scorecardresearch

Airbags : अब मारुति सुजुकी की सभी कारों में मिलेंगे 6 एयरबैग, कीमतें भी बढ़ेंगी?

Maruti Suzuki : देश की सबसे बड़ी कार मैन्‍युफैक्‍चरिंग कंपनी मारुति सुजुकी ने ऐलान किया है कि अब उसकी हर कार में 6 एयरबैग दिए जाएंगे. कंपनी के चेयरमैन आरसी भार्गव ने खुद ये जानकारी दी है.

Maruti Suzuki : देश की सबसे बड़ी कार मैन्‍युफैक्‍चरिंग कंपनी मारुति सुजुकी ने ऐलान किया है कि अब उसकी हर कार में 6 एयरबैग दिए जाएंगे. कंपनी के चेयरमैन आरसी भार्गव ने खुद ये जानकारी दी है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Maruti Suzuki Airbag, Maruti Suzuki Safety Rating

Maruti Cars Airbag : देश की नंबर वन कार कंपनी मारुति सुज़ुकी ने अब अपनी कुछ बजट गाड़ियों में भी 6 एयरबैग देने शुरू कर दिए हैं. : (File Pic)

Maruti Suzuki Airbags : देश की सबसे बड़ी कार मैन्‍युफैक्‍चरिंग कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने ऐलान किया है कि अब उसकी हर कार में 6 एयरबैग दिए जाएंगे. कंपनी के चेयरमैन आरसी भार्गव ने खुद कहा कि मारुति सुज़ुकी के आने वाले हर मॉडल में छह एयरबैग होंगे. अब सवाल ये उठता है कि क्या इससे गाड़ियों की कीमत और बढ़ेगी? क्योंकि आमतौर पर जब कंपनियां कारों में नए फीचर्स या सेफ्टी इक्विपमेंट जोड़ती हैं, तो कीमत में भी थोड़ा इजाफा होता है. मुमकिन है कि मारुति सुज़ुकी भी आने वाले समय में गाड़ियों की कीमतों में इजाफा करें. 

Also read : 2025 Yezdi Adventure: 15 मई को लान्च होगी येजदी एडवेंचर, नई बाइक में मिलेंगे ये फीचर्स

6 एयरबैग के साथ आएंगी मारुति सुजुकी की कारें 

Advertisment

देश की नंबर वन कार कंपनी मारुति सुज़ुकी ने अब अपनी कुछ बजट गाड़ियों में भी 6 एयरबैग देने शुरू कर दिए हैं. अब ईको, ऑल्टो K10 और सेलेरियो जैसी किफायती कारों में भी ये सेफ्टी फीचर मिल रहा है. साथ ही, कंपनी की बेस्ट सेलिंग SUV ब्रेजा में भी अब 6 एयरबैग दिए जा रहे हैं. 

Also read : Best Selling Compact SUV: टाटा पंच से लेकर हुंडई वेन्यू तक, FY25 में सबसे अधिक बिकीं ये गाड़ियां

हालांकि, मारुति की कुछ पॉपुलर गाड़ियां जैसे बलेनो, फ्रॉन्क्स और अर्टिगा में अभी ये अपडेट आना बाकी है. इसके अलावा इग्निस, XL6 और एस-प्रेसो में भी अभी 6 एयरबैग नहीं आए हैं. फिलहाल नेक्सा शोरूम से मिलने वाली बलेनो और फ्रॉन्क्स की टॉप वेरिएंट्स में ही 6 एयरबैग का ऑप्शन दिया जा रहा है. 

मारुति सुजुकी की कार को Global NCAP से 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग 

मारुति सुज़ुकी ने पिछले साल अपनी नई जनरेशन डिजायर लॉन्च की थी. इस कार को पिछले साल Global NCAP से एडल्ट सेफ्टी के लिए 5 स्टार और बच्चों की सेफ्टी के लिए 4 स्टार की रेटिंग मिली थी. इस नई डिजायर में 6 एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), और पैदल यात्रियों की सुरक्षा के लिए फीचर्स स्टैंडर्ड तौर पर दिए गए हैं. यह पहली मारुति सुज़ुकी कार है जिसे इतनी ज़बरदस्त सेफ्टी रेटिंग मिली है. 

Also read : Maruti Suzuki की नई SUV, Hyundai Alcazar की बढ़ा सकती है मुश्किल

12 लाख से ऊपर की कार खरीदने वाले कम

ऑटोमोबाइल सेक्टर (Automobile sector) पर बात रखते हुए मारुति सुजुकी के चेयरमैन ने कहा कि भारत में ऑटोमोबाइल सेक्टर को दोबारा पटरी पर लाने के लिए छोटे कार सेगमेंट में ग्रोथ जरूरी है. उन्होंने बताया कि बाजार इसलिए ठंडा पड़ा हुआ है क्योंकि सिर्फ 12 फीसदी लोग ही 12 लाख रुपये से ऊपर की कार खरीद सकते हैं. मतलब, कार खरीदने वालों की संख्या यहीं तक सीमित रह गई है. बाकी 88 फीसदी लोग 10 लाख से ऊपर की कार नहीं खरीद सकते, और छोटी कारें अब महंगी हो गई हैं क्योंकि सरकार के नियम-कायदों की वजह से उनकी लागत बढ़ गई है. इसी वजह से छोटे कार सेगमेंट में 9 फीसदी की गिरावट आई है. 

Maruti Suzuki