scorecardresearch

Hyundai ALCAZAR लॉन्च, कीमत 14.99 लाख से शुरू, स्कार्पियो, सफारी जैसी गाड़ियों को देगी टक्कर

New Hyundai ALCAZAR: हुंडई ने अपनी मोस्ट अवेडेट SUV अल्काजार को अपडेट के साथ लॉन्च किया. अपने सेगमेंट में नई कार का मुकाबला Mahindra XUV700, MG Hector Plus, Tata Safari जैसी गाड़ियों से है.

New Hyundai ALCAZAR: हुंडई ने अपनी मोस्ट अवेडेट SUV अल्काजार को अपडेट के साथ लॉन्च किया. अपने सेगमेंट में नई कार का मुकाबला Mahindra XUV700, MG Hector Plus, Tata Safari जैसी गाड़ियों से है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Hyundai ALCAZAR 2024

Updated Hyundai ALCAZAR SUV को 14.99 लाख रुपये के शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया गया है. (Image: Hyundai)

2024 Hyundai ALCAZAR Launched: हुंडई ने भारतीय बाजार में अपनी मोस्ट अवेडेट SUV अल्काजार को अपडेट के साथ लॉन्च किया. नई कार को कंपनी ने 14.99 लाख रुपये के शुरूआती कीमत पर पेश किया है. थ्री-रो SUV- अपडेटेड हुंडई अल्काजार दो इंजन विकल्प- 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल के साथ आता है. दोनों इंजन विकल्प के साथ मैनुअल और ट्रांसमिशन ट्रांसमिशन जोड़ा गया है. अपने सेगमेंट में नई कार का मुकाबला Mahindra Scorpio, Mahindra XUV700, MG Hector Plus, Tata Safari जैसी गाड़ियों से है.

New Hyundai ALCAZAR: कीमत और बुकिंग

नई हुंडई अल्काजार टर्बो पेट्रोल की कीमत 14.99 लाख रुपये से शुरू है. अपडेटेड अल्काजार डीजल ट्रिम 15.99 लाख रुपये के शुरूआती कीमत पर उपलब्ध है. नई कार के 4 वेरिएंट उपलब्ध हैं. नई अल्काजार दो सीटिंग अरेंजमेंट 6-सीटर और 7-सीटर के साथ आ रही है. अपडेटेड कार में लेटेस्ट सेफ्टी फीचर्स जोड़े गए हैं. इसमें कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स मिलते हैं. नई हुंडई अल्काजार के लिए बुकिंग जारी है. गाहक इसके लिए टोकन खरीदकर आर्डर दे सकते हैं. टोकन की कीमत 25,000 रुपये रखी गई है.

Advertisment

Also read : Airtel Offer: एयरटेल यूजर्स को 22 OTT प्लेटफॉर्म का फ्री सब्सक्रिप्शन, साथ में कई बेनिफिट, 11 सितंबर तक है ये स्पेशल फेस्टिव ऑफर

Hyundai Alcazar: डिजाइन

hyundai alcazar new 1

अपडेटेड अल्काजार हुंडई की ग्लोबल डिजाइन लैंग्वेज पर आधारित है.इसमें स्प्लिट हेडलाइट क्लस्टर और H-आकार के कनेक्टेड LED DRL लगे हैं. सिग्नेचर क्वाड-बीम हेडलैंप एलईडी लाइटिंग के साथ आ रही है. हुड पर खास तरह की कैरेक्टर लाइन्स नजर आ रही है. फ्रंट फेशिया की बात करें तो ये नई स्किड प्लेट और ब्लैक कलर वाला फ्रंट ग्रिल के साथ आ रही है. इसमें अब एलईडी लाइटिंग के साथ सीक्वेंशियल इंडिकेटर्स दिए गए हैं.

hyundai alcazar new 2

नए अवतार में आई हुंडई अल्काजार में क्लैडिंग के साथ डबल टोन कलर देखने को मिलती है. इसमें बिल्कुल नया 18-इंच का डायमंड-कट अलॉय व्हील जोड़े गए हैं. कार के रियर डिजाइन को देखें तो इस वाले हिस्से में अपडेटेड बम्पर और स्किड प्लेट देखने को मिलता है. साथ ही नया स्पॉइलर और इंटीग्रेटेड स्टॉप लैंप नजर आ रहा है. नई कार अब बिल्कुल नए कनेक्टेड LED टेललैंप के साथ आता है.

Also read : SCSS : रिटायरमेंट के बाद 40100 रुपये तक मंथली इनकम की सुविधा, नहीं निकालेंगे पैसा तो 24 लाख मिल जाएगा ब्याज

डायमेंशन की बात करें तो हुंडई अल्काजार की लंबाई 4560 मिमी, चौड़ाई 1800 मिमी, उचाई 1700 मिमी और व्हीलबेस 2760 मिमी है.

2024 Hyundai Alcazar: इंजन स्पेसिफिकेशन

जैसा कि हम जानते हैं अपडेटेड हुंडई अल्काजार दो इंजन विकल्प- 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल के साथ आता है.

स्पेसिफिकेशन1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल1.5 लीटर डीजल
डिस्प्लेसमेंट1493cc1482cc
पावर157 bhp114 bhp
टॉर्क253 Nm250 Nm
गियरबॉक्स6-स्पीड मैनुअल / 7-स्पीड DCT6-स्पीड मैनुअल / 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन
ड्राइवट्रेनFWDFWD

6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डबल क्लच ट्रांसमिशन (DCT) विकल्प के साथ 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 157 bhp पावर और 253 Nm टॉर्क जनरेट करता है जबकि 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प के साथ 1.5 लीटर डीजल इंजन 114 bhp पावर और 250 Nm टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है.

Updated Hyundai Alcazar: फीचर्स

Hyundai alcazar SUV 4

थ्री-रो SUV में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐपल कारप्ले के साथ 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम और 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है. हुंडई एक साल के लिए जियोसावन का कॉम्प्लीमेंट्री सब्सक्रिप्शन, मल्टी-लैंग्वेज यूजर इंटरफेस डिस्प्ले के साथ इन-बिल्ट नेविगेशन और टच बटन के साथ डुअल-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल दे रही है. इसमें 10 रीजनल और 2 इंटरनेशनल लैंग्वेज का सपोर्ट है.

Hyundai alcazar SUV 3

यह SUV 6 और 7 सीटर, दोनों विकल्प में उपलब्ध है. इसमें रेन-सेंसिंग वाइपर, 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम, वॉयस-इनेबल्ड पैनोरमिक सनरूफ, पहले और दूसरे रो में वायरलेस चार्जर, मैग्नेटिक पैड जैसे कई फीचर मिलते हैं. अल्काजार अपने सेगमेंट में पहली गाड़ी है जो NFC तकनीक वाली डिजिटल-की (digital key with NFC tech) से लैस है. डोर हैंडल पर स्मार्टफोन या स्मार्टवॉच को टैप करने से डोर आसानी से लॉक या अनलॉक हो जाता है. इसमें ड्राइवर या सामने बैठे यात्री के लिए आगे की तरफ वायरलेस चार्जर पैड भी दिया गया है. तीन यूजर एक डिजिटल-की का इस्तेमाल कर सकते हैं या एक बार में सात डिवाइस से जुड़ सकते हैं.

Hyundai Suv Hyundai Motor India Hyundai Hyundai India