scorecardresearch

FD पर इस टेक्निक से मिलेगा अधिक से अधिक रिटर्न, बैंकों में 9 से 9.50% पहुंच चुका है ब्याज

Maximize Your FD Return : लंबी अवधि के लिए एक बड़ी एफडी में पूरा पैसा ब्लॉक करने की बजाय एफडी को कुछ हिस्सों में डिवाइड कर आप रिटर्न को मैक्सिमाइज कर सकते हैं. इस उपाय से लिक्विडिटी को भी बेहतर तरीके से मैनेज कर सकते हैं.

Maximize Your FD Return : लंबी अवधि के लिए एक बड़ी एफडी में पूरा पैसा ब्लॉक करने की बजाय एफडी को कुछ हिस्सों में डिवाइड कर आप रिटर्न को मैक्सिमाइज कर सकते हैं. इस उपाय से लिक्विडिटी को भी बेहतर तरीके से मैनेज कर सकते हैं.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
How you can maximize your FD returns

FD Rates : फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट पर अभी बैंकों में अलग अलग टेन्योर के लिए एनुअल ब्याज दरें 9 फीसदी से 9.50 फीसदी तक पहुंच गई हैं. (Pixabay)

Maximum Benefit on FD Investment : फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) पर अभी बैंकों में अलग अलग टेन्योर के लिए एनुअल ब्याज दरें 9 फीसदी से 9.50 फीसदी (FD Rates) तक पहुंच गई हैं. यानी अपनी जमा पूंजी पर बैंक डिपॉजिट के जरिए अर्निंग करने का यह बिल्कुल सही समय है. एफडी  में एक बार पैसा लॉक किया तो उस पर रेपो रेट में बदलाव या बाजार के उतार चढ़ाव का कोई असर नहीं होता है. फिक्स्ड इनकम वाले विकल्पों में निवेश को मैनेज करने और मैक्सिमम रिटर्न पाने के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट लैडर (Fixed Deposit Ladder) एक सटीक रणनीति हो सकती है.

फिक्स्ड डिपॉजिट लैडर की बात करें तो वैसे तो यह टेक्निक या रणनीति हर निवेशक के लिए लेकिन खासतौर से सीनियर सिटीजंस के लिए अच्छी रणनीति है, जिनका एफडी (FD) जैसे सुरक्षित निवेश के विकल्प पर ज्यादा भरोसा होता है. लंबी अवधि के लिए एक बड़ी एफडी में पूरा पैसा ब्लॉक करने की बजाय एफडी को कुछ हिस्सों में डिवाइड कर आप अपने रिटर्न को मैक्सिमाइज कर सकते हैं. इस उपाय से लिक्विडिटी को भी बेहतर तरीके से मैनेज कर सकते हैं.

Advertisment

हर साल 6 लाख रुपये इनकम की गारंटी, रिटायरमेंट के बाद इन 2 सरकारी अकाउंट में जमा करें फंड

फिक्स्ड डिपॉजिट लैडर

एफडी लैडरिंग (FD Ladder) निवेश की एक रणनीति है जिसमें आपके निवेश को अलग-अलग मैच्‍योरिटी पीरियड के साथ कई एफडी योजनाओं में डिवाइड किया जाता है. आसान भाषा में कहें तो, यह एक लैडर या सीढ़ी बनाने की तरह है, जिसमें हर डिपॉजिट अमाउंट अलग-अलग समय पर मैच्‍योर होता है. इसके जरिए एफडी पर मैक्सिमम रिटर्न हासिल किया जा सकता है, वह भी बिना इसे ब्रेक किए. इस रणनीति ने हाल फिलहाल में काफी लोकप्रियता हासिल की है.

कैसे काम करती है ये टेक्निक (How FD Ladder Works)

फिक्स्ड डिपॉजिट लैडरिंग में निवेशकों को एकसाथ मल्टीपल एफडी अकाउंट खोलने होते हैं, जिनकी मैच्‍योरिटी अवधि अलग अलग होती है. इसे ऐसे समझ सकते हैं कि मान लिया आप 20 लाख रुपये के साथ एफडी पोर्टफोलियो बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं. पहले इसे अलग अलग 5 हिस्‍सों में बांट लें. अब हर 2 लाख को 1 साल, 2 साल, 3 साल, 4 साल और 5 साल की मैच्‍योरिटी वाली एफडी योजना में जमा करें. इससे आपको समय-समय पर पैसा मिलता रहेगा, जिसे आप जरूरत के हिसाब से खर्च कर सकते हैं.

Gold : सिर्फ 5000 रुपये महीना लगाने पर 17 साल में मिला 33 लाख, कमाल की है ये गोल्ड स्कीम

मिल सकता है अधिकतम रिटर्न (Maximum Return on FD)

वहीं अगर जरूरत नहीं है तो उस पैसे को फिर एफडी में जमा कर सकते हैं. जैसे कि आपकी 1 साल वाली एफडी पूरी हुई, लेकिन पैसों की जरूरत नहीं है तो उसे फिर 1 साल की एफडी में जमा कर सकते हैं. अगले साल आपकी यह एफढी भी मैच्योर होगी और पहले से की गई 2 साल वाली एफडी भी मैच्योर होगी. यही क्रम आगे बढ़ता चला जाएगा. लंबी अवधि में आपके पास इस रणनीति से अच्छा खासा फंड होगा. कह सकते हेंकि आप अपने निवेश पर अधिकतम रिटर्न पाने की स्थिति में होंगे. 

इमरजेंसी में काम आएगी ये रणनीति

अलग अलग मैच्योरिटी की मल्टीपल एफडी से आपको इमरजेंसी में हेल्प मिलती है. अचानक से पैसे की जरूरत आने पर आपको अपनी एफडी तोड़नी नहीं पड़ेगी. सबसे कम समय की मैच्योरिटी वाली एफडी का इस्तेमाल उस इमरजेंसी में कर सकते हैं. या ऐसे कहें कि हर साल आपकी अचानक से आने वाली जरूरतें पूरी हो सकती हैं. जबकि एक ही लंबी अवधि की एफडी आपके पास होती तो इमरजेंसी आने पर उसे ब्रेक करना पड़ सकता है. 

NPS : ये पेंशन स्कीम रिटायरमेंट के पहले भी निवेशकों को देती है 5 बड़े फायदे, क्या आपको है जानकारी

टाइमिंग रेट साइकिल से फ्रीडम

जब आप एफडी लैडर का उपयोग करते हैं, तो आपको अपनी एफडी बुक करने का सबसे अच्छा समय खोजने के लिए ब्याज दर में बदलाव का अनुमान लगाने की आवश्यकता नहीं होती है. आपको अपने लैडर की आवश्यकताओं के अनुसार बुकिंग करनी होगी. इससे ब्याज दर में बदलाव का प्रभाव बढ़ता है क्योंकि कुछ एफडी कम दरों पर बुक की जा सकती हैं, जबकि अन्य ऊंची दरों पर बुक की जा सकती हैं. आप अपनी सभी एफडी को हाइएस्ट रेट पर बुक करने में सक्षम नहीं हो सकते हैं, लेकिन बुकिंग समय और ब्याज दरों के बढ़ने के कारण आप अपने सभी निवेश पर सबसे कम दर प्राप्त करने से सुरक्षित हैं.

Fixed Deposit Maximum Return on FD FD Rates How FD Ladder Works Fixed Deposit Ladder