बढ़ जाता है, जिसके कारण उसके फटने का डर रहता है. इस तरह की समस्याओं से बचने के लिए कार की सही देखभाल जरूरी है. सफर के दौरान आपके कार की टायर न फट जाए, बचाव के यहां तरीके जान लीजिए.
हफ्ते में एक बार चेक करें टायरों का प्रेशर
गर्मी के सीजन में कार के टायर का प्रेशर अपने आप बढ़ जाता है और उसके फटने की संभावना बढ़ जाती है. ऐसी कोई परिस्थिति न आए, इसलिए पहले से ही सावधानी बरतनी जरूरी है. इसके लिए आपको चाहिए कि अपनी कार लेकर घर से बाहर निकलने पर नियमित टायरों का प्रेशर चेक करा लें. हफ्ते में एक बार अनिवार्य रूप से टायर का प्रेसर चेक करा लेना चाहिए.
ओवरस्पीड में कार चलाने से बचें
गर्मी के इस सीजन कार को ओवरस्पीड में नहीं भगाना चाहिए. मतलब टायर की तय गति सीमा को पार करना नहीं चाहिए और सड़क की गति सीमा को भी ध्यान में रखना चाहिए. खासकर कंक्रीट की सड़कों या हाईवे पर. टार रोड की तुलना में, कंक्रीट की सड़कें ( जैसे दिल्ली-आगरा एक्सप्रेस-वे) बहुत तेजी से गर्म होती हैं. दिल्ली-आगरा हाईवे पर आए दिन कई ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं जहां खासकर गर्मी के दिनों में वाहनों के टायर तेज रफ्तार से फट जाते हैं. गति सीमा के भीतर रहने से चालक को टायर फटने पर भी वाहन पर नियंत्रण वापस पाने में मदद मिलती है.
लंबे सफर पर निकलने से पहले इस बात का जरूर रखें ध्यान
अगर आप अपनी कार से लंबे सफर की योजना बना रहे हैं, तो हमेशा यात्रा शुरू करने से पहले टायर का प्रेशर चेक करा लें. अगर आपको टायर पर कोई उभार या कट लगता है, तो सफऱ शुरू करने से पहले इसे एक स्पेयर व्हील से बदल दें. जब आप लंबी सड़क यात्रा पर होते हैं तो इस तरह के उभार और कट वास्तव में टायर फटने का कारण बन सकते हैं.
कुछ समय के बाद लें ब्रेक
लंबे सफर के दौरान थोड़े-थोड़े समय के अंतराल में ब्रेक लेना जरूरी है. कार से यात्रा के दौरान हर दो 2 घंटे की ड्राइविंग के बाद ब्रेक लेना एक अच्छा विचार साबित हो सकता है. दरअसल कंक्रीट हाईवे और एक्सप्रेस-वे पर लगातार गाड़ी चलते रहने से अपने आप बढ़े प्रेसर के कारण टायर फटने की संभावना बढ़ जाती है. ऐसे में ब्रेक से टायर ठंडा हो जाता है जिससे टायर फटने की संभावना कम हो जाती है.
Also read : हर साल 6 लाख रुपये इनकम की गारंटी, रिटायरमेंट के बाद इन 2 सरकारी अकाउंट में जमा करें फंड
समय से बदल दें घिसे-पिटे टायर
टायर कार का एक अहम घटक है और जब आप इसे चला रहे हों तो सड़क के संपर्क का यही एकमात्र बिंदु है. अगर टायर अच्छी स्थिति में नहीं है, तो कार का प्रदर्शन भी प्रभावित होगा. घिसा हुआ टायर तेज गति से आसानी से फट सकता है. सुरक्षित संचालन सीमा तक पहुंचने पर टायरों को बदलने की हमेशा सलाह दी जाती है. किसी अज्ञात या चीनी ब्रांड की बजाया अच्छी गुणवत्ता वाला टायर खरीदना हमेशा एक अच्छा विचार है.
ओवरलोडिंग से बचें
ओवरलोडिंग होने की स्थिति में कार के टायर और अन्य घटकों पर अधिक दबाव पड़ते हैं. अगर आप नियमित रूप से वाहन को ओवरलोड करते हैं, तो यह आपके टायर जैसे गाड़ी के अन्य जरूरी घटकों के लाइफ को कम कर देगा. आप रोड ट्रिप पर जाने की योजना बना रहे हैं, तो कार को कभी भी ओवरलोड न करें क्योंकि बहुत अधिक दबाव के कारण टायर फटने की संभावना है.
धूप में न करें पार्क
गर्मी से बचने के लिए अपनी कार को छाया में पार्क करना एक अच्छा तरीका है. अगर आप बाहर सफर पर हैं तो आपको अपने वाहन के लिए पार्किंग स्थल खोजने में कठिनाई हो सकती है. लेकिन फिर भी कुछ समय निकालकर आपको अपनी गाड़ी पार्क करने के लिए अच्छी जगह ढूंढना चाहिए और धूप में पार्किंग से बचना चाहिए.