scorecardresearch

Flipkart Sale: सस्ते में TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का मौका, फ्लिपकार्ट सेल में मिल रहा है 20 हजार रुपये तक डिस्काउंट

Flipkart ईयर एंडर सेल में TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर को 88,000 रुपये की कम कीमत पर खरीदने का मौका है. यह ईवी आमतौर पर 1.07 लाख के आसपास बिकता है, लेकिन इस सेल में 20,000 तक की छूट के साथ बिक रही है.

Flipkart ईयर एंडर सेल में TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर को 88,000 रुपये की कम कीमत पर खरीदने का मौका है. यह ईवी आमतौर पर 1.07 लाख के आसपास बिकता है, लेकिन इस सेल में 20,000 तक की छूट के साथ बिक रही है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
TVS iQube Electric Scooter

Flipkart Year End Sale: Photograph: (FE)

Flipkart Year-End Sale: मौजूदा साल अपनी समाप्ति की ओर है. इस दौरान फ्लिपकार्ट पर ईयर एंडर सेल चल रही है. इस सेल में TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर भारी डिस्काउंट के साथ बिक रहा है. TVS iQube भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर में से एक है. टीवीएस मोटर कंपनी की इलेक्ट्रिक स्कूटर iQube ने बिक्री के मामले में इतनी सफलता हासिल की है कि वह भारत के इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) बाजार में दूसरे नंबर पर आ गई है. फ्लिपकार्ट सेल में TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर पर मिल रही छूट का लाभ उठाने के लिए अगर आप इस ईवी को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां डिटेल देख लें.

TVS iQube: फ्लिपकार्ट सेल में पैसे बचाने का मौका

फ्लिपकार्ट की ईयर एंडर सेल में TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर पर 20,000 रुपये तक की छूट मिल रही है. जबकि इसकी रिटेल प्राइस 1,07,299 रुपये है, लेकिन आप इसे साल के अंत में कम कीमत पर खरीद सकते हैं. नए साल की शुरुआत से पहले यह खरीदने का अच्छा समय हो सकता है.

Advertisment

Also read : e-PAN Alert: ई-पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए क्या आपको भी आया है मेल? न करें ये गलती वरना हो सकता भारी नुकसान

फ्लिपकार्ट 20,000 रुपये से अधिक कीमत वाले उत्पादों पर सीधे 12,300 रुपये की छूट दे रहा है. इसके अलावा, यदि आप क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं, तो आपको 2,500 रुपये की अतिरिक्त छूट मिलेगी. कुछ डील्स के जरिए आप अधिकतम 8,950 रुपये तक की और छूट भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही, फ्लिपकार्ट लचीले ईएमआई विकल्प भी प्रदान कर रहा है, जिससे आप 6,000 रुपये तक की छूट पा सकते हैं.

Also read : PM-JAY For Senior Citizens: 5 लाख के मुफ्त हेल्थ इंश्योरेंस के लिए बुजुर्ग कैसे करें एनरोलमेंट, कैसे मिलेगा आयुष्मान भारत पीएम जन आरोग्य योजना का लाभ

TVS iQube: इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलते हैं ये फीचर्स

TVS iQube 2.2 kWh मॉडल में लगा मोटर 4 bhp पावर और 33Nm टॉर्क जनरेट करता है. इस स्कूटर को अधिकतम 75 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से भगाया जा सकता है. एक बार फुल चार्ज पर 75 किमी रेंज देने में सक्षम है. इसमें लगी बैटरी को 0 से 80% तक चार्ज करने में लगभग 2 घंटे और 45 मिनट लगते हैं.

इसमें 5 इंच का टीएफटी डिजिटल डिस्प्ले है, जो दिन और रात के हिसाब से खुद को एडजस्ट करता है, और इसमें फुल एलईडी लाइटिंग भी है, जिसमें नंबर प्लेट लाइट शामिल है. ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें, तो ईवी में 220 मिमी का फ्रंट डिस्क और 130 मिमी का रियर ड्रम है. इसका ग्राउंड क्लियरेंस 157 मिमी है और सीट की हाईट 770 मिमी है.

TVS Flipkart