/financial-express-hindi/media/media_files/FhKY1FWuDAsFP5WTlzRS.jpg)
Hero Mavrick 440 बाइक तीन वेरिएंट में उपलब्ध है. नई बाइक की कीमत 1.99 लाख रुपये से 2.24 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है.
भारतीय बाजार में सब 500cc सेगमेंट वाले बाइक में लेटेस्ट पेशकश हीरो मावरिक (Hero Mavrick) है. हीरो मोटोकॉर्प और अमेरिकी मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी के आपसी सहयोग से तैयार की गई हार्ले-डेविडसन X440 आधारित नई बाइक एक रेट्रो रोडस्टर है. इस साल की शुरुआत में हीरो मावरिक को शोकेस किया गया था और हाल ही में भारतीय बाजार में आधिकारिक तौर पर इसे लॉन्च किया गया. लेटेस्ट हीरो मावरिक की कीमत 1.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू है.
हीरो मावरिक 440 तीन वेरिएंट- बेस, मिड और टॉप में उपलब्ध है. इक्विपमेंट और फीचर के मामले में ये तीनों वेरिएंट एक दूसरे से काफी अलग हैं. वेरिएंट के आधार पर हीरो मावरिक में दिए गए फीचर के बारे में आइए जानते हैं.
Hero Mavrick बेस वेरिएंट
रेंज-स्टार्टर होने के नाते, हीरो मावरिक के बेस वेरिएंट की कीमत 1.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. इसके बेस वेरिएंट में स्पोक व्हील्स, ट्यूब्ड टायर, सिंगल-टोन आर्कटिक व्हाइट कलर ऑप्शन और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलते हैं. बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ फोन कनेक्टिविटी विकल्प नहीं है. इसमें इंजन के लिए मशीन फिनिश्ड फिन स्किप को दिया गया है.
Also Read : ओला ई-स्कूटर पर पैसे बचाने का मौका, फरवरी में मिल रहा 25,000 रुपये तक का डिस्काउंट
Hero Mavrick मिड वेरिएंट
हीरो मावरिक के मिड वेरिएंट की कीमत 2.14 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. ये दो कलर विकल्प सेलेस्टियल ब्लू (Celestial Blue) और फियरलेस रेड (Fearless Red) में उपलब्ध है. मावरिक के मिड वेरिएंट में भी फोन कनेक्टिविटी विकल्प नहीं है, लेकिन इसमें ट्यूबलेस टायर्स और अलॉय व्हील मिलते हैं.
Also Read : MG Comet EV से टाटा टियागो तक, पिछले एक महीने में सस्ती हुईं इलेक्ट्रिक कारों की लिस्ट
Hero Mavrick टॉप वेरिएंट
नई हीरो मावरिक के टॉप वेरिएंट की कीमत 2.24 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. यह दो कलर विकल्प- फैंटम ब्लैक (Phantom Black) और एनिग्मा ब्लैक (Enigma Black) में उपलब्ध है. टॉप वेरिएंट में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, नेविगेशन, कॉल नोटिफिकेशन और 3 डी बैजिंग जैसे कई शानदार फीचर दिए गए हैं. ये फीचर हीरो मावरिक के टॉप वेरिएंट बाकी दोनों वेरिएंट से अलग करती है.