/financial-express-hindi/media/media_files/hCx1aD25LTrtrt2R5ZqD.jpg)
Force Gurkha : 5-डोर फोर्स गोरखा टेस्टिंग के दौरान कई बार देखी जा चुकी है. हाल ही में फिर एक बार ये नजर आई है लेकिन इसकी लॉन्च टाइमलाइन के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है.
Maruti Jimny rival 5-door Force Gurkha launch soon : फोर्स गुरखा (Force Gurkha) अपने प्रतिद्वंद्वियों की तरह लोकप्रिय नहीं हो सकी है, लेकिन ये उतना ही सक्षम है, या उनसे भी अधिक, जहां यह मायने रखती है. महिंद्रा थार की तरह,Force Gurkha एक असाधारण ऑफ-रोडर है और पूर्व की तरह, फोर्स अपने 5-डोर ऑफ-रोडर SUV का वर्जन तैयार कर रही है. पिछले कुछ समय से इस इलांगेटेड वर्जन पर काम चल रही है.
5-डोर Force Gurkha टेस्टिंग के दौरान कई बार देखी जा चुकी है. हाल ही में फिर एक बार ये नजर आई है लेकिन इसकी लॉन्च टाइमलाइन के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है. इंटरनेट पर शेयर किए गए पिछले इमेज की तरह Force Gurkha की कवर की गई नई तस्वीरों में एमीशन टेस्ट किट के साथ छिपी हुई टेस्ट यूनिट का पता चलता है.
5-डोर फोर्स गुरखा आई नजर
रिपोर्ट की मानें तो फोर्स गुरखा हाल हील टेस्टिंग के दौरान दिल्ली में देखी गई है. 3-डोर फोर्स गुरखा के जैसी 5-डोर गुरखा में बॉक्सी प्रोफाइल देखने को मिलती है. गुरखा का मौजूदा अवतार 4116 मिमीका है, अपकमिंग 5-डोर वर्जन थोड़ी लंबी होने की संभावना है. बाकी विजुअल डिटेल जैसे राउंड हेडलैंप, सेंटर में फोर्स लोगो के साथ फ्रंट ग्रिल और टेललाइट्स मौजूदा मॉडल के समान होने की उम्मीद है.
टेस्टिंग के दौरान 5 डोर गुरथा की प्रोटोटाइप 5-स्पोक एलॉय व्हील पर घूमते हुए देखी गई थी. साथ ही इसमें हर तरफ अलग-अलग टेललाइट्स दी गई थीं. इसमें एक स्नॉर्कल (snorkel) भी था जो बताता है कि यह एक स्टैंडर्रड पेशकश होगी. हालांकि, इसमें रूफ पर लगेज रैक नहीं देखा गया, टेलगेट में ट्रेडिशनल स्पेयर व्हील रखा गया था.
5-door Force Gurkha: इंजन स्पेसिफिकेशन
इंजन स्पेक्स की बात करें तो 5-डोर गुरखा में 3-डोर सिबलिंग वाला ही 2.6-लीटर CRDi डीजल इंजन मिलने की उम्मीद है. यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स 90bhp का पावर और 250Nm का टॉर्क जनरेट करता है. कम रेंज के गियरबॉक्स और लॉकिंग डिफरेंशियल के साथ पार्ट-टाइम 4×4 ड्राइवट्रेन एक स्टैंडर्ड पेशकश होगी.