scorecardresearch

PM-JAY For Senior Citizens: 5 लाख के मुफ्त हेल्थ इंश्योरेंस के लिए बुजुर्ग कैसे करें एनरोलमेंट, कैसे मिलेगा आयुष्मान भारत पीएम जन आरोग्य योजना का लाभ

PM-JAY For Senior Citizens: वरिष्ठ नागरिक 5 लाख रुपये तक का मुफ्त हेल्थ इंश्योरेंस का लाभ पाने के लिए आयुष्मान भारत पीएम जन आरोग्य योजना में एनरोल कर सकते हैं.

PM-JAY For Senior Citizens: वरिष्ठ नागरिक 5 लाख रुपये तक का मुफ्त हेल्थ इंश्योरेंस का लाभ पाने के लिए आयुष्मान भारत पीएम जन आरोग्य योजना में एनरोल कर सकते हैं.

author-image
Viplav Rahi
New Update
Term Deposit, SBI Patrons, SBI Patrons Term Deposit, Term Deposit Scheme for Super Senior Citizens

PM-JAY For Senior Citizens: प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 70 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा मिलता है. (Image : Pixabay)

PM-JAY For Senior Citizens: आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PM-JAY) वरिष्ठ नागरिकों और समाज के कमजोर वर्गों के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है. इस योजना के तहत 70 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों को सालाना 5 लाख रुपये तक का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा (Free Health Insurance) मिलता है, चाहे उनकी आय कितनी भी हो. आइए समझते हैं कि इस योजना में नामांकन (Enrolment) कैसे किया जा सकता है.

Also read : Dr Manmohan Singh: मनमोहन सिंह - आधुनिक भारत के ‘अजातशत्रु’, खामोशी से रची आर्थिक क्रांति, सच हो रही 10 साल पहले कही बात?

आयुष्मान भारत एप्लिकेशन डाउनलोड करें

Advertisment

बुजुर्ग या उनके परिवार के सदस्य गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) या आधिकारिक वेबसाइट से आयुष्मान भारत ऐप डाउनलोड कर सकते हैं. ऐप इंस्टॉल करने के बाद, यूजर अपनी पसंदीदा भाषा को सेलेक्ट करके आगे की प्रॉसेस शुरू कर सकते हैं.

Also read : Remembering Dr Manmohan Singh: मनमोहन सिंह को BMW से ज्यादा पसंद थी अपनी मारुति 800, पूर्व पीएम के बॉडीगार्ड रहे यूपी के मंत्री ने सुनाया संस्मरण

एनरोलमेंट के लिए लॉगिन करें

एप्लिकेशन पर ‘Login as beneficiary’ के विकल्प पर क्लिक करें. इसके लिए ‘कैप्चा’ और मोबाइल नंबर दर्ज करें. मोबाइल नंबर पर भेजे गए ओटीपी को दर्ज करके लॉगिन करें. लॉगिन के बाद होम स्क्रीन के नीचे मौजूद वरिष्ठ नागरिक के नामांकन (senior citizens’ enrolment) वाले विकल्प पर जाएं.

Also read : Income Tax Rate Cut: सरकार अगले बजट में घटा सकती है इनकम टैक्स! 15 लाख तक सालाना आय वालों को मिलेगी राहत, क्या होगा इकॉनमी पर असर

आधार नंबर वेरिफाई करें

आधार नंबर भरने के बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजे गए ओटीपी के जरिए इसे वेरीफाई करें. इसके बाद अपना रिहायशी पता (Residential Address) और राज्य की जानकारी भरें. कैप्चा भरने के बाद सर्च ऑप्शन एक्टिवेट हो जाएगा, जो जांच करेगा कि बुजुर्ग पहले से योजना में रजिस्टर हैं या नहीं. अगर रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है, तो नया नामांकन करना होगा.

Also read : Long Term Return: 5 साल में SIP पर डबल और लंपसम पर ट्रिपल हो गए पैसे, HDFC MF की इस स्कीम ने 12 साल में 5 गुना कर दी दौलत

मांगी गई जानकारी भरें

एनरोलमेंट के लिए बुजुर्गों को अपने मोबाइल नंबर, शहर, राज्य, पता, वार्ड का ब्योरा और पिन कोड जैसी जानकारी भरनी होगी. यह सभी जानकारी भरने के बाद एप्लिकेशन को सबमिट करना होगा.

एप्लीकेशन सबमिट करके कार्ड हासिल करें

सभी जानकारी भरने के बाद आवेदन को स्वीकृति के लिए जमा करें. स्वीकृत होने के बाद बुजुर्गों को आयुष्मान कार्ड जारी किया जाएगा, जिससे वे योजना के अंतर्गत मिलने वाले स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर सकते हैं.

Ayushman Bharat Senior Citizens Health Insurance