/financial-express-hindi/media/media_files/H2j2xWqsYjWrcaqImhTa.jpg)
होंडा कार्स इंडिया ने बताया कि पिछले 3 महीनों के दौरान होंडा की बिक्री में एलिवेट की हिस्सेदारी 50 फीसदी से अधिक रही है.
Honda Elevate achieves 20,000 sales milestone in 100 days : होंडा कार्स इंडिया (Honda Cars India) ने इस साल सितंबर में एलिवेट लॉन्च की थी. नई मिड-साइज SUV को भारतीय बाजार नें ग्राहकों की तरफ बेहतर रिस्पांस मिल रहा है. कार निर्माता ने अपने एक बयान में कहा कि होंडा एलिवेट कंपनी के लिए मील का पत्थर साबित हुई है. लॉन्च होने के बाद से 100 दिनों में होंडा की 20,000 एलिवेट कारें बिक चुकी हैं. होंडा कार्स इंडिया ने बताया कि पिछले 3 महीनों के दौरान होंडा की बिक्री में एलिवेट की हिस्सेदारी 50 फीसदी से अधिक रही है. एलिवेट के चलते होंडा ने सितंबर-नवंबर 2023 अवधि के दौरान सालाना आधार पर बिक्री में 11 फीसदी की बढ़त दर्ज की है.
इंजन और फीचर्स
होंडा एलिवेट में सिर्फ एक पावरट्रेन विकल्प- 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है. यह इंजन MT/CVT गियरबॉक्स के साथ 119bhp पावर और 145Nm टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. होंडा एलिवेट में 8-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है,इसका टॉप वेरिएंट 10.2-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, नेविगेशन, वायरलेस चार्जिंग, सिंगल-पेन सनरूफ और कनेक्टेड कार टेक जैसी खूबियां से लैस है. सेफ्टी के लिए एलिवेट के टॉप वेरिएंट में 6 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, मल्टी-एंगल रियर कैमरा, पार्किंग सेंसर और ISOFIX एंकर दिए गए हैं. एलिवेट स्मार्ट सेंस फीचर ADAS से लैस है जबकि टाटा नेक्सॉन में यह फीचर नहीं मिलता है.
Also Read : किआ की सस्ती इलेक्ट्रिक कार 2025 में होगी लॉन्च, टाटा नेक्सॉन EV को देगी टक्कर
कीमत
दिल्ली के शोरूम में होंडा एलिवेट 11 लाख रुपये से 16 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच की कीमत में उपलब्ध है. ये कीमतें दिसंबर 2023 के अंत तक वैध हैं. भारत विश्व स्तर पर एलिवेट का निर्माण और बिक्री करने वाला पहला देश है. कंपनी का लक्ष्य भारत को दुनिया के अन्य हिस्सों में नए मॉडल के लिए एक महत्वपूर्ण एक्सपोर्ट हब बनाना है, जो वैश्विक स्तर पर SUV की बढ़ रही मांग को पूरा कर रहा है.
होंडा कार्स इंडिया के मार्केटिंग और सेल्स डायरेक्टर Yuichi Murata ने कहा कि होंडा एलिवेट को ग्राहकों की ओर बेहतर रिस्पांस मिल रहा है. इसने कंपनी की उम्मीदों को पार कर लिया है. लॉन्च के पहले 100 दिनों में एलिवेट की 20,000 बिक्री का मील का पत्थर है. ऐसा रिस्पांस कंपनी के कीमती ग्राहकों के भरोसे और वरीयता को दर्शाता है, जिसकी बदौलत हम उद्योग में एक उल्लेखनीय दावेदार बन गए हैं.
इसके अलावा, हमने अपने वेटिंग ग्राहकों को जल्द से जल्द सेवा देने के लिए एलिवेट के प्रोडक्शन को तेज कर दिया है. Yuichi Murata ने बताया कि बाजार की मांग के साथ संरेखित करने के लिए वेरिएंट मिक्स को समायोजित किया है जो मौजूदा एलिवेट के CVT वेरिएंट के लिए अत्यधिक उच्च है.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us