/financial-express-hindi/media/media_files/oE1vVagU1ibXJuDu23Ek.jpg)
2 लाख से कम बजट में आने वाली बाइक्स की एक लिस्ट (Image: Financial Express)
भारतीय बाजार में हाल के महीनों में कई बाइक्स लॉन्च हुई हैं. जिनमें से कई बाइक्स 2 लाख रुपये से कम बजट में आती हैं. अगर आप इस दौरान नई बाइक खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां आपके सहूलियत के लिए कुछ बाइक्स की लिस्ट शेयर की गई है. लिस्ट में शामिल ये बाइक्स 2 लाख से कम बजट में बाजार में उपलब्ध है आइए जानते हैं इनके बारे में.
हीरो मैवरिक (Hero Mavrick 440)
दो लाख से कम बजट वाली बाइक्स की लिस्ट में हाल ही में लॉन्च हुई हीरो मैवरिक 440 टॉप पर है, जिसकी कीमत 1.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू है. हीरो की लेटेस्ट बाइक में सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड तकनीक आधारित 440cc इंजन मिलता है. यह इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ 27bhp का पावर और 36Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है. हालांकि यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि उल्लिखित आंकड़ा बेस वेरिएंट के लिए सिर्फ एक इंट्रोडक्टरी प्राइस है.
Also Read : देश की 5 सबसे सस्ती ऑटोमैटिक SUV, कीमत 6.60 लाख से शुरू
हीरो करिज्मा एक्सएमआर (Hero Karizma XMR)
नई हीरो करिज्मा भी इस लिस्ट में शामिल हैं. भारतीय बाजार में हीरो करिज्मा की कीमत 1.80 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू है. करिज्मा एक्सएमआर में सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड तकनीक आधारित 210cc का इंजन मिलता है. यह इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ 25.15bhp का पावर और 20.4Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है.
जावा (Jawa 42)
भारतीय बाजार में जावा 42 बाइक की कीमत 1.96 लाख रुपये (ex-showroom) से शुरू है. जावा 42 मूल कंपनी क्लासिक लीजेंड्स के पोर्टफोलियो में इकलौती बाइक है जिसे लिक्विड-कूल्ड तकनीक आधारित ओल्डर 293cc इंजन के साथ पेश किया गया है. यह इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ 27bhp का पावर और 27Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है.
बजाज डोमिनार (Bajaj Dominar 250)
बजाज की डोमिनार मॉडल भले ही बाजार में लोकप्रिय नहीं हुई है लेकिन अबतक जिसने भी इस बाइक की सवारी की है उन्होंने इसकी तारीफ की है. डोमिनार 250 में केटीएम रेंज (क्वार्टर-लीटर ) से काफी मिलताजुलता इंजन दिया गया है. बताया जा रहा है कि यह ऑस्ट्रिया बाजार में उपलब्ध मॉडल की तुलना में काफी सस्ती है. भारतीय बाजार में बाइक की कीमत 1.78 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू है. इसमें सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड तकनीक आधारित 249cc इंजन मिलता है जो 26.63 bhp का पावर और 23.5 Nm का टार्क जनरेट करता है.
सुजुकी जिक्सर (Suzuki Gixxer/Gixxer SF 250)
सुजुकी (Suzuki) ने 250cc वाले जिक्सर (Gixxer) मॉडल को दो फार्मेट - नेकेड (naked) और फेयर्ड (faired-SF) में पेश किए. जिनकी Suzuki Gixxer के नेकेड फार्मेट की कीमत 1.89 लाख रुपये और Gixxer SF 250 की कीमत 1.94 लाख रुपये (दोनों एक्स-शोरूम) है. दोनों बाइक्स में एक जैसे इंजन दिए गए हैं. इनमें सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड तकनीक आधारित 249cc का इंजन मिलते हैं. ये इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ 26.13 bhp का पावर और 22.2Nm का टॉर्क जनरेट करते हैं.
केटीएम ड्यूक (KTM Duke 200)
बजाज ऑटो की केटीएम ड्यूक 200 बाइक भारतीय बाजार में 1.96 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उपलब्ध है. इसमें सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड तकनीक आधारित 199.5cc का इंजन मिलता है. यह इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ 24.67bhp का पावर और 19.3Nm का टार्क जनरेट करता है.