scorecardresearch

Auto Sales: महिंद्रा की सेल 15% बढ़ी, हुंडई की बिक्री 3% घटी, टाटा मोटर्स, टोयोटा सहित इन कंपनियों का हाल

February Auto Sales: महिंद्रा एंड महिंद्रा और टोयोटा ने बिक्री में 13 से 15 फीसदी तक बढ़ोतरी देखी गई है जबकि हुंडई की बिक्री में मामूली गिरावट दर्ज की गई है. टाटा मोटर्स, किआ, एमडी मोटर समेत बाकी वाहन निर्माता कंपनियों का क्या हाल रहा है आइए जानते हैं.

February Auto Sales: महिंद्रा एंड महिंद्रा और टोयोटा ने बिक्री में 13 से 15 फीसदी तक बढ़ोतरी देखी गई है जबकि हुंडई की बिक्री में मामूली गिरावट दर्ज की गई है. टाटा मोटर्स, किआ, एमडी मोटर समेत बाकी वाहन निर्माता कंपनियों का क्या हाल रहा है आइए जानते हैं.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
Car Price Hike

टाटा मोटर्स, किआ, एमडी मोटर समेत बाकी वाहन निर्माता कंपनियों का क्या हाल रहा है आइए जानते हैं. Photograph: (File Photo : Reuters)

March Auto Sales Data: वाहन निर्माता कंपनियों ने हर बार की तरह इस महीने भी पहली तारीख को मंथली सेल डेटा जारी किए. महिंद्रा एंड महिंद्रा और टोयोटा ने बिक्री में 13 से 15 फीसदी तक बढ़ोतरी देखी गई है जबकि हुंडई की बिक्री में मामूली गिरावट दर्ज की गई है. टाटा मोटर्स, किआ, एमडी मोटर समेत बाकी वाहन निर्माता कंपनियों का क्या हाल रहा है आइए जानते हैं.

महिंद्रा की बिक्री 15% बढ़ी

मंहिंद्रा एंड महिंद्रा ने शनिवार को बताया कि फरवरी में उनकी कुल बिक्री में 15 फीसदी का इजाफा हुआ है. भारतीय वाहन निर्माता कंपनी ने पिछले महीने कुल 83,702 गाड़ियां बेची. जबकि एक साल इसी महीने में कंपनी की 72,923 गाड़ियां बिकी थी. कंपनी ने इस दौरान देश के भीतर 50,420 यूटिलिटी व्हीकल बेचे. जबकि फरवरी 2024 में समान सेगमेंट के गाडियों की बिक्री का ये आंकड़ा 42,401 यूनिट था. सालाना आधार पर मंहिंद्रा के यूटिलिटी व्हीकल की बिक्री में 19 फीसदी का इजाफा हुआ है. विदेशी बाजारों में कंपनी की गाड़ियों का एक्सपोर्ट भी 99 फीसदी बढ़कर 3,061 यूनिट पर पहुंच गया है, जो पिछले साल समान अधिक में 1,539 यूनिट पर था.

Advertisment

महिंद्रा के ऑटोमोटिव डिवीजन के प्रेसिडेंट वीजय नाकरा ने कहा कि यह मजबूत प्रदर्शन हमारे SUV पोर्टफोलियो के लिए निरंतर सकारात्मक गति का परिणाम है." कंपनी ने फरवरी में कुल 25,527 ट्रैक्टर बेचे, जो पिछले साल की इसी अवधि में 21,672 यूनिट थे. निर्यात 1,647 यूनिट रहा. महिंद्रा फार्म इक्विपमेंट सेक्टर के प्रेसिडेंट हेमंत सिक्का ने कहा कि अच्छी खरीफ फसल के बाद, रबी की फसलों को लेकर मौसमी हालात सकारात्मक दिख रहा है." उन्होंने कहा कि कृषि लोन लिमिट में बढ़त, सरकार का किसान आय बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयास और रबी फसल की बंपर पैदावार आगे चलकर ट्रैक्टर की मांग को बढ़ावा देगी.

Also read : Maruti Suzuki sales in February 2025: मारुति सुजुकी की बिक्री में मामूली उछाल, फरवरी में देश के भीतर बिके 160,791 यात्री वाहन

टोयोटा की बिक्री भी 13% बढ़ी

टोयोटा किर्लोस्कर की कुल बिक्री फरवरी में 13 फीसदी बढ़कर 28,414 यूनिट हो गई है. कंपनी ने पिछले साल फरवरी में 25,220 यूनिट्स बेची थीं. टोयोटा किर्लोस्कर ने शनिवार को बताया कि उसने फरवरी में घरेलू बाजार में 26,414 यूनिट्स बेचीं. कंपनी ने 2,000 गाड़ियों का एक्सपोर्ट भी किया. टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के वाइस प्रेसिडेंट वरिंदर वाधवा ने एक बयान में कहा कि बहुद्देशीय वाहन (MPV) और स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन (SUV) मुख्य वृद्धि चालक बने हुए हैं. कुल बिक्री में इनका योगदान 68 फीसदी है.” उन्होंने कहा कि इनोवा क्रिस्टा, इनोवा हाईक्रॉस, अर्बन क्रूजर हाइराइडर, हिलक्स, फॉर्च्यूनर, लीजेन्डर और रुमियन जैसे मॉडलों की मजबूत मांग विश्वसनीय और गुणवत्ता वाले उत्पादों के लिए बढ़ती प्राथमिकता को दर्शाती है.

Also read : Income Tax: बैंक खाते से कम पैसा निकालने पर आयकर विभाग ने थमाया नोटिस, क्या है वजह?

हुंडई की बिक्री 3% घटी

हुंडई मोटर के वाहनों की कुल बिक्री फरवरी में सालाना आधार पर 3 फीसदी घटकर 58,727 यूनिट रह गई. सॉउथ कोरिया की कार निर्माता ने पिछले साल इसी महीने में 60,501 गाड़ियां बेची थी. हुंडई मोटर ने शनिवार को कहा कि उसने फरवरी में घरेलू बाजार में 47,727 यूनिट्स बेचीं, जो पिछले साल इसी महीने में बेचीं 50,201 इकाइयों से 5 फीसदी कम है. उसने इस साल फरवरी में 11,000 गाड़ियों का एक्सपोर्ट किया, जो एक साल पहले की इसी अवधि में 10,300 यूनिट थी. हुंडई मोटर इंडिया के सीईओ तरुण गर्ग ने कहा कि जिओ-पॉलिटिकल चुनौतियों के बावजूद, घरेलू बिक्री के मोर्चे पर हम आशावादी बने हुए हैं. आम बजट 2025 में प्रस्तावित टैक्स सुधार और बेहतर नकदी स्थिति बाजार में बहुत जरूरी मांग को बढ़ावा देगी.

टाटा मोटर्स की बिक्री में भी भारी गिरावट

टाटा मोटर्स (Tata Motors) की कुल बिक्री में 8 फीसदी की गिरावट आई है. फरवरी 2025 में भारतीय कार निर्माता की 79,344 गाड़ियां बिकी. जबकि एक साल पहले इसी महीने में बिक्री का यह आंकड़ा 86,406 यूनिट्स थी. कंपनी की घरेलू बिक्री में 9 फीसदी की गिरावट आई और फरवरी में यह 77,232 यूनिट्स रही, जबकि पिछले साल फरवरी में यह 84,834 यूनिट्स थी. कुल मिलाकर, यात्री वाहनों (PV), जिसमें इलेक्ट्रिक वाहन भी शामिल हैं, की बिक्री 9 फीसदी घटकर 46,811 यूनिट्स रही, जबकि पिछले साल फरवरी में यह 51,321 यूनिट्स थी.  कुल कॉमर्शियल व्हीकल्स की सेल भी 7 फीसदी घटकर 32,533 यूनिट्स रही.

एमजी मोटर की बिक्री में 16.3% का इजाफा

जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया (JSW MG Motor India) की बिक्री में 16.3 फीसदी का इजाफा हुआ है. इस साल फरवरी में कंपनी के वाहनों की बिक्री 4,956 यूनिट्स रही, जबकि पिछले साल इसी महीने में यह संख्या 4,261 यूनिट्स थी. फरवरी में कंपनी की थोक बिक्री 4,002 यूनिट्स रही, जो पिछले साल फरवरी में 4,595 यूनिट्स थी. यह गिरावट कंपनी के हलोल प्लांट में उत्पादन में अस्थायी कमी की वजह से आई, क्योंकि वहां नए प्रोडक्ट के लिए जरूरी बदलाव किए जा रहे थे और Windsor के प्रोडक्शन को स्थिर किया जा रहा था.

जल्द लॉन्च होंगी ये कारें

फरवरी में हुई कुल बिक्री में कंपनी के इलेक्ट्रिक कारों (EV) की हिस्सेदारी सबसे अधिक 78 फीसदी रही.MG Windsor ने भारतीय पैसेंजर इलेक्ट्रिक व्हीकल बाजार में अपनी पैठ बढ़ाई और 15,000 यूनिट्स प्रोडक्शन के मिलस्टोन पार किया. एमजी मोटर इंडिया अपनी प्रोडक्ट लानइअप को और विस्तार करने की तैयारी कर रही है, जिसमें MG Cyberster और MG M9 का लॉन्च भी शामिल है.

किआ की बिक्री में भारी इजाफा

किआ की बिक्री में भारी इजाफा हुआ है. शनिवार को कार निर्माता ने बताया कि इस साल फरवरी में किआ ने कुल 25,026 गाड़ियां बेची, जबकि पिछले साल फरवरी में यह संख्या 20,200 यूनिट्स थी. सालाना आधार पर किआ की बिक्री में 23.8 फीसदी का इजाफा हुआ है. कंपनी के हाल ही में लॉन्च किए गए कॉम्पैक्ट SUV, Syros ने फरवरी में 5,425 यूनिट्स की बिक्री की और इसके लिए 20,000 से अधिक बुकिंग्स प्राप्त हुईं. SUVs Sonet और Seltos ने क्रमशः 7,598 और 6,446 यूनिट्स की बिक्री की, जबकि MPV Carens की बिक्री 5,318 यूनिट्स रही और Carnival Limousine ने 239 यूनिट्स की बिक्री की. Kia India के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और सेल्स एंड मार्केटिंग हेड, हरदीप सिंह ब्रार ने कहा कि कंपनी लगातार मजबूत ग्राहक मांग और उन्नत मोबिलिटी समाधानों को लेकर आगे बढ़ रही है और बाजार की मांग के अनुसार अपने उत्पादों को पेश कर रही है.

Auto Sales Toyota Hyundai Mahindra and Mahindra