/financial-express-hindi/media/media_files/2024/12/28/zTb4GAYvYDeDJ2K7lIf1.jpg)
आयकर विभाग न ही ई-मेल के जरिए किसी से पर्सनल जानकारी नहीं मांगता है. Photograph: (PIB Factcheck)
Beware Of e-PAN Card Scams: ई-पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए क्या आपको भी आया है इमेल? यह एक फर्जी ईमेल हो सकता है. स्कैमर आपको फंसाने के लिए हमेशा नए तरीके अपनाते हैं. ऐसे ईमेल पर विश्वास न करें क्योंकि वे फर्जी हैं. धोखेबाज़ हमेशा नए तरीके अपनाते हैं ताकि वे लोगों को फंसाएं। ऐसे ई-मेल पर विश्वास न करें और न ही रिप्लाई, डाउनलोड या अनजाने लिंक पर क्लिक करें. ऐसी गलती करने आपका भारी नुकसान हो सकता है. ई-पैन कार्ड डाउनलोड करने से जुड़े इमेल को लेकर प्रेस इन्फार्मेशन ब्यूरो (PIB) के फैक्ट चेक ने एक फिशिंग स्कैम की पहचान की है, जिसमें फर्जी ई-मेल आयकर विभाग से होने का दावा करते हैं और यूजर को उनके e-PAN कार्ड डाउनलोड करने के लिए धोखा देते हैं.
ठग यानी फिशर्स (Phishers) सरकार के नए PAN 2.0 प्रोजेक्ट के बारे में हो रही चर्चा का फायदा उठाकर लोगों को धोखा देने के लिए फर्जी ई-मेल भेज रहे हैं. वे ऐसे ई-मेल का इस्तेमाल कर रहे हैं जिसमें कहा जा रहा है कि आपको अपना e-PAN कार्ड डाउनलोड करना है. PIB ने हाल ही में इस फ़िशिंग धोखाधड़ी के बारे में लोगों को चेतावनी दी है. एक्स पर किए एक पोस्ट के जरिए ब्यूरो ने कहा है कि क्या आपको भी ऐसा ई-मेल मिला है जिसमें कहा गया हो कि आप अपना e-PAN कार्ड डाउनलोड करें? यह एक फर्जी ई-मेल है.
📢Have you also received an email asking you to download e-PAN Card❓#PIBFactCheck
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) December 22, 2024
⚠️This Email is #Fake
✅Do not respond to any emails, links, calls & SMS asking you to share financial & sensitive information
➡️Details on reporting phishing E-mails: https://t.co/nMxyPtwN00pic.twitter.com/odF2WdyMzF
कभी भी ऐसे ई-मेल या लिंक का जवाब न दें जो आपसे संवेदनशील या वित्तीय जानकारी मांगते हैं. ऐसी जानकारी के लिए आए कॉल और टेक्स्ट मैसेज पर भी रिस्पांड न करने की सलाह दी गई है. दरअसल धाखाधड़ी के मकसद से स्कैमर द्वारा भेजे गए ईमेल के झांसे में आने आपको भारी आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ सकता है. ये स्कैमर आपका बैंक खाता तक खाली कर सकते हैं.
आयकर विभाग ने दी चेतावनी
इस नए तरीके के स्कैम को लेकर सरकार ने लोगों को आगाह किया है. ई-पैन डाउनलोड करने के लिए आए ईमेल को लेकर सावधान रहने के लिए कहा है. ऐसे ईमेल में अक्सर फ़िशिंग लिंक होते हैं जो आपकी पर्सनल डिटेल चोरी करने के लिए डिज़ाइन किए जाते हैं. हाल ही में आयकर विभाग ने एक चेतावनी जारी की है जिसमें कहा गया है कि वे कभी भी ई-मेल के माध्यम से आपके पिन नंबर, पासवर्ड या किसी अन्य वित्तीय खाते की जानकारी नहीं मांगते हैं. अगर आपको ऐसा कोई ई-मेल मिलता है, तो आपको उसे नजरअंदाज करना चाहिए और अपनी व्यक्तिगत जानकारी साझा नहीं करनी चाहिए.
फ़िशिंग क्या है?
फ़िशिंग एक ऐसा तरीका है जिसमें लोग संवेदनशील जानकारी जैसे कि यूजरनेम, पासवर्ड और क्रेडिट कार्ड विवरण हासिल करने की कोशिश करते हैं, जबकि वे एक भरोसेमंद संस्था के रूप में पेश आते हैं. यह आमतौर पर वित्तीय संस्थानों, लोकप्रिय सोशल वेबसाइटों, नीलामी साइटों, ऑनलाइन भुगतान प्रोसेसर या आईटी प्रशासकों के नाम से होती है, ताकि आम लोगों को धोखा दिया जा सके. फ़िशिंग आमतौर पर ई-मेल या इंस्टेंट मैसेजिंग के जरिए की जाती है और यह अक्सर उपयोगकर्ताओं को एक फर्जी वेबसाइट पर जाने के लिए कहती है, जो देखने में असली वेबसाइट के समान होती है.
आयकर विभाग की लोगों की नसीहत
अगर आपको कोई ई-मेल मिले जिसमें कोई व्यक्ति आयकर विभाग का अधिकृत व्यक्ति होने का दावा कर रहा हो या आपको आयकर की वेबसाइट पर जाने के लिए कह रहा हो, तो जवाब न दें.- किसी भी अटैचमेंट को न खोलें. अटैचमेंट में हानिकारक कोड हो सकता है जो आपके कंप्यूटर को संक्रमित कर सकता है.
- किसी भी लिंक पर क्लिक न करें. यदि आपने संदिग्ध ई-मेल या फ़िशिंग वेबसाइट में लिंक पर क्लिक किया है, तो अपनी बैंक खाता, क्रेडिट कार्ड विवरण जैसी गोपनीय जानकारी न डालें.
- मैसेज से लिंक को अपने ब्राउज़र में कॉपी और पेस्ट न करें. फ़िशर लिंक को असली दिखा सकते हैं, लेकिन यह आपको अलग-अलग वेबसाइटों पर भेज सकता है.
- एंटी-वायरस सॉफ़्टवेयर, एंटी-स्पाइवेयर और फ़ायरवॉल का उपयोग करें और उन्हें अपडेट रखें. कुछ फ़िशिंग ई-मेल में ऐसा सॉफ़्टवेयर हो सकता है जो आपके कंप्यूटर को नुकसान पहुंचा सकता है या आपकी इंटरनेट गतिविधियों को आपकी जानकारी के बिना ट्रैक कर सकता है. एंटी-वायरस और एंटी-स्पाइवेयर सॉफ़्टवेयर और फ़ायरवॉल आपको ऐसे अनचाहे फ़ाइलों को स्वीकार करने से बचा सकते हैं.
Also read : PAN Card: मेल पर कैसे हासिल करें डिजिटल पैन? स्टेप बाय स्टेप प्रॉसेस
ऐसे मेल आने पर यहां करें रिपोर्ट
- अगर आपको कोई ई-मेल मिले या कोई वेबसाइट मिले जो आपको लगता है कि आयकर विभाग की कॉफी कर रहा है, तो उस ई-मेल या वेबसाइट का लिंक webmanager@incometax.gov.in पर भेजें. आप इसकी एक कॉपी incident@cert-in.org.in पर भी भेज सकते हैं.
- आप संदेश को जैसे है, वैसे ही फॉरवर्ड कर सकते हैं या ई-मेल के इंटरनेट हेडर को भी प्रदान कर सकते हैं. इंटरनेट हेडर में अतिरिक्त जानकारी होती है जो हमें भेजने वाले को ढूंढने में मदद करती है.
- जब आप ई-मेल या हेडर की जानकारी हमें भेज दें, तो उस संदेश को डिलीट कर दें.
- अगर आपको आयकर विभाग से संबंधित कोई फ़िशिंग मेल मिले, तो उसे incident@cert-in.org.in पर फॉरवर्ड करें.