scorecardresearch

Kinetic Electric Luna: फिर एक बार सड़कों पर नजर आएगी लुना, बुधवार को इलेक्ट्रिक वर्जन में होगी लॉन्च

Kinetic green: पिछले साल काइनेटिक ग्रीन ने लुना को इलेक्ट्रिक फॉर्म में वापस लाने की योजना की पुष्टि की थी और कंपनी कल बुधवार 6 फरवरी को अपनी इलेक्ट्रिक लुना लॉन्च करेगी और उसकी कीमतों से पर्दा उठाएगी.

Kinetic green: पिछले साल काइनेटिक ग्रीन ने लुना को इलेक्ट्रिक फॉर्म में वापस लाने की योजना की पुष्टि की थी और कंपनी कल बुधवार 6 फरवरी को अपनी इलेक्ट्रिक लुना लॉन्च करेगी और उसकी कीमतों से पर्दा उठाएगी.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
kinetic green electric luna

काइनेटिक ग्रीन के इलेक्ट्रिक लुना की कीमत 1 लाख रुपये से कम होने का अनुमान है. (Image: Financial Express)

Kinetic Green to Launch electric Luna tomorrow : एक दौर था जब लोग चलने के लिए स्कूटर और लुना का इस्तेमाल करते थे. चेतक स्कूटर उस जमाने के ज्यातादर वाहन चालकों की पहली पसंद हुआ करती थी. हाल के दिनों में फिर एक बार इस विकल्प ने वापसी की. हालांकि अब बाजार में स्कूटर इलेक्ट्रिक विकल्प में भी उपलब्ध है. और इसकी तादाद भी गुजरते वक्त के साथ तेजी से बढ़ रही है.

गुजरे जमाने के प्रतिष्ठित नामों में से एक लुना (मोपेड) भी वापसी करने वाली है. पिछले साल काइनेटिक ग्रीन (Kinetic Green) ने लुना को इलेक्ट्रिक फॉर्म में वापस लाने की योजना की पुष्टि की थी और कंपनी कल बुधवार 6 फरवरी को अपनी इलेक्ट्रिक लुना लॉन्च करेगी और उसकी कीमतों से पर्दा उठाएगी.

Advertisment

Also Read : Car Insurance: छोटे अमाउंट के लिए क्लेम करें या नहीं? जान लें इसका नफा नुकसान

फुल चार्ज पर मिलेगी इतनी रेंज

डिजाइन की बात करें तो इलेक्ट्रिक लुना अधिक व्यावहारिकता प्रदान करने के लिए ओरिजिनल की तरह एक यूटीलीटेरियन डिजाइन के साथ आएगी. ज्यादातर इलेक्ट्रिक स्कूटर के विपरित ई-लुना में LED की बजाय हलोजन लाइट मिलने की उम्मीद है. इलेक्ट्रिक लुना में बैटरी कैपसिटी कितनी होगी या मोटर स्पेसिफिकेशन्स क्या मिलेंगे इससे जुड़ी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है, लेकिन उम्मीद है कि ई-लुना फुल चार्ज पर लगभग 100 किमी की ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम हो सकती है. इसके साथ ही ये अपने सेगमेंट में प्रतियोगियों से मुकाबला करेगी. अन्य अहम फीचर में बेहतर कनेक्टिविटी के साथ डिजिटल स्पीडोमीटर मिलने की उम्मीद है.

Also Read : OnePlus 12R फोन के साथ वायरलेस इयरबड फ्री, खरीदने पर 6000 रुपये तक का फायदा

कितनी होगी कीमत

बात करें इक्विपमेंट की तो काइनेटिक ग्रीन की इलेक्ट्रिक लुना में टेलीस्कोपिक फोर्क्स, डुअल रियर शॉक्स, स्पोक व्हील और डिस्क ब्रेक सेटअप के बजाय दोनों सिरों पर ड्रम ब्रेक मिलेंगे. कल लॉन्च के बाद बाकी डिटेल सामने आ जाएगी. उम्मीद है कि ई-लुना की कीमत एक लाख से कम होगी.

Electric Vehicles