scorecardresearch

22 जनवरी को लॉन्च होगी नई 440cc हीरो, देश की सबसे सस्ती हार्ले डेविडसन आधारित हो सकती है बाइक

हीरो ने हाल ही में 'हुरिकन 440' (Hurikan 440) नाम के लिए एक ट्रेडमार्क दायर की. ऐस में उम्मीद जताई जा रही है कि अपकमिंग बाइक हार्ले डेविडसन X440 पर आधारित होगी.

हीरो ने हाल ही में 'हुरिकन 440' (Hurikan 440) नाम के लिए एक ट्रेडमार्क दायर की. ऐस में उम्मीद जताई जा रही है कि अपकमिंग बाइक हार्ले डेविडसन X440 पर आधारित होगी.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Harley Davidson X440 base new hero bike

हीरो ने हार्ले डेविडसन के आपसी सहयोग से भारतीय बाजार में अपनी पहली बाइक-हार्ले डेविडसन X440 पिछले साल जुलाई लॉन्च की थी.

हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) इस महीने के अंत तक एक नई बाईक लॉन्च कर सकती है. लॉन्च किए जाने वाले बाइक के मॉडल के बारे में अभी तक कोई स्पष्टता जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन कई रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि हीरो की अपकमिंग मॉडल हार्ले डेविडसन X440 पर आधारित एक नई बाइक होगी. कंपनी की ओर से इसके लिए तमाम मीडिया आउटलेट्स को इनवाइट भी शेयर किए गए हैं.

सितंबर 2020 में भारतीय बाजार में अपना ऑपरेशन छोड़ने के बाद अमेरिका की दिग्गज कंपनी हार्ले डेविडसन ने हीरो मोटोकॉर्प के साथ हाथ मिलाया था. हार्ले डेविडसन और हीरो ने आपसी सहयोग से भारतीय बाजार में अपनी पहली बाइक- हार्ले डेविडसन X440 बीते साल पेश की थी. हीरो और हार्ले के आपसी सहयोग से बनी देशी की सबसे सस्ती हार्ले डेविडसन- जुलाई 2023 में लॉन्च की गई थी.

Advertisment

Also Read : Kawasaki Ninja ZX 6R भारत में लॉन्च, कीमत, फीचर समेत हर डिटेल

हार्ले डेविडसन आधारित नई हीरो का क्या होगा नाम?

दोपहिया वाहन बनाने वाली भारत की कंपनी हीरो हार्ले डेविडसन X440 पर आधारित एक नई 440cc बाइक लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. अक्टूबर 2023 में हीरो मोटोकॉर्प ने 'हुरिकन 440' नाम के लिए एक नया ट्रेडमार्क दायर किया था. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि कंपनी की आने वाली बाइक हार्ले डेविडसन X440 पर आधारित होगी. टेस्टिंग के दौरान इस बाइक के देखें जाने की कोई पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि अपकमिंग हीरो बाइक के ज्यादातर हिस्से हार्ले डेविडसन X440 से मिलते जुलते होंगें.

दोपहिया वाहन निर्माता हीरो एंट्री-लेवल मिडिलवेट रेट्रो मोटरसाइकिल की तलाश कर रहे ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए अपकमिंग बाइक को नियो-रेट्रो डिजाइन के साथ पेश कर सकती है. इसमें राउंड हेडलैंप, फ्लैट हैंडलबार, स्कल्प्टेड फ्यूल, सिंगल-पीस सैडल, फ्रंट और रियर  साइड में छोटे फेंडर नजर आ सकते हैं.

Also Read : Redmi Note 13 से Oppo तक, जनवरी में लॉन्च होने वाले दमदार फोन की लिस्ट

Upcoming Hero 440cc Bike: अनुमानित इंजन स्पेक्स और कीमत

इंजन की बात करें तो अपकमिंग हीरो बाइक में सिंगल-सिलिंडर, ऑयल-कूल्ड, टू-वाल्व, SOHC आधारित 440cc का इंजन लगा होगा. यह इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ 27bhp का पावर और 38Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. उम्मीद है कि यह अपने मौजूदा एप्लिकेशन के समान ही ट्यून करेगा. 
हार्ले डेविडसन X440 की कीमत 2.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू है. X440 आधारित अपकमिंग हीरो बाइक की कीमत 2.10 से 2.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रह सकती है. लॉन्च डेट के करीब आने पर नई हीरो बाइक के बारे में अधिक जानकारी सामने आने की उम्मीद है.

Harley Davidson India Hero Motocorp