scorecardresearch

Matter Aera ई-बाइक अब फ्लिपकार्ट पर भी मिलेगी, ऑनलाइन कर सकते हैं आर्डर

Matter Aera on Flipkart: मैटर-फ्लिपकार्ट पार्टनरशिप की बदौलत अब ग्राहक ऑनलाइन एरा ई-बाइक के लिए ऑर्डर दे सकते हैं. दरअसल इस पार्टनरशिप ने कस्टमर के लिए Matter Aera की प्री-बुकिंग और इसकी खरीदारी को आसान बना दिया है.

Matter Aera on Flipkart: मैटर-फ्लिपकार्ट पार्टनरशिप की बदौलत अब ग्राहक ऑनलाइन एरा ई-बाइक के लिए ऑर्डर दे सकते हैं. दरअसल इस पार्टनरशिप ने कस्टमर के लिए Matter Aera की प्री-बुकिंग और इसकी खरीदारी को आसान बना दिया है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
matter-aera-flipkart

इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बनाने वाली स्टार्ट-अप कंपनी मैटर (Matter) ने फ्लिपकार्ट के साथ पार्टनरशिप की.

Customers Can Now Book the Matter Aera on Flipkart: इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बनाने वाली स्टार्ट-अप कंपनी मैटर (Matter) ने फ्लिपकार्ट के साथ पार्टनरशिप की. इस पार्टनरशिप ने ग्राहकों के लिए मैटर एरा ई-बाइक की प्री-बुकिंग और उसकी खरीदारी को आसान बना दिया है. मैटर-फ्लिपकार्ट पार्टनरशिप की बदौलत नई बाइक खरीदार फ्लिपकार्ट पर मिल रहे खास ऑफर्स का भी फायदा उठा सकते हैं.

मैटर-फ्लिपकार्ट पार्टनरशिप का मकसद ग्राहकों के लिए ऑनलाइन, मोबाइल और शोरूम सभी प्लेटफार्म पर ई-बाइक खरीदारी का कंसिस्टेंट और इंटीग्रेटेड एक्सपीरिएंस देना है. फ्लिपकार्ट की रिच, कस्टमर इनसाइट्स और ऑनलाइन मार्केटप्लेस एक्सपीरिएंस के माध्यम से ई-बाइक बनाने वाली कंपनी मैटर अपने ग्राहकों को Matter Aera ई-बाइक खरीदारी का एक्सपीरिएंस देने में सक्षम होगी.

Advertisment

New Maruti Suzuki MPV: मारुति सुजुकी जल्द लॉन्च करेगी नई MPV, जुलाई से शुरू होगी बिक्री

Matter Aera ई-बाइक की 1.43 लाख है कीमत

मैटर एरा एक ई-बाइक है. बाजार में यह पहली इलेक्ट्रिक बाइक है जिसमें क्लच और गियरबॉक्स भी दिए गए हैं. ई-बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 1.43 लाख रुपये है. मैटर Aera बाइक लिक्विड-कूल्ड तकनीक पर आधारित है. इसमें 5kWh की बैटरी लगी है. यह ई-बाइक महज 6 सेकंड में 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज पर मैटर Aera बाइक 125 किलोमीटर रेंज देती है.

Hyundai Ioniq 5 EV की डिलीवरी देश में शुरू, सिंगल चार्ज पर 631 किमी रेंज, चेक करें कीमत और फीचर्स

पार्टनरशिप से ई-मोबिलिटी को मिलेगी विस्तार: मैटर सीईओ

मैटर (Matter) के फाउंडर और ग्रुप सीईओ मोहल लालभाई (Mohal Lalbhai) ने बताया कि स्मार्टफोन और इंटरनेट के दौर में ई-कॉमर्स की पहुंच हर जगह समान रूप से है. उन्होंने कहा कि मैटर-फ्लिपकार्ट पार्टनरशिप से अधिक से अधिक ग्राहकों तक पहुंच बनाने में मदद मिलेगी और देश में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी में तेजी आएगी और 22वीं सदी में सस्टेनेबल टेक्नोलॉजी बेहतर फ्यूचर बनाने के लिए तैयार है.

फ्लिपकार्ट डायरेक्टर भरत कुमार बीएस (कैटेगरी हेड इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस एंड ऑटोमोबाइल) ने बताया कि देशभर के 25 जिलों में 2000 से अधिक पिन कोड वाले इलाकों में रह रहे कस्टमर के लिए फ्लिपकार्ट से Matter Aera ई-बाइक की प्री-बुकिंग और ऑनलाइन खरीदारी आसान हो गया है. अब वे ई-कॉमर्स प्लेटफार्म की मदद से विशेष ऑफ़र का फायदा भी उठा सकते हैं. उन्होंने बताया कि फ्लिपकार्ट EV का विस्तार करने में मैटर के साथ सहयोग करने के लिए तत्पर हैं. साथ ये भी कहा कि पर्यावरण के अनुकूल मोबिलिटी के विकल्पों को बढ़ावा देने में कंपनी अपना सहयोग जारी रखेगी.

Matter Electric Vehicles