/financial-express-hindi/media/media_files/peQaXXqEqLDlGELFT0f7.jpg)
PM-JAY For Senior Citizens: प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 70 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा मिलता है. (Image : Pixabay)
PM-JAY For Senior Citizens: आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PM-JAY) वरिष्ठ नागरिकों और समाज के कमजोर वर्गों के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है. इस योजना के तहत 70 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों को सालाना 5 लाख रुपये तक का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा (Free Health Insurance) मिलता है, चाहे उनकी आय कितनी भी हो. आइए समझते हैं कि इस योजना में नामांकन (Enrolment) कैसे किया जा सकता है.
आयुष्मान भारत एप्लिकेशन डाउनलोड करें
बुजुर्ग या उनके परिवार के सदस्य गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) या आधिकारिक वेबसाइट से आयुष्मान भारत ऐप डाउनलोड कर सकते हैं. ऐप इंस्टॉल करने के बाद, यूजर अपनी पसंदीदा भाषा को सेलेक्ट करके आगे की प्रॉसेस शुरू कर सकते हैं.
एनरोलमेंट के लिए लॉगिन करें
एप्लिकेशन पर ‘Login as beneficiary’ के विकल्प पर क्लिक करें. इसके लिए ‘कैप्चा’ और मोबाइल नंबर दर्ज करें. मोबाइल नंबर पर भेजे गए ओटीपी को दर्ज करके लॉगिन करें. लॉगिन के बाद होम स्क्रीन के नीचे मौजूद वरिष्ठ नागरिक के नामांकन (senior citizens’ enrolment) वाले विकल्प पर जाएं.
आधार नंबर वेरिफाई करें
आधार नंबर भरने के बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजे गए ओटीपी के जरिए इसे वेरीफाई करें. इसके बाद अपना रिहायशी पता (Residential Address) और राज्य की जानकारी भरें. कैप्चा भरने के बाद सर्च ऑप्शन एक्टिवेट हो जाएगा, जो जांच करेगा कि बुजुर्ग पहले से योजना में रजिस्टर हैं या नहीं. अगर रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है, तो नया नामांकन करना होगा.
मांगी गई जानकारी भरें
एनरोलमेंट के लिए बुजुर्गों को अपने मोबाइल नंबर, शहर, राज्य, पता, वार्ड का ब्योरा और पिन कोड जैसी जानकारी भरनी होगी. यह सभी जानकारी भरने के बाद एप्लिकेशन को सबमिट करना होगा.
एप्लीकेशन सबमिट करके कार्ड हासिल करें
सभी जानकारी भरने के बाद आवेदन को स्वीकृति के लिए जमा करें. स्वीकृत होने के बाद बुजुर्गों को आयुष्मान कार्ड जारी किया जाएगा, जिससे वे योजना के अंतर्गत मिलने वाले स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर सकते हैं.