scorecardresearch

Hero Mavrick vs Harley Davidson X440: मावरिक और हार्ले डेविडसन के बीच क्या है अंतर? खरीदने से पहले देखें डिटेल

सब 500cc सेगमेंट में हाल ही में शामिल हीरो मावरिक और हार्ले-डेविडसन X440 बाइक के बीच क्या अंतर है और क्या समानता? दोनों में से किसी एक बाइक को खरीदने का फैसला करने से पहले यहां डिटेल देखें.

सब 500cc सेगमेंट में हाल ही में शामिल हीरो मावरिक और हार्ले-डेविडसन X440 बाइक के बीच क्या अंतर है और क्या समानता? दोनों में से किसी एक बाइक को खरीदने का फैसला करने से पहले यहां डिटेल देखें.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Hero Mavrick vs Harley Davidson X440

लेटेस्ट हीरो मावरिक हार्ले डेविडसन (Harley-Davidson X440) आधारित एक रेट्रो रोडस्टर है.

Hero Mavrick vs Harley-Davidson X440 : भारतीय बाजार में सब-500cc सेगमेंट में हाल ही में एक नई बाइक हीरो मावरिक (Hero Mavrick) शामिल हुई. हीरो की लेटेस्ट बाइक हार्ले डेविडसन (Harley-Davidson X440) आधारित एक रेट्रो रोडस्टर है. बाइक निर्माता की ओर से अभी तक कीमतों की घोषणा नहीं की गई है. सब-500cc सेगमेंट में मौजूद कई बाइक्स में से एक दिलचस्प विकल्प हीरो मावरिक है. इसके अलावा समान सेगमेंट में हार्ले डेविडसन X440 भी एक शानदार विकल्प है. 

जो लोग ये सोच रहे हैं कि नई हीरो मावरिक सिर्फ हार्ले-डेविडसन X440 री-बैज वर्जन है तो उनके लिए बता दें कि ऐसा नहीं है. अगर आप दोनों में से किसी एक बाइक खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो हार्ले डेविडसन X440 और हीरो मावरिक के बीच यहां समानता व अंतर देखकर फैसला करें.

Advertisment

Also Read : Gulf of Aden में 22 भारतीयों को ले जा रहे मर्चेंट शिप पर हूती मिसाइल से हमला, मदद के लिए पहुंची इंडियन नेवी

Hero Mavrick vs HD X440: दोनों बाइक के बीच अंतर

हार्ले डेविडसन X440 की तुलना में सबसे प्रमुख अंतर हीरो मावरिक का डिजाइन को लेकर है. हार्ले डेविडसन X440 में मिनिमलिस्टिक क्रूजर डिज़ाइन दिए गए हैं. जिसमें स्कल्प्टेड टैंक (sculpted tank) और बड़े आकार साइड पैनल मिलते हैं. इसमें थोड़ा ऊपर की ओर बहने वाला एग्जॉस्ट है और इंजन के ज्यादातर हिस्से और बॉडीवर्क ब्लैक कलर में दिए गए हैं.

वहीं हीरो मावरिक में मस्कुलर टैंक और दोनों तरफ श्रॉउड, राउंड हेडलैंप और चारों तरफ स्पोर्टी ग्रैब रेल, टेल सेक्शन में रियर लाइट जोड़ा गया है. इसमें चंकी साइड-स्लंग एग्जॉस्ट (chunky side-slung exhaust) मिलता है. कुल मिलाकर हार्ले डेविडसन X440 के क्रूजर डिजाइन के मुकाबले हीरो मावरिक में काफी हद तक स्पोर्टी लुक मिलता है.

दोनों बाइक के बीच दूसरा अंतर एलॉय व्हील के डिजाइन और उसके आकार को लेकर देखने को मिलता है. हार्ले डेविडसन X440 में फ्रंट वाला पहिया 18 इंच का और रियर वाले हिस्से में 17 इंच का व्हील मिलता है जबकि हीरो मावरिक में फ्रंट और रियर व्हील 17 इंच के दिए गए हैं. इसके अलावा  स्पीडोमीटर कंसोल भी अलग है, दरअसल हार्ले डेविडसन X440 में इसके लिए एक राउंड यूनिट मिलता है जबकि हीरो मावरिक में अलग आकार स्पीडोमीटर कंसोल मिलता है. सस्पेंशन सेटअप भी अलग है हार्ले डेविडसन में USD यूनिट मिलता है जबकि हीरो मावरिक में ट्रेडिशनल टेलीस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन दिया गया है.

Also Read : सीएम केजरीवाल का बड़ा आरोप, दिल्ली में AAP की सरकार गिराना चाहती है भाजपा

Hero Mavrick vs HD X440: एक जैसे हैं दोनों बाइक में ये फीचर

बात करें हार्ले डेविडसन X440 और हीरो मावरिक के बीच समानता की तो दोनों बाइक में एक जैसे चेसिस, इंजन और गियरबॉक्स दिए गए हैं. इंजन ऑयल कूलर के साथ 400cc एयर-कूल्ड यूनिट मिलते हैं. हीरो मावरिक का इंजन 26bhp का पावर और 36Nm का टॉर्क जनरेट करता है, जबकि हार्ले डेविडसन X440 का इंजन थोड़ा अधिक पावर और टॉर्क जनरेट करता है. ट्रांसमिशन के लिए दोनों बाइक्स के इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स विकल्प के साथ जोड़ा गया है.

harley Davidson.

Harley Davidson India Hero Motocorp