scorecardresearch

Skoda Kylaq के लिए बुकिंग शुरू, सभी वेरिएंट की कीमत, फीचर समेत हर डिटेल

Skoda Kylaq Price List: स्कोडा ने अपनी पहली सब-कॉम्पैक्ट SUV कायलाक के सभी वेरिएंट की कीमतों का खुलासा कर दिया है. अब इसके लिए बुकिंग शुरू हो गई है. नई कार की डिलीवरी कब होगी? यहां चेक करें.

Skoda Kylaq Price List: स्कोडा ने अपनी पहली सब-कॉम्पैक्ट SUV कायलाक के सभी वेरिएंट की कीमतों का खुलासा कर दिया है. अब इसके लिए बुकिंग शुरू हो गई है. नई कार की डिलीवरी कब होगी? यहां चेक करें.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Skoda Kylaq FE Photo

Skoda kylaq booking open: स्कोडा कायलाक की कीमत 7.89 लाख से 14.40 लाख रुपये के बीच है. (Image: Express Drives)

Skoda Kylaq price list unveiled: स्कोडा कायलाक (Skoda Kylaq) के लिए अब बुकिंग शुरू हो गई है. Kylaq स्कोडा ऑटो इंडिया की पहली सब-कॉम्पैक्ट SUV है. कंपनी की ये कार उसी MQB-A0 IN प्लैटफार्म पर बनी है जिस पर स्कोडा कुशाक, स्लाविया, और वोक्सवैगन टाइगुन जैसी गाड़ियां आधारित हैं. 

वेरिएंट के हिसाब से कीमत

पिछले महीने की शुरूआत में स्कोडा ने अपनी कायलाक को 4 वेरिएंट- क्लासिक (Classic), सिग्नेचर (Signature), सिग्नेचर प्लस (Signature Plus) और प्रेस्टिज (Prestige) पेश किया था. कार निर्माता ने लॉन्च के दौरान Kylaq के सिर्फ एंट्री-लेवल वेरिएंट की कीमत बताई थी. लेकिन अब कंपनी कायलाक के बाकी बचे वेरिएंट की कीमतों से भी पर्दा हटा लिया है. नीचे लिस्ट में वेरिएंट और ट्रांसमिशन विकल्प के हिसाब से प्राइस देखें.

Advertisment
Skoda Kylaq
ट्रासंमिशन विकल्प
वेरिएंटमैन्युअल (रुपये)ऑटोमैटिक (रुपये)
Classic 7.89 लाख--
Signature9.59 लाख10.59 लाख
Signature Plus11.40 लाख12.40 लाख
Prestige13.35 लाख14.40 लाख

Also read : Vikrant Massey Net Worth: 12th फेल एक्टर की कितनी है नेटवर्थ, 37 की उम्र में एक्टिंग को कहा अलविदा, क्या है वजह?

कब से शुरू होगी डिलीवरी

कायलाक स्कोडा की पहली सब-कॉम्पैक्ट SUV है. अपने सेगमेंट में ये हुंडई वेन्यू, किआ सोनेट, टाटा नेक्सॉन और मारुति सुजुकी ब्रेजा जैसी गाड़ियों को कड़ी टक्कर देगी.बात करें डिलीवरी की तो, ऑर्डर दिए ग्राहकों को 27 जनवरी, 2025 से स्कोडा कायलाक मिलनी शुरू होगी. आइए जानते हैं नई कार की खूबियों के बारे में

Skoda Kylaq: इन खूबियों से लैस है स्कोडा कायलाक

स्कोडा कायलाक कॉम्पैक्ट होने के साथ-साथ स्पेसियस है, इसकी लंबाई 3,995 मिमी, चौड़ाई 1,975 मिमी, ऊंचाई 1,575 मिमी है, और इसका व्हीलबेस 2,566 मिमी है, साथ ही ग्राउंड क्लीयरेंस 189 मिमी है. इसमें तमाम नए फीचर मिलते हैं.

Skoda Kylaq interiors

बात करें एंटीरियर और एक्सटीरियर की तो कार में 8.0-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 10.0-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है. इसमें वायरलेस ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो का सपोर्ट है. कार में कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और सेमी-लेदर अपहोल्स्ट्री, पावरड फ्रंट सीट्स, सिंगल-पेन सनरूफ, एंबियंट लाइटिंग, 6-स्पीकर कैन्टन साउंड सिस्टम जैसे कई फीचर मिलते हैं. स्कोडा कायलाक का बाहरी डिजाइन स्कोडा जैसी नजर आती है. इसके फ्रंट में बोल्ड ग्रिल, स्लीक एलईडी डीआरएल और स्प्लिट हेडलाइट्स दिए गए हैं. 

Skoda Kylaq rear

रियर वाले हिस्से में L शेप्ड एलईडी टेललाइट्स, खास तरह का'स्कोडा' बैज, बम्पर और रूफ रेल्स हैं. कुल मिलाकर डिजाइन में यह स्कोडा कुशाक स्केल्ड डाउन वर्जन लगती हैं. जिसमें कुछ बदलाव किए गए हैं. सेफ्टी के लिहाज से देखें तो स्कोडा कायलाक में 6 एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी, ट्रैक्शन कंट्रोल, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर, सभी यात्रियों के लिए थ्री-पॉइंट सीट बेल्ट, रिवर्स पार्किंग कैमरा और सेंसर मिलते हैं.

Also read : Adani Ports का स्टॉक दे सकता है 63% का बंपर रिटर्न, डिस्‍काउंट पर निवेश का मौका, आखिर ब्रोकरेज हाउस इतना बुलिश क्यों

Skoda Kylaq: इंजन स्पेक्स और ट्रांसमिशन विकल्प

स्कोडा कायलाक में 1.0-लीटर, थ्री-सिलेंडर, टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 115 hp पावर और 178 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी का दावा है ये सब-कॉम्पैक्ट SUV सिर्फ 10.5 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार पकड़ सकती है.

Skoda Skoda Auto India