/financial-express-hindi/media/media_files/2025/07/22/honda-new-100cc-bike-fe-file-2025-07-22-21-03-33.jpg)
होंडा एक नई 100cc बाइक पर काम कर रही है. (Representative image)
Honda New 100cc Bike: भारत में जहां प्रीमियम मोटरसाइकिल्स का क्रेज़ लगातार बढ़ रहा है, वहीं आज भी आम लोगों की पहली पसंद बजट बाइक्स ही हैं. खासकर ग्रामीण इलाकों में 100cc बाइक्स की डिमांड बरकरार है. ऐसे में होंडा मोटरसाइकल्स एंड स्कूटर्स (Honda Motorcycles & Scooters India - HMSI) अब एक नई 100cc बाइक पर काम कर रही है, जो कंपनी की मौजूदा Shine 100 से एक पायदान ऊपर होगी.
Shine 100 के ऊपर होगी नई बाइक की पोजिशनिंग
ऑटोकार इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, होंडा की यह नई 100cc मोटरसाइकिल Shine 100 से ऊपर की रेंज में आएगी. Shine 100 को 2023 में लॉन्च किया गया था और यह फिलहाल होंडा की एकमात्र 100cc बाइक है. लेकिन यह सेगमेंट धीरे-धीरे सिमटता जा रहा है और अब इसमें Hero Splendor, Bajaj Platina और Bajaj CT 100 जैसी गिनी-चुनी बाइक्स ही बची हैं.
Also read : FASTags Blacklisting : लूज फास्टैग होंगे ब्लैक लिस्ट, क्या है इसका मतलब? किन पर होगा असर
फिलहाल पेट्रोल बाइक्स पर ही रहेगा फोकस
हाल ही में होंडा की एक इलेक्ट्रिक बाइक का पेटेंट वायरल हुआ था, जिसे Shine की इलेक्ट्रिक वर्जन माना जा रहा था. लेकिन कंपनी ने साफ कर दिया है कि निकट भविष्य में वह इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लॉन्च नहीं करने जा रही. आने वाले वर्षों में होंडा का फोकस पेट्रोल टू-व्हीलर्स और इलेक्ट्रिक स्कूटर्स पर ही रहेगा.
होंडा की नजर रूरल मार्केट पर
100-110cc सेगमेंट में Hero MotoCorp की Splendor सीरीज़ फिलहाल 78% मार्केट शेयर के साथ सबसे आगे है. हालांकि यह सेगमेंट धीरे-धीरे घट रहा है, फिर भी वित्त वर्ष 2025 में देश की कुल मोटरसाइकिल बिक्री में इसका 46% योगदान रहा है. Shine 100 के जरिए होंडा ने इस सेगमेंट में एंट्री तो की है, लेकिन कंपनी को इसमें आगे भी बड़े मौके नजर आ रहे हैं—खासकर ग्रामीण इलाकों में.
नई बाइक में होंगे बेहतर फीचर्स और स्टाइलिंग
रिपोर्ट में बताया गया है कि होंडा की यह आने वाली बाइक Shine 100 से ज्यादा फीचर्स और अलग स्टाइलिंग के साथ आएगी. ऐसे में यह कंपनी की लाइनअप में Shine 100 से ऊपर होगी और उन ग्राहकों को ध्यान में रखकर बनाई जा रही है जो थोड़ी और प्रीमियम कम्यूटर बाइक की तलाश में हैं.
होंडा लॉन्च करेगी दो नई मोटरसाइकिलें
होंडा 23 जुलाई को दो मोटरसाइकिलें लॉन्च करने जा रही है, जिनमें एक पूरी तरह से नई बाइक होगी और दूसरी एक अपडेटेड मॉडल हो सकती है. हालांकि कंपनी ने इन दोनों बाइक्स से जुड़ी कोई डिटेल साझा नहीं की है. अनुमान लगाया जा रहा है कि इनमें से एक बाइक होंडा की Big Wing सीरीज़ से हो सकती है, जिसमें अभी Gold Wing, Hornet SP 1000, XL750 Transalp और Africa Twin जैसी हाई-एंड बाइक्स शामिल हैं.
होंडा की नई 100cc बाइक न सिर्फ कंपनी की Shine 100 से ऊपर बैठेगी, बल्कि यह बजट और स्टाइल का संतुलन खोज रहे ग्राहकों को आकर्षित करेगी. ग्रामीण भारत को ध्यान में रखते हुए यह बाइक होंडा की बिक्री में अहम भूमिका निभा सकती है. इसकी पूरी डिटेल्स आने वाले महीनों में सामने आने की उम्मीद है.