/financial-express-hindi/media/media_files/SlbH1zqiqlpC3WIkclxm.jpg)
फोन खरीदते वक्त ICICI बैंक कार्ड या onecard के इस्तेमाल से पेमेंट कर ग्राहक 1000 रुपये इंस्टेंट डिस्काउंट हासिल कर सकते हैं.
OnePlus 12R स्मार्टफोन की बिक्री आज से शुरू हो गई है. शुरूआती सेल में ग्राहकों के पास 6000 रुपये का फायदा उठाने के मौका हैं. पिछले महीने 23 जनवरी को भारत में लॉन्च हुए इस फोन की कीमत 39,999 रुपये से शुरू है. बाजार में स्टोरेज के आधार पर OnePlus 12R दो विकल्प में उपलब्ध है. जिसमें से 8GB/128GB वेरिएंट वाला OnePlus 12R फोन को 39,999 रुपये और 12GB/256GB वेरिएंट को 45,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इस फोन को वनप्लस की आधिकारिक वेबसाइट, वनप्लस स्टोर ऐप, अमेजन इंडिया, वनप्लस ऑफलाइन स्टोर और रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकता है.
फ्री में मिल रहा 5000 रुपये का वायरलेस ईयरबड
आज से शुरू हुई सेल में ग्राहकों को सस्ते प्रीमियम फोन OnePlus 12R फोन के साथ फ्री में वायरलेस ईयरबड वनप्लस बड (OnePlus Bud) मिल रहा है. इस ट्रूली वायरलेस ईयरबड OnePlus Buds Z2 की कीमत 4,999 रुपये है. कंपनी की ओर से यह ऑफर लिमिटेड समय के लिए है और खरीदारों के पास बचत करने का बेहतर मौका है. बता दें कि कंपनी ने OnePlus Buds 3 ईयरबड को 5,499 रुपये में लॉन्च किया था. इसे वनप्लस की आधिकारिक वेबसाइट, वनप्लस स्टोर ऐप, अमेजन इंडिया, फ्लिपकार्ट, मित्रा (Myntra) और ऑफलाइन पार्टनर स्टोर से खरीदा जा सकता है.
Also Read : Car Insurance: छोटे अमाउंट के लिए क्लेम करें या नहीं? जान लें इसका नफा नुकसान
चुनिंदा कार्ड से खरीदने पर 1000 रुपये का डिस्काउंट
फ्री में कीमती वायरलेस ईयरबड वनप्लस बड हासिल करने के अलावा ग्राहकों के पास और 1000 रुपये बचाने का मौका है. हालांकि इसके लिए उन्हें चुनिंदा कार्ड से OnePlus 12R फोन की खरीदारी करनी होगी. फोन खरीदते वक्त ICICI बैंक कार्ड या onecard के इस्तेमाल से पेमेंट कर ग्राहक 1000 रुपये इंस्टेंट डिस्काउंट हासिल कर सकते हैं. ऐसे में उन्हें नए फोन की खरादारी से करीब 6000 रुपये का फायदा मिल सकता है. याद रहे OnePlus 12R के साथ फ्री में कीमती ईयरबड ऑफर के तौर पर लिमिटेड समय के लिए दिया जा रहा है.
ये सुविधाएं भी हैं फ्री में
OnePlus 12R के खरीदारों को Google One का 6 महीने का फ्री ट्रायल और 3 महीने का फ्री में यूट्यूब (YouTube) का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन मिल रहा है. जियो प्लस पोस्टपेड प्लान्स के साथ 2,250 रुपये के अतिरिक्त फायदे भी भुनाने का मौका हैं.
इस विकल्प से खरीदारी हुई आसान
वनप्लस ने OnePlus 12R के साथ OnePlus Easy Upgrades प्रोग्राम भी पेश किया है इस प्रोग्राम के तहत खरीदार इस फोन को सेल प्राइस का सिर्फ 65 फीसदी भुगतान कर ले सकते हैं बाकी रकम अगले 24 महीने की नो-कॉस्ट EMI के तहत किस्तों में पेमेंट करने का विकल्प भी है. इस विकल्प ने अपने मौजूदा फोन को प्रीमियम हैंडसेट से रिप्लेस करने का काम आसान बना दिया है. इसके आलावा प्रमुख बैंकों की ओर से 6 महीने की नो-कॉस्ट ईएमआई विकल्प भी है.
Also Read : PMJJBY: 40 रुपये से भी कम मंथली खर्च पर बीमा, कैसे उठाए फायदा, फुल डिटेल
OnePlus 12R फोन में है ये फीचर्स
बात करें वनप्लस 12R फोन के खूबियों की तो इसकी डिस्प्ले साइज 6.78-इंच है. AMOLED ProXDR डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz और इसके प्रोटेक्सन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 मिलते हैं. बेहतर परफार्मेंस के लिए नए फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट दिया गया है. फोटोग्राफी के लिहाज से देखें तो फोन के लिए रियर में 50MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस दिए गए हैं. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP फ्रंट कैमरा सेटअप है.
लेटेस्ट वनप्लस में 5500mAh कैपेसिटी की बैटरी लगी है जिसे चार्ज करने के लिए 100W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है और धूल और पानी से बचाने के IP65 रेटिंग है. बात करे फ्री में मिल रहे वनप्लस बड्स 3 की तो इसमें अधिक बहुमुखी ऑडियो अनुभव के लिए 10.4 मिमी वूफर प्लस 6 मिमी ट्वीटर डुअल ड्राइवर हैं. वे एलएचडीसी ब्लूटूथ कोडेक का भी समर्थन करते हैं और एएनसी पर 6.5 घंटे और केस के साथ 28 घंटे तक चलते हैं। एएनसी 49 डीबी तक शोर में कटौती कर सकता है.