scorecardresearch

IPO : सेबी ने करीब 12000 करोड़ रुपये के 7 आईपीओ को दी मंजूरी, ब्लैकस्टोन की इस कंपनी का 4000 करोड़ का इश्यू भी शामिल

IPO News: सेबी ने करीब 12,000 करोड़ रुपये के जो 7 आईपीओ मंजूर किए हैं, उनमें इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट (IGI), ईकॉम एक्सप्रेस और स्मार्टवर्क्स कोवर्किंग स्पेसेस के इश्यू शामिल हैं.

IPO News: सेबी ने करीब 12,000 करोड़ रुपये के जो 7 आईपीओ मंजूर किए हैं, उनमें इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट (IGI), ईकॉम एक्सप्रेस और स्मार्टवर्क्स कोवर्किंग स्पेसेस के इश्यू शामिल हैं.

author-image
Viplav Rahi
New Update
Denta Water and Infra Solutions IPO, Denta Water IPO GMP, Denta Water Set to List, Denta Water IPO Subscription Status

Sebi Approves 7 IPO : सेबी ने करीब 12,000 करोड़ रुपये के सात नए आईपीओ के प्रस्तावों को मंजूरी दे दी है. (Image : Pixabay)

Sebi Approves 7 IPOs Worth Rs 12,000 Crore: सेबी ने कुल मिलाकर करीब 12,000 करोड़ रुपये के सात नए आईपीओ के प्रस्तावों को मंजूरी दे दी है. जिन कंपनियों के आईपीओ मंजूर किए गए हैं, उनमें ब्लैकस्टोन के स्वामित्व वाली इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट (IGI), ईकॉम एक्सप्रेस, और स्मार्टवर्क्स कोवर्किंग स्पेसेस जैसे नाम शामिल हैं. इन आईपीओ में फ्रेश शेयर इश्यू करने और ऑफर फॉर सेल (OFS), दोनों ही शामिल हैं और अलग-अलग सेक्टर्स से जुड़ी कंपनियों से ताल्लुक रखते हैं.

IGI का 4,000 करोड़ रुपये का IPO

इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट (IGI) का प्रस्तावित आईपीओ कुल 4,000 करोड़ रुपये का होगा. इसमें 1,250 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 2,750 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है.

Advertisment
  • IPO का उद्देश्य: फ्रेश इश्यू से प्राप्त राशि का उपयोग IGI बेल्जियम (IGI Belgium Group) और IGI नीदरलैंड्स ग्रुप (IGI Netherlands Group) के अधिग्रहण के अलावा अन्य कॉर्पोरेट जरूरतों के लिए भी किया जाएगा.

  • IGI नेचुरल और लैब-ग्रोन डायमंड्स, ज्वेलरी और प्रीशियस स्टोन्स के सर्टिफिकेशन से जुड़ी सेवाएं मुहैया कराने वाली कंपनी है.

ईकॉम एक्सप्रेस : 2600 करोड़ रुपये का IPO

गुरुग्राम स्थित ईकॉम एक्सप्रेस का आईपीओ 2600 करोड़ रुपये का होगा. इसमें 1284.50 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 1315.50 करोड़ रुपये का OFS शामिल है. इस IPO का उद्देश्य है:

  • नए प्रोसेसिंग सेंटर्स और फुलफिलमेंट सेंटर्स की स्थापना.
  • तकनीकी क्षमता और क्लाउड इन्फ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देना.
  • 87.92 करोड़ रुपये का उपयोग कर्ज चुकाने के लिए किया जाएगा.

Also read : SBI Research का अनुमान, 6-6.5% रहेगी GDP ग्रोथ, मॉनेटरी पॉलिसी में क्रेडिट ग्रोथ पर फोकस जरूरी, ब्याज दरों पर क्या हैं संकेत?

वेंटिव हॉस्पिटैलिटी: 1600 करोड़ रुपये का IPO

ब्लैकस्टोन ग्रुप और पंचशील रियल्टी के ज्वाइंट वेंचर वेंटिव हॉस्पिटैलिटी (Ventive Hospitality) का आईपीओ पूरी तरह से फ्रेश इश्यू है. फिलहाल इस ज्वाइंट वेंचर में पंचशील की हिस्सेदारी 60 फीसदी और ब्लैकस्टोन की हिस्सेदारी 40 फीसदी है.

  • इश्यू साइज:1,600 करोड़ रुपये.

  • IPO का उद्देश्य:आईपीओ से प्राप्त राशि का उपयोग कंपनी के कर्ज चुकाने के लिए किया जाएगा.

  • फोकस: भारत और मालदीव में लग्जरी हॉस्पिटैलिटी बिजनेस और लेजर सेगमेंट.

Also read : NFO Alert: SBI MF का क्वांट फंड लॉन्च, इस स्कीम में क्या है खास, कब खुलेगा सब्सक्रिप्शन?

कैरारो इंडिया : 1,812 करोड़ रुपये का IPO

कैरारो इंडिया (Carraro India) का आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल होगा, जिसके जरिये पेरेंट कंपनी कैरारो इंटरनेशनल (Carraro International S.E) अपनी हिस्सेदारी बेचेगी. 1997 में स्थापित की गई कैरारो इंडिया 1999 से ट्रांसमिशन सिस्टम्स (transmission systems) और सन 2000 में एक्सल्स (axles) का उत्पादन कर रही है.

Also read : Debt Mutual Funds: लॉन्ग ड्यूरेशन फंड्स ने पिछले 1 साल में दिया सबसे ज्यादा रिटर्न, क्या इनमें करना चाहिए निवेश?

स्मार्टवर्क्स कोवर्किंग स्पेसेस: 550 करोड़ रुपये का IPO

स्मार्टवर्क्स का आईपीओ 550 करोड़ रुपये के फ्रेश इश्यू और 67.59 लाख शेयरों के OFS का मिश्रण है.

  • आईपीओ का उद्देश्य:जुटाई गई राशि का उपयोग व्यावसायिक विस्तार और कॉर्पोरेट जरूरतों के लिए किया जाएगा.

  • यह कंपनी ऑफिस एक्सपीरियंस और मैनेज्ड कैंपस के क्षेत्र में सक्रिय है.

Also read : Retirement Planning : 50 की उम्र तक नहीं कर पाए रिटायरमेंट की प्लानिंग, अब क्या है उपाय, कैसे कर सकते हैं बेहतर भविष्य का इंतजाम?

ट्रुआल्ट बायोएनर्जी : 750 करोड़ का IPO 

बैंगलुरु स्थित ट्रुआल्ट बायोएनर्जी (TruAlt Bioenergy) का 750 करोड़ रुपये का आईपीओ फ्रेश इश्यू और 36 लाख शेयरों के OFS का मिक्स है.

  • IPO का उद्देश्य:

    • वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करना.

    • मल्टी-फीड स्टॉक ऑपरेशंस की स्थापना.

  • विशेषता:कंपनी की इथेनॉल उत्पादन क्षमता 1,400 किलोलीटर प्रति दिन है.

Also read : Investment Tips: निवेश में जरूरत से ज्यादा जोखिम लेने से कैसे बचें? क्या हैं रिस्की बिहेवियर से बचने के 10 मंत्र

कॉनकॉर्ड एन्वायरो सिस्टम्स  : 192.3 करोड़ का IPO

कॉनकॉर्ड एन्वायरो सिस्टम्स (Concord Enviro Systems) एक एन्वॉर्नमेंटल इंजीनियरिंग सॉल्यूशन (environmental engineering solutions) कंपनी है. कंपनी इस आईपीओ के जरिये 192.3 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी करेगी, जबकि OFS के तहत 51.94 लाख शेयर बेचे जाएंगे.

(डिस्क्लेमर: इस लेख का मकसद सिर्फ जानकारी देना है किसी आईपीओ में निवेश की सलाह देना नहीं. निवेश से जुड़े फैसले अपने निवेश सलाहकार की राय लेकर ही करें.)

Sebi Blackstone Ipo