scorecardresearch

हर साल 6 लाख रुपये इनकम की गारंटी, रिटायरमेंट के बाद इन 2 सरकारी अकाउंट में जमा करें फंड

Guaranteed Return : रिटायरमेंट के बाद सुरक्षित और रिटर्न की गारंटी वाली सरकारी स्कीम मंथली या सालाना इनकम का विकल्प देती हैं. इसमें एक है सीनियर सिटीजंस सेविंग्‍स स्‍कीम और दूसरी मंथली इनकम स्‍कीम.

Guaranteed Return : रिटायरमेंट के बाद सुरक्षित और रिटर्न की गारंटी वाली सरकारी स्कीम मंथली या सालाना इनकम का विकल्प देती हैं. इसमें एक है सीनियर सिटीजंस सेविंग्‍स स्‍कीम और दूसरी मंथली इनकम स्‍कीम.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
safe Investments for regular income

Income After Retirement : आप अपनी जमा पूंजी को पूरी तरह से सुरक्षित रखते हुए हर साल करीब 6 लाख रुपये ब्याज कमा सकते हैं. (Pixabay)

Guaranteed Income : रिटायरमेंट के बाद सबसे बड़ी टेंशन क्या होती है. सबसे पहली यह कि आपकी मंथली आय कम हो जाती है, जिससे लाइफ स्टाइल में समझौता करना पड़ता है. वहीं दूसरी टेंशन यह भी होती कि बहुत से रिटायरमेंट के बाद भी रेगुलर इनकम (Regular Income) चाहते हैं, लेकिन उनको विकल्प खोजने में मुश्किल आती है. वे अपनी जमा पूंजी को किसी ऐसी स्कीम में नहीं डालना चाहते, जहां एक भी फीसदी नुकसान की गुंजाइश होती है. लेकिन एक उपाय ऐसा है, जहां आप अपनी जमा पूंजी को पूरी तरह से सुरक्षित रखते हुए हर साल करीब 6 लाख रुपये या हर महीने 50 हजार रुपये सिर्फ ब्याज से कमा सकते हैं.  

Gold : सिर्फ 5000 रुपये महीना लगाने पर 17 साल में मिला 33 लाख, कमाल की है ये गोल्ड स्कीम

Advertisment

कौन सी सरकारी योजनाएं

रिटायरमेंट के बाद पोस्‍ट ऑफिस (Post Office Small Savings) की 2 सुरक्षित और रिटर्न की गारंटी (Guaranteed Return) देने वाली स्कीम आपको मंथली या सालाना इनकम का विकल्प देती हैं. इसमें एक है सीनियर सिटीजंस सेविंग्‍स स्‍कीम (SCSS) और दूसरी नेशनल सेविंग मंथली इनकम स्‍कीम (POMIS). ये दोनों स्कीम निवेशकों के लिए बेहद आकर्षक हैं, जहां उनकी कमाई 100 फीसदी सुरक्षित रहेगी ही, उस पर रेगुलर इनकम भी होगी. 

NPS : ये पेंशन स्कीम रिटायरमेंट के पहले भी निवेशकों को देती है 5 बड़े फायदे, क्या आपको है जानकारी

SCSS से हर साल 4,81,200 रुपये

पोस्ट ऑफिस की सीनियर सिटीजंस सेविंग्‍स स्‍कीम (Senior Citizen Savings Scheme) में जमा की अधिकतम लिमिट सरकार ने बढ़ाकर 30 लाख रुपये कर दी है. आप अपने स्‍पाउस के साथ अलग अलग अकाउंट के जरिए इस सरकारी स्कीम में अधिकतम 60 लाख रुपये निवेश कर सकते या सकती हैं. इस स्कीम में मिलने वाला ब्याज 8.02 फीसदी सालाना है. 

अधिकतम जमा: 60 लाख रुपये
ब्याज दर: 8.02 फीसदी सालाना
मैच्योरिटी पीरियड: 5 साल
सालाना ब्याज: 4,81,200 रुपये
मंथली ब्याज: 40,100 रुपये
तिमाही ब्याज: 1,20,300 रुपय
5 साल में कुल ब्याज: 24,06,000 रुपये

60 की उम्र में चाहते हैं 10 करोड़, कितना करना होगा मंथली SIP, अपनी उम्र के हिसाब से करें कैलकुलेट

POMIS से हर साल 1,11,000 रुपये

पोस्‍ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम में सिंगल अकाउंट के जरिए अधिकतम 9 लाख रुपये जमा करने की सुविधा है. वहीं अपने स्पाउस के साथ आप ज्वॉइंट अकाउंट के जरिए इस स्कीम में अधिकतम 15 लाख रुपये जमा कर सकते हैं. इस स्कीम पर 7.4 फीसदी सालाना ब्याज दर मिल रहा है.

ब्याज दर: 7.4 फीसदी सालाना
ज्‍वॉइंट अकाउंट से अधिकतम निवेश: 15 लाख रुपये
सालाना ब्याज: 1,11,000 रुपये
मंथली ब्याज: 9250 रुपये
5 साल में कुल ब्याज: 5,55,000 रुपये

कुल सालाना इनकम

पोस्ट ऑफिस की सीनियर सिटीजंस सेविंग्‍स स्‍कीम से आप अधिकतम सालाना 4,81,200 रुपये ब्याज हासिल कर सकते हैं. जबकि पोस्‍ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम के जरिए अधिकतम सालाना ब्याज 1,11,000 रुपये आ सकता है. दोनों स्कीम के तहत आपको 5 साल तक हर साल 5,92,200 रुपये ब्याज आय होगी. 5 साल बाद आपको अपनी कुल जमा यानी SCSS में 60 लाख और POMIS में 15 लाख वापस मिल जाएगा. आप चाहें तो 5 साल बाद दोनों स्कीम फिर से शुरू कर सकते हैं और आजीवन यह लाभ ले सकते हैं.

(Source: India Post)

Regular Income POMIS Post Office Small Savings Senior Citizen Savings Scheme Guaranteed Return