/financial-express-hindi/media/media_files/2025/05/01/puJ2fm6bJz8vsKqa7xPD.jpg)
TVS मोटर ने अप्रैल 2025 में ओला इलेक्ट्रिक को सिर्फ 27 यूनिट्स के मामूली अंतर से पीछे छोड़कर पहला स्थान हासिल किया. Photograph: (Image : TVS )
E2W April 2025 sales: कुछ समय से इसके संकेत मिल रहे थे, और अब आखिरकार TVS मोटर ने दोपहिया इलेक्ट्रिक सेगमेंट में अप्रैल महीने में नंबर 1 की पोजिशन हासिल कर ली है. बीते महीने कुल 91,791 यूनिट्स की रिकॉर्ड बिक्री हुई, जो सालाना आधार पर 40% की बढ़त है. अप्रैल 2025 का यह आंकड़ा अप्रैल 2023 के 66,878 यूनिट्स के पुराने रिकॉर्ड को पार कर गया. ये सभी बिक्री आंकड़े वाहन पोर्टल से लिए गए हैं.
TVS मोटर
TVS मोटर (TVS Motor) ने अप्रैल 2025 में ओला इलेक्ट्रिक को सिर्फ 27 यूनिट्स के मामूली अंतर से पीछे छोड़कर पहला स्थान हासिल किया. कंपनी ने कुल 19,736 यूनिट्स दर्ज कीं, जिनमें से 1,534 यूनिट्स अकेले 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया के दिन बिकीं. करीब 22% मार्केट शेयर के साथ TVS ने एक दिन में सबसे ज्यादा बिक्री का रिकॉर्ड भी बना लिया, जो किसी भी प्रमुख टू-व्हीलर ईवी कंपनी द्वारा पहली बार हुआ है.
ओला इलेक्ट्रिक
कभी नंबर 1 रहने वाली ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) अब गिरती जा रही है. अप्रैल 2024 में इसका मार्केट शेयर 52% था, जो अब घटकर सिर्फ 21% रह गया है. विवादों और खराब डीलरशिप अनुभवों के कारण ग्राहकों ने ओला इलेक्ट्रिक से दूरी बना ली है. लगातार तीसरे महीने ओला इलेक्ट्रिक पहले स्थान से बाहर रही है. पिछले दो महीनों में बजाज ऑटो ने उसे पीछे रखा था. अप्रैल 2025 में ओला की बिक्री में सालाना आधार पर 42% की गिरावट देखी गई है.
Also Read : Airbags : अब मारुति सुजुकी की सभी कारों में मिलेंगे 6 एयरबैग, कीमतें भी बढ़ेंगी?
बजाज ऑटो
अप्रैल महीने में बजाज ऑटो (Bajaj Auto) तीसरे स्थान पर खिसक गया. कंपनी ने अपनी Chetak स्कूटर्स की 19,001 यूनिट्स बेचीं, जिसमें सालाना आधार पर 151% की जबरदस्त वृद्धि दर्ज की गई. वाहन डेटा के अनुसार, अप्रैल के आखिरी दिन बजाज ने 1,258 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे. कंपनी की सबसे किफायती नई स्कूटर Chetak 3503 के लॉन्च के चलते संभावित ग्राहकों ने शायद खरीदारी रोक दी हो. इस स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत 1.10 लाख रुपये है और इसका दावा किया गया रेंज 155 किमी है.