/financial-express-hindi/media/media_files/Ag05WnwueBFae3yW2kaM.jpg)
दिल्ली में Hero Xtreme 125R बाइक की कीमत 95,000 रुपये से 99,500 रुपये के बीच है. (Image: Financial Express)
हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) ने हाल ही में भारतीय बाजार में नई हीरो एक्सट्रीम (Hero Xtreme 125R) बाइक लॉन्च की. बाइक निर्माता ने अपनी इस लेटेस्ट बाइक को बेहतर 'स्पोर्टी' लुक के साथ पेश किया है. समान सेगमेंट में अपने प्रतियोगी बाइक्स की तुलना में स्पोर्टी डिजाइन वाली हीरो की नई बाइक एक कदम आगे है. हीरो एक्सट्रीम (Hero Xtreme 125R) की अपने सेगमेंट में शामिल बजाज पल्सर (Bajaj Pulsar NS125) और टीवीएस रेडर (TVS Raider) जैसी गाड़ियों से मुकाबला है. अगर आप नई बाइक खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है. हीरो एक्सट्रीम, बजाज पल्सर और टीवीएस रेडर, तीनों बाइक्स कीमत और फीचर के मामले में एक दूसरे से कितनी अलग हैं? पैसे लगाने से पहले एक नजर इनसे जुड़े जरूरी डिटेल यहां देख सकते हैं.
कीमत और फीचर
बात करें कीमत की तो नई हीरो एक्सट्रीम दिल्ली में 95,000 रुपये के शुरूआती कीमत (एक्स-शोरूम) पर उपलब्ध है. कंपनी ने अपनी इस लेटेस्ट बाइक को दो वेरिएंट -IBS और ABS में पेश किया है. इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 99,500 रुपये (एक्स-शोरूम) है. लेटेस्ट हीरो एक्सट्रीम के टॉप वेरिएंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क (telescopic forks), रियर मोनोशॉक (rear monoshock), एलॉय व्हील्स, बाइक के फ्रंट वाले हिस्से में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक मिलते हैं. साथ ही इसमें सिंगल चैनल एबीएस (single-channel ABS), LED लाइटिंग जैसे तमाम फीचर दिए गए हैं.
Also Read : झारखंड में चम्पाई सोरेन ने विश्वासमत जीता, सरकार को मिले 47 वोट
नई हीरो एक्सट्रीम के कड़े प्रतियोगियों में से एक बजाज पल्सर (Bajaj Pulsar NS125) भारतीय बाजार में 99,571 रुपये के कीमत पर उपलब्ध है. बाइक निर्माता कंपनी की ओर से यह बाइक सिंगल वेरिएंट में पेश की गई है. हीरो एक्सट्रीम की तरह बजाज पल्सर NS125 में टेलिस्कोपिक फ्रंट फॉर्क, रियर में मोनोशॉक, बाइक के फ्रंट वाले हिस्से में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक मिलते हैं. इसमें भी एलॉय व्हील्स, LED टेल लैंप्स जैसे कई फीचर दिए गए हैं.
वहीं टीवीएस रेडर (TVS Raider) बाइक DRL डिजाइन पर आधारित है. यह कारण है कि ये बाइक डिजाइन के मामले में काफी शानदार है. दिल्ली में टीवीएस रेडर 95,219 रुपये के शुरूआती कीमत (एक्स-शोरूम) पर उपलब्ध है. यह बाइक भारतीय बाजार में 4 वेरिएंट में मौजूद हैं. टॉप वेरिएंट को 1.02 लाख की कीमत (एक्स-शोरूम) में खरीदा जा सकता है. रेडर में टेलिस्कोपिक फ्रंट फॉर्क, रियर में मोनोशॉक, LED लाइटिंग, सीट के नीचे सामान रखने के लिए जगह, स्पीट सीट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, राइडर्स मोड जैसे तमाम फीचर मिलते हैं. इन तीन बाइक्स में टीवीएस रेडर सबसे महंगी है. हालांकि ये खूबियों के मामले में हीरो एक्सट्रीम और बजाज पल्सर से बेहतर है.
इंजन स्पेक्स और माइलेज
तीनों बाइक्स सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड तकनीक पर आधारित इंजन से लैस हैं. ट्रांसमिशन के लिए इनमें 5-स्पीड गियरबॉक्स विकल्प दिए गए हैं. उनका प्राथमिक ध्यान अच्छा दिखने में सक्षम होने के साथ-साथ ईंधन की बचत करना है. यहां बताया गया है कि डिस्प्लेसमेंट, पावर और टॉर्क के मामले में तीनों बाइक्स कैसे आपस में अलग हैं.
पावर और टॉर्क के मामले में तीनों बाइक्स लगभग समान है लेकिन माइलेज के मामले में हीरो एक्सट्रीम 125R बेहतर का दावा करती है.