scorecardresearch

December Discount: KTM 250 Duke पर 20000 रुपये की छूट, सस्ते में इस तारीख तक बाइक खरीदने का मौका

KTM 250 Duke Price Cut: दिसंबर में KTM 250 Duke सस्ती हो गई है. स्ट्रीटफाइटर बाइक पर साल के आखिरी महीने में 20 हजार रुपये की छूट मिल रही है. ग्राहकों के पास इस तारीख तक पैसे बचाने का मौका है.

KTM 250 Duke Price Cut: दिसंबर में KTM 250 Duke सस्ती हो गई है. स्ट्रीटफाइटर बाइक पर साल के आखिरी महीने में 20 हजार रुपये की छूट मिल रही है. ग्राहकों के पास इस तारीख तक पैसे बचाने का मौका है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
KTM 250 Duke Discount, KTM 250 Duke December Discount, KTM 250 Duke Price Cut

Discount on KTM 250 Duke: दिसंबर 2024 में बाइक की कीमत 20 हजार रुपये तक घट गई है. (Image: FE File)

KTM 250 Duke Price Slashed: युवा बाइकर्स के लिए काम की खबर है. साल 2024 के आखिरी महीने में KTM 250 Duke अब सस्ती हो गई है. महीने के शुरूआत में इस स्ट्रीटफाइटर बाइक की कीमत 20 हजार रुपये तक घट गई है. कीमतों में कटौती के बाद KTM 250 Duke बाइक अब 2.25 लाख रुपये की कीमत (एक्स-शोरूम) पर उपलब्ध है. इससे पहले बाइक 2.45 लाख रुपये की कीमत (एक्स-शोरूम) पर बिक रही थी.

KTM 250 Duke पर 31 दिसंबर तक है छूट

KTM 250 Duke बाइक पर नई कीमत आज यानी 2 दिसंबर 2024 से लागू है. ग्राहक 31 दिसंबर 2024 तक इस कटौती का लाभ उठा सकते हैं. यानी डिस्काउंट ऑफर 2 से 31 दिसंबर के बीच ही उपलब्ध रहने वाली है. कीमतों में कटौती के पीछे के संभावित वजहों के बारे में आइए जानते हैं.

Advertisment

Also read : IPO : सेबी ने करीब 12,000 करोड़ रुपये के 7 आईपीओ को दी मंजूरी, ब्लैकस्टोन की इस कंपनी का 4,000 करोड़ का इश्यू भी शामिल

कीमत कटौती क्या है वजह?

कंपनी ने साल के आखिरी महीने में अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए यह कटौती की है. ऐसे में युवा राइडर्स के बीच अपनी पापुलर बाइक पर पैसे बचाने का मौका है. KTM ने अपने ग्राहकों के लिए यह छूट दी है ताकि वे इस बेहतरीन बाइक का लाभ उठा सकें और अपनी राइडिंग अनुभव को बेहतर बना सकें. कीमत कटौती का बाजार पर सकारात्मक प्रभाव पड़ने की उम्मीद है. कई ग्राहक अब इस बाइक को खरीदने के लिए प्रेरित होंगे, खासकर वे जो पहले इसकी उच्च कीमत के कारण खरीदने में हिचक रहे थे. इसके अलावा, अन्य कंपनियों को भी प्रतिस्पर्धा में बने रहने के लिए अपने उत्पादों की कीमतों पर विचार करना पड़ सकता है.

KTM 250 Duke: बाइक में मिलते हैं ये फीचर्स

KTM 250 Duke भारतीय बाजार में तीन कलर विकल्प - Atlantic Blue, Electric Orange, और Dark Galvano उपलब्ध है. ये बाइक Husqvarna Vitpilen 250, Suzuki Gixxer 250, और Bajaj Pulsar N250 जैसी गाड़ियों को कड़ी टक्कर देती है. इसमें 5-इंच का TFT डिजिटल डिस्प्ले है, जो रेसिंग को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है. इसमें बड़े साइज का रेव काउंटर, लैप टाइमर, प्रीफर्ड राइड एड सेटिंग्स और गियर सेलेक्टर मिलता है. इसके अलावा इसमें टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन सिस्टम है और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के जरिए आप अपने फोन को बाइक से जोड़ सकते हैं. इससे आप अपने पसंदीदा गाने सुन सकते हैं और कॉल का जवाब दे सकते हैं. इसमें Type-C चार्जिंग पोर्ट भी है. इसके अलावा हेलमेट और हेडसेट का सपोर्ट भी बाइक में उपलब्ध है.

Also read : Skoda Kylaq के लिए बुकिंग शुरू, सभी वेरिएंट की कीमत, फीचर समेत हर डिटेल

KTM 250 Duke बाइक में सिंगल सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड तकनीक आधारित 250cc का इंजन है, जो 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ 30.5bhp पावर और 25Nm टॉर्क जनरेट करता है. गियरबॉक्स के साथ क्विकशिफ्टर का सपोर्ट भी मिलता है, जिससे क्लच के बिना गियर बदलना आसान होता है. यह बाइक डुअल चैनल ABS से लैस है और इसमें सुपरमोटो राइड मोड भी है. बाइक के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें, तो इसके फ्रंड वाले हिस्से में 320 मिमी का डिस्क ब्रेक और रियर वाले हिस्से में 240 मिमी का डिस्क ब्रेक है. बाइक में 17 इंच के व्हील मिलते हैं.

Discounts Price Ktm Duke