scorecardresearch

Flipkart sale: फ्लिपकार्ट सेल में सभी बाइक्स पर 10% तक छूट, जावा, पल्सर, हीरो एक्सट्रीम जैसी गाड़ियां सस्ते में खरीदने का मौका

Flipkart Festive sale: फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डे सेल में लगभग सभी मोटरसाइकिल्स पर 10% तक की छूट मिल रही है. यहां 2 लाख रुपये से कम कीमत वाली टॉप 5 बाइक्स की लिस्ट है.

Flipkart Festive sale: फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डे सेल में लगभग सभी मोटरसाइकिल्स पर 10% तक की छूट मिल रही है. यहां 2 लाख रुपये से कम कीमत वाली टॉप 5 बाइक्स की लिस्ट है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Flipkart-Big-billion-day-motorcycle-sales

Flipkart sale: में विभिन्न पेमेंट स्कीम के जरिए क्रेडिट-डेबिट कार्ड पर EMI विकल्प, स्पेशल कूपन और डिस्काउंट जैसे शानदार ऑफर मिल रहे हैं. (Image: FE File)

Flipkart Big Billion Days sale: बाइक खरीदने का प्लान कर रहे लोगों को शोरूम के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है क्योंकि फ्लिपकार्ट ने ऐसे ग्राहकों का काम आसान कर दिया है. साथ ही फ्लिपकार्ट का बिग बिलियन डे सेल (Flipkart Big Billion Days sale) भी चल रहा है, जिसमें कई पेट्रोल बाइक शानदार ऑफर के साथ सेल की जा रही है. सेल के दौरान फ्लिपकार्ट अपने ग्राहकों को क्रेडिट-डेबिट कार्ड पर EMI विकल्प, स्पेशल कूपन और डिस्काउंट जैसे कई शानदार ऑफर के साथ-साथ विभिन्न पेमेंट स्कीम ऑफर कर रही है.

इस बार फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डे सेल में लगभग सभी बाइक पर 10% तक की छूट मिल रही है. प्लेटफार्म पर सभी के लिए पिछले दिन से शुरू हुई सेल में 2 लाख रुपये से कम कीमत वाली टॉप 5 बाइक्स डील की डिटेल यहां दी गई है आइए एक नजर डालते हैें.

Advertisment

Jawa 42

फ्लिपकार्ट कीमत - 1,85,642 रुपये

जावा येजदी मोटरसाइकिल्स (Jawa Yezdi Motorcycles) ने हाल में अपनी बाइक को बेचने के लिए फ्लिपकार्ट पर लिस्ट किया है. बाइक निर्माता के प्रोडक्ट लाइनअप में सबसे सस्ती मॉडल जावा 42 (Jawa 42) है, जिसे हाल में कई अहम अपडेट मिले हैं. बाइक में सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड तकनीक आधारित 294cc का इंजन है. ये इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ 27 bhp का पावर और 27 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है.

Also read : Micro SIP: क्या है माइक्रो एसआईपी? सिर्फ 100 रुपये के मंथली निवेश से भी बन सकता है बड़ा कॉर्पस, फुल डिटेल

Bajaj Dominar 250

फ्लिपकार्ट कीमत: 1,85,894 रुपये

फ्लिपकार्ट ने क्वार्टर-लीटर बजाज डोमिनार को बाजार एक्स-शोरूम की कीमत पर लिस्ट किया है. डोमिनार 250 एक 250cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड DOHC, 4-वाल्व इंजन द्वारा संचालित है जो 8,500rpm पर 26.6 bhp पावर और 6,500rpm पर 23.5 Nm टॉर्क जनरेट करता ह.। इस यूनिट को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है जो स्लिप और असिस्ट क्लच के साथ आता है. डोमिनार 250 बाइक अपनी असाधारण लंबी दूरी की यात्रा के लिए जाना जाती है.

बजाज पल्सर NS200

फ्लिपकार्ट कीमत - 1,61,430 रुपये

बजाज पल्सर NS200 को फ्लिपकार्ट पर मार्केट (एक्स-शोरूम) से थोड़ी अधिक कीमत पर लिस्ट किया गया है. हालांकि, ग्राहक कीमत को 20% तक कम करने के लिए उपलब्ध विभिन्न ऑफर का लाभ उठा सकते हैं. बजाज पल्सर NS200 में सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड तकनीक आधारित 199cc का इंजन मिलता है. ये इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ 24 bhp का पावर और 18.74 NM पीक टॉर्क जनरेट करता है.

Also read : Best FD Rates: सीनियर सिटिजन एफडी पर इन बैंकों में मिल रहा सबसे अधिक ब्याज, कमाई का अच्छा मौका

बजाज पल्सर N250

फ्लिपकार्ट कीमत: 1,52,365 रुपये

NS200 की तरह, पल्सर N250 की कीमत बाजार (एक्स-शोरूम) कीमत से थोड़ी अधिक है, लेकिन ऑफर पर विभिन्न छूटों का लाभ उठाकर इसे कम किया जा सकता है. क्वार्टर-लीटर नेकेड रोडस्टर में ऑयल-कूल्ड तकनीक आधारित 249cc का इंजन मिलता है जो 24 bhp का पावर और 21.5 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इस यूनिट को स्लिप और असिस्ट क्लच के माध्यम से पांच-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है.

Also read : NPS Vatsalya: फेडरल बैंक, SBI समेत ये बैंक बच्चों के नाम पर खोल रहे हैं एनपीएस वात्सल्य अकाउंट, इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरुरत

हीरो एक्सट्रीम 160R 4V

फ्लिपकार्ट कीमत: 1,28,800 रुपये

हीरो एक्सट्रीम 160R 4V को फ्लिपकार्ट पर मार्केट एक्स-शोरूम कीमत के समान कीमत पर लिस्ट किया गया है. इस बाइक में सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड तकनीक आधारित 163.2cc का इंजन मिलता है. ये इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स विकल्प के साथ 16.6 bhp का पावर और 14.6 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है.

Flipkart