scorecardresearch

Yamaha YZF R3, केटीएम, अपाचे, कावासाकी या अप्रीलिया, काैन है बेहतर? कीमत और फीचर देखकर करें फैसला

यामाहा YZF R3 का अपने सेगमेंट में KTM RC 390, अपाचे, कावासाकी और अप्रीलिया से मुकाबला है. कीमत और फीचर के मामले में नई यामाहा अपने प्रतिद्वंद्वियों से कैसे अलग है यहां देख सकते हैं.

यामाहा YZF R3 का अपने सेगमेंट में KTM RC 390, अपाचे, कावासाकी और अप्रीलिया से मुकाबला है. कीमत और फीचर के मामले में नई यामाहा अपने प्रतिद्वंद्वियों से कैसे अलग है यहां देख सकते हैं.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
Yamaha YZF R3

नई यामाहा YZF-R3 बाइक विदेशी बाजार से सीबीयू स्कीम के तहत देश में इंपोर्ट के जरिए बेची जानी है.

Yamaha YZF-R3 vs Rivals : यामाहा R3 का भारतीय बाजार में खरीदारों को ब्रेसब्री इंतजार था. नई बाइक विदेशी बाजार से सीबीयू स्कीम के तहत इंपोर्ट के जरिए देश में बेची जानी है. ऐसे में इसकी कीमत अधिक होने की उम्मीद जताई जा रही थी. हालांकि, लॉन्च के बाद किसी को भी उम्मीद नहीं थी कि नई यामाहा YZF R3 की कीमत 4.64 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है. और यह अपने कड़े प्रतिद्वंदी KTM RC 390 से कीमत के मामले में अधिक महंगी है. बता दें कि केटीएम RC 390 अपडेट वर्जन पेश किया जानी है.

यामाहा YZF R3 का अपने सेगमेंट में सिर्फ KTM RC 390 से मुकाबला नहीं है. दरअसल इस सेगमेंट में टीवीएस, बीएमडब्ल्यू, कावासाकी और अप्रीलिया बाइक भी हैं, जो यामाहा को टक्कर देती हैं. नई यामाहा YZF-R3 कीमत और फीचर के मामले में अपने प्रतिद्वंद्वियों से कैसे अलग है आइए एक नजर देखते हैं....

Advertisment

Also Read : Petrol and Diesel Price Today: क्रूड डिमांड को लेकर अनिश्चितता, भाव 77 डॉलर के करीब, पेट्रोल और डीजल के कहां बदले रेट

Yamaha YZF-R3

Yamaha YZF-R3

Yamaha YZF-R3 बाइक को 4.64 लाख रुपये की कीमत (एक्स-शोरूम) में खरीदा जा सकता है. इसमें पैरेलल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड तकनीक आधारित  321cc का इंजन दिया गया है. यह इंजन छह-स्पीड गियरबॉक्स के साथ 41bhp पावर और 30Nm का टॉर्क जनरेट करता है. नई यामाहा में में नॉन-एडजस्टेबल यूएसडी फोर्क्स, रियर साइड में मोनोशॉक मिलते हैं. इसमें 17-इंच के पहिये लगे हैं. नई बाइक में एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डुअल-चैनल एबीएस के साथ फ्रंट और रियर, दोनों एंड पर डिस्क ब्रेक और एलईडी लाइटिंग दिए गए हैं.

Also Read : Motisons Jewellers: ये आईपीओ बनेगा रिटर्न मशीन! ट्रेडिंग शुरू होते ही 3 गुना रिटर्न मिलने के संकेत, ब्रोकरेज भी पॉजिटिव

KTM RC 390

KTM RC 390 बाइक की कीमत 3.18 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. इसमें सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड तकनीक आधारित 373cc का इंजन लगा है. यह इंजन 43bhp का पावर और 37Nm का टॉर्क जनरेट करता है, जो मानक के रूप में क्विकशिफ्टर के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है. बाइक में यूएसडी फॉर्क्स, रियर साइड में मोनोशॉक, टीएफटी डैश, कॉर्नरिंग एबीएस के साथ दोनों एंड पर डिस्क ब्रेक, ट्रैक्शन कंट्रोल और 17-इंच के पहिये शामिल हैं.

केटीएम RC 390 को जल्द ही अपडेट किया जाने वाला है और बाइक को 390 ड्यूक की तरह एडजस्टेबल सस्पेंशन मिलने की उम्मीद है, जबकि 390 ड्यूक को वर्तमान में मिलने वाला अधिक शक्तिशाली 399 सीसी इंजन भी मिलेगा.

Also Read : Muthoot Microfin: यह आईपीओ भर सकता है आपकी जेब, निवेश के पहले समझें कंपनी के Good और Bad फैक्‍टर्स

TVS Apache 310 RR/ BMW G 310 RR

टीवीएस अपाचे 310 RR बाइक की कीमत 2.72 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. टीवीएस अपाचे 310 आरआर और बीएमडब्ल्यू जी 310 आरआर (BMW G 310 RR) मूल रूप से एक ही बाइक हैं, जो एक ही प्लेटफॉर्म पर बनाई गई हैं और इंजन और कंपोनेंट्स को भी साझा करती हैं. इसमें सिंगल-सिलेंडर 312cc का इंजन है. ये इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ 33.5bhp पावर जनरेट करता है. बाइक में यूएसडी फॉर्क्स, डुअल-चैनल एबीएस के साथ फ्रंट और रियर, दोनों एंड पर डिस्क ब्रेक, 17-इंच के व्हील, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे तमाम फीचर मिलते हैं. जबकि टीवीएस अपने अनुकूलन विकल्पों के हिस्से के रूप में एडजस्टेबल फोर्क्स देता है.

Kawasaki Ninja 300

कावासाकी निंजा 300 बाइक की कीमत 3.43 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. सब-500cc सेगमेंट में, कावासाकी हर ज़रूरत के लिए एक निंजा, एक 300 ट्विन, 400 ट्विन और एक 400cc इनलाइन-फोर प्रदान करता है. हालांकि, निंजा 300 यामाहा R3 का मुख्य प्रतियोगी है, जिसमें पैरेलल-ट्विन 296cc का इंजन मिलता है. यह इंजन छह-स्पीड गियरबॉक्स के साथ 39bhp का पावर जनरेट करता है. R3 की तुलना में काफी कम कीमत पर, निंजा में टेलिस्कोपिक फोर्क्स, पीछे एक मोनोशॉक, LED लाइटिंग और ABS के साथ फ्रंट और रियर, दोनों एंड पर डिस्क ब्रेक मिलते हैं.

Aprilia RS 457

अप्रीलिया RS 457 बाइक की कीमत 4.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.इसमें लिक्विड-कूल्ड तकनीक आधारित पैरेलल-ट्विन 457cc का इंजन लगा है. यह इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ 47bhp का पावर जनरेट करता है. दमदार इंजन से लैस ये बाइक नई यामाहा का सबसे पावरफुल प्रतियोगी बनाता है. आरसी 390 की तुलना में आरएस 457 में यूएसडी के समान उपकरण मिलते हैं, जिसमें ट्रैक्शन कंट्रोल और टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल शामिल है.

Yamaha Motor India