scorecardresearch

किया मोटर्स ला रही है Kia Carens का अपडेटेड मॉडल, नाम होगा Clavis, इन फीचर्स के साथ 8 मई को होगा डेब्यू

Kia Clavis : किया मोटर्स 8 मई को कैरेंस (Kia Carens ) के अपडेटेड वर्जन को पेश करेगी और कोरियाई कार निर्माता ने अब इस वाहन का नाम भी बता दिया है. आने वाली MPV का नाम क्लैविस (Clavis) रखा गया है.

Kia Clavis : किया मोटर्स 8 मई को कैरेंस (Kia Carens ) के अपडेटेड वर्जन को पेश करेगी और कोरियाई कार निर्माता ने अब इस वाहन का नाम भी बता दिया है. आने वाली MPV का नाम क्लैविस (Clavis) रखा गया है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Kia Clavis First Look, Kia Motors, Kia India, Kia Clavis, Kia Carens

Kia Motors News : इन अपग्रेड्स के साथ एक पूरी तरह से इलेक्ट्रिक वेरिएंट भी आने वाला है, जिसमें थोड़ा अलग बाहरी डिजाइन होगा. Photograph: (Image: Kia India/YouTube)

Kia Clavis ready to debut : किया मोटर्स 8 मई को कैरेंस (Kia Carens ) के अपडेटेड वर्जन को पेश करेगी और कोरियाई कार निर्माता ने अब इस वाहन का नाम भी बता दिया है. आने वाली MPV का नाम क्लैविस (Clavis) रखा गया है और किया ने अपने YouTube चैनल पर इसका एक छोटा सा टीजर वीडियो शेयर किया है. ऐसा माना जा रहा था कि किया अपने लाइनअप में कैरेंस का अपडेट जोड़ेगी, लेकिन मौजूदा मॉडल को बंद नहीं करेगी.

नई MPV किया इंडिया (Kia India) लाइनअप में कैरेंस के ऊपर एक ज्‍यादा प्रीमियम विकल्प और अलग डिजाइन के रूप में होगी. लेटेस्‍ट क्लिप इस बात की पुष्टि करती है कि नई क्लैविस दिखने में कैरेंस से बहुत अलग होगी. क्लैविस किया के नए डिजाइन फिलोसॉफी के साथ आएगी जो कि कार्निवल, EV9 और सिरोस जैसे किया वाहनों की नई रेंज में देखा जाता है.

Advertisment

Also Read : Airbags : अब मारुति सुजुकी की सभी कारों में मिलेंगे 6 एयरबैग, कीमतें भी बढ़ेंगी?

Kia Clavis : डिजाइन

फ्रंट लुक : क्लैविस में नया LED हेडलैंप सेटअप होगा जिसमें तीन-पॉड डिजाइन और ट्रायएंगुलर हाउसिंग है. 

ग्रिल और फ्रंट प्रोफाइल : नए डिजाइन के साथ ग्रिल और फ्रंट प्रोफाइल को फिर से डिजाइन किया गया है.

साइड प्रोफाइल : साइड प्रोफाइल काफी हद तक अनचेंज  लगती है, लेकिन इसमें नए अलॉय व्हील डिजाइन हो सकते हैं.

रियर लुक : पिछली लीक हुई तस्वीरों से पता चलता है कि टेललैंप डिजाइन में बदलाव किया गया है.

Also read : 2025 Yezdi Adventure: 15 मई को लान्च होगी येजदी एडवेंचर, नई बाइक में मिलेंगे ये फीचर्स

Kia Clavis : इंटीरियर और फीचर्स

क्लैविस में कई नए और प्रीमियम फीचर्स होंगे:

पैनोरमिक सनरूफ
डुअल TFT स्क्रीन (इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए)
टच-सेंसिटिव क्लाइमेट कंट्रोल पैनल
वेंटिलेटेड सीट्स
लेवल 2 ADAS टेक्‍नोलॉजी 

इन अपग्रेड्स के साथ एक पूरी तरह से इलेक्ट्रिक वेरिएंट भी आने वाला है, जिसमें थोड़ा अलग बाहरी डिजाइन होगा.

Also read : Best Selling Compact SUV: टाटा पंच से लेकर हुंडई वेन्यू तक, FY25 में सबसे अधिक बिकीं ये गाड़ियां

Kia Clavis : पावरट्रेन

क्लाविस में किया कैरेंस के जैसे ही इंजन विकल्प होंगे:

1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन
1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन
1.5-लीटर डीजल इंजन

ट्रांसमिशन विकल्प

6-स्पीड मैनुअल
6-स्पीड क्लचलेस मैनुअल
6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक
7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक

Also read : Maruti Suzuki की नई SUV, Hyundai Alcazar की बढ़ा सकती है मुश्किल

पूरी तरह से इलेक्ट्रिक वेरिएंट

किया क्लैविस का एक पूरी तरह से इलेक्ट्रिक वेरिएंट भी भारतीय सड़कों पर बाद में आएगा. यह वेरिएंट मौजूदा मॉडल के प्लेटफॉर्म, मोटर और बैटरी स्पेसिफिकेशन पर आधारित होगा. क्लैविस को किया के नए डिजाइन फिलोसॉफी के तहत तैयार किया गया है, जो किया (Kia motors) के नए मॉडल्स जैसे कार्निवल, EV9 और साइरोस में देखने को मिलता है.

Kia Carens Kia motors Kia India