scorecardresearch

SRM Contractors IPO: ये आईपीओ हो सकता है मुनाफे का सौदा, ब्रोकरेज ने भी दी निवेश की सलाह

SRM Contractors IPO Size: आईपीओ का साइज 130 करोड़ रुपये है. इसमें पूरी तरह से फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे. आईपीओ के पहले दिन ग्रे मार्केट में इसे लेकर हलचल देखने को मिल रही है.

SRM Contractors IPO Size: आईपीओ का साइज 130 करोड़ रुपये है. इसमें पूरी तरह से फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे. आईपीओ के पहले दिन ग्रे मार्केट में इसे लेकर हलचल देखने को मिल रही है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Urban Company IPO Latest Subscription Status, Urban Company IPO News, अर्बन कंपनी, Subscribe Urban Company IPO, Trending IPO, IPO Alert, Urban Company IPO GMP

SRM Contractors IPO Price Band: कंपनी ने इसके लिए प्राइस बैंड 200-210 रुपये प्रति शेयर तय किया है. (Pixabay)

SRM Contractors IPO Open for Subscription: इंजीनियरिंग कंस्‍ट्रक्‍शन एंड डेवलपमेंट कंपनी एसआरएम कॉन्ट्रैक्टर्स (SRM Contractors IPO) का आईपीओ आज 26 मार्च को निवेश के लिए खुल गया है. इसमें 28 मार्च तक सब्‍सक्राइब किया जा सकता है. आईपीओ का साइज 130 करोड़ रुपये है. इसमें पूरी तरह से फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे. कंपनी ने इसके लिए प्राइस बैंड 200-210 रुपये प्रति शेयर (SRM Contractors IPO Price Band) तय किया है. कंपनी का स्‍टॉक 3 अप्रैल को शेयर बाजार में लिस्‍ट कराने की योजना है. आईपीओ के पहले दिन ग्रे मार्केट में इसे लेकर हलचल देखने को मिल रही है. ब्रोकरेज हाउस ने भी इसे सब्‍सक्राइब करने की सलाह दी है. 

क्या 3 साल में आापके पैसे हो सकते हैं डबल या ट्रिपल, जी हां इन 5 स्कीम ने कर दिखाया

Advertisment

आईपीओ में क्‍यों लगाना चाहिए पैसा

ब्रोकरेज हाउस SMIFS ने SRM Contractors के आईपीओ पर सब्सक्राइब रेटिंग दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि हाल के कुछ साल में जम्मू-कश्मीर को रोड इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास में बढ़ावा मिला है. जम्मू-कश्मीर की प्रमुख आगामी इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाएं हैं (i) जम्मू और श्रीनगर मेट्रोलाइट (INR 105990 मिलियन); (ii) अमरनाथ मार्ग परियोजना (परियोजना की अनुमानित लागत - INR 18000 मिलियन); (iii) खेलानी सुरंग का अपग्रेडेशन; और (iv) श्रीनगर-बारामूला उरी राष्ट्रीय राजमार्ग (परियोजना की अनुमानित लागत - INR 8234.5 मिलियन). SRM, जम्मू-कश्मीर में काम करता है और अपने रेवेन्यू का 75 फीसदी सड़क परियोजनाओं से हासिल करता है. कंपनी के आर्डरबुक में ग्रोथ दिख रही है और आगामी वित्त वर्ष में इस ग्रोथ से कंपनी को फायदा मिलेगा. 

Smallcap Stocks: 3 महीने के अंदर स्मॉलकैप में 230% तक रिटर्न, 20 शेयरों में 50% से ज्यादा तेजी, क्या वाकई है बुलबुला

कंपनी का ऑर्डरबुक FY21 से FY23 के बीच 177 फीसदी बढ़कर 31 जनवरी, 2024 में 11,993.20 मिलियन रुपये हो गई, जिसमें से 7201.53 मिलियन रुपये का एग्जीक्यूशन बाकी है. FY23 में कंपनी का रेवेन्यू 3002.91 मिलियन रुपये दर्ज किया गया था, जो 12.75 फीसदी के EBITDA मार्जिन के साथ 383.02 मिलियन रुपये के EBITDA के साथ सालाना 13.91 फीसदी बढ़ा है. कंपनी ने FY23 में 34.86 फीसदी और 33.13 फीसदी का ROE और ROCE दर्ज किया, और अपने इंडस्ट्री प्रतिस्पर्धियों को पीछे कर दिया. जम्मू-कश्मीर में सरकारी इंफ्रास्ट्रक्चर की पहल के कारण कंपनी की ऑर्डरबुक वित्त वर्ष 2024 और वित्त वर्ष 2025 में बढ़ने की उम्मीद है.

किसके लिए कितना रिजर्व

SRM Contractors के आईपीओ में ऑफर का 50 फीसदी हिस्‍सा योग्य संस्थागत खरीदारों (qualified institutional buyers) के लिए रिजर्व है. वहीं 15 फीसदी हिस्‍सा गैर-संस्थागत निवेशकों (non-institutional investors) के लिए रिजर्व है. जबकि 35 फीसदी हिस्‍सा रिटेल निवेशकों (retail investors) के लिए रिजर्व है. आईपीओ से मिलने वाली रकम का इस्‍तेमाल कंपनी उपकरण की खरीद, कर्ज के पूर्ण या आंशिक रीपेमेंट, ज्‍वॉइंट वेंचर्स में निवेश, वर्किंग कैपिटल आवश्यकताओं और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा. इंटरएक्टिव फाइनेंशियल सर्विसेज आईपीओ के लिए एकमात्र बुक रनिंग लीड मैनेजर है और बिगशेयर सर्विसेज रजिस्ट्रार है.

RIL: न्यू एनर्जी पर केंद्र की पहल से आरआईएल को होगा फायदा, शेयर बना सकता है नया रिकॉर्ड, 3210 रु का टारगेट

कंपनी के बारे में 

यह एक इंजीनियरिंग कंस्ट्रक्शन और डेवलपमेंट कंपनी है जो मुख्य रूप से जम्मू और कश्मीर और लद्दाख के केंद्र शासित प्रदेशों में मुख्‍य रूप से रोड इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर के क्षेत्र में काम करती है. कंपनी कई तरह की सिविल कंस्ट्रक्शन एक्टिविटी में लगी हुई है. कंपनी का कस्‍टमर बेस मजबूत है और यह लगभग सभी एंड-यूजर सेगमेंट को सर्विस प्रदान करती है. फाइनेंशियल की बात करें तो FY23 में, कंपनी का परिचालन से आने वारला रेवेन्यू 13 फीसदी बढ़कर 300 करोड़ रुपये रहा, जबकि पैट 7 फीसदी बढ़कर 18.74 करोड़ रुपये हो गया. मौजूदा फाइनेंशियल की बात‍ करें तो दिसंबर 2023 को समाप्त 9 महीनों के लिए, रेवेन्यू 242 करोड़ रुपये रहा और पैट 20.17 करोड़ रुपये रहा.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

SRM Contractors SRM Contractors IPO Price Band SRM Contractors IPO