scorecardresearch

SCSS : रिटायरमेंट के बाद 40100 रुपये तक मंथली इनकम की सुविधा, नहीं निकालेंगे पैसा तो 24 लाख मिल जाएगा ब्याज

Post Office Savings Scheme : सीनियर सिटीजंस सेविंग्स स्कीम (SCSS) एक ऐसी सरकारी स्कीम है, जिसे रिटायरमेंट के बाद रेगुलर इनकम के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं. यह योजना खासतौर से वरिष्ठ नागरिकों के लिए है

Post Office Savings Scheme : सीनियर सिटीजंस सेविंग्स स्कीम (SCSS) एक ऐसी सरकारी स्कीम है, जिसे रिटायरमेंट के बाद रेगुलर इनकम के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं. यह योजना खासतौर से वरिष्ठ नागरिकों के लिए है

author-image
Sushil Tripathi
New Update
SCSS, Senior Citizens Savings Scheme, Regular Income, SCSS for regular income, post office savings scheme, small savings

SCSS Account Opening : सीनियर सिटीजंस सेविंग्‍स स्‍कीम में आप सिंगल अकाउंट या वाइफ के साथ ज्वॉइंट अकाउंट खोल सकते हैं. (Pixabay)

SCSS Features and Benefits : सीनियर सिटीजंस सेविंग्स स्कीम (SCSS) एक ऐसी सरकारी स्कीम (Post Office Savings Scheme) है, जिसे रिटायरमेंट के बाद रेगुलर इनकम के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं. यह योजना खासतौर से वरिष्ठ नागरिकों के लिए है, जो हाइएस्ट सेफ्टी और टैक्स सेविंग्स बेनेफिट (Tax Benefits) के साथ रेगुलर इनकम (Regular Income) का मौका देती है. इसके जरिए आप अधिकतम 40100 रुपये तक मंथली इनकम कर सकते हैं. वहीं मैच्योरिटी के बाद आपकी पूरी जमा पूंजी आपको सुरक्षित वापस मिल जाती है. अगर आप पूरी मैच्योरिटी तक एक भी पैसा न निकालें तो 12 लाख रुपये ब्याज हासिल कर सकते हैं. 

Banking Scheme : बैंकिंग स्कीम में 1 लाख का निवेश बन गया 54 लाख, 5000 रुपये मंथली SIP पर मिला 1.50 करोड़, 21 साल पहले हुई थी लॉन्च

SCSS के खास फीचर्स

Advertisment

मैच्योरिटी पीरियड : 5 साल
इंटरेस्ट रेट : 8.2% सालाना
कम से कम निवेश : 1000 रुपये
अधिकतम निवेश : 30,00,000 रुपये
2 अकाउंट से अधिकतम निवेश : 60,00,000 रुपये
टैक्स बेनेफिट : इनकम टैक्स के सेक्शन 80C के तहत 1.5 लाख रुपये निवेश पर टैक्स छूट
प्री-मैच्योर क्लोजर : उपलब्ध
नॉमिनेशन की सुविधा : उपलब्ध 

LIC MF SIP : एलआईसी 30 साल पहले लाया 3 स्कीम, सिर्फ 2000 रुपये मंथली जमा करने वालों को मिला 50 से 60 लाख रुपये

कितने अकाउंट खोलने की सुविधा

सीनियर सिटीजंस सेविंग्‍स स्‍कीम में आप सिंगल अकाउंट या वाइफ के साथ एक ज्वॉइंट अकाउंट खोल सकते हैं. इसके अलावा अगर पति और पत्नी दोनों इसके लिए योग्यता रखते हैं तो 2 अलग अलग अकाउंट भी खोल सकते हैं. सिंगल अकाउंट या वाइफ के साथ मिलकर ज्वॉइंट अकाउंट में अधिकतम 30 लाख और 2 अलग अलग अकाउंट में अधिकतम 60 लाख रुपये जमा हो सकते हैं. इस अकाउंट को आप 5 साल की मैच्योरिटी के बाद 3 साल के लिए और बढ़ा सकते हैं.

SCSS : इंटरेस्ट कैलकुलेटर (सिंगल अकाउंट)

एक अकाउंट में अधिकतम जमा: 30 लाख रुपये
ब्याज दर: 8.2 फीसदी सालाना
मैच्योरिटी पीरियड: 5 साल
सालाना ब्याज: 2,40,600 रुपये
तिमाही ब्याज: 60,150 रुपये
मंथली ब्याज: 20,050 रुपये
5 साल में कुल ब्याज: 12,03,000
कुल रिटर्न: 42,03,000 लाख रुपये 

Losing Money in SIP : म्यूचुअल फंड एसआईपी में गंवा रहे हैं पैसा, निवेश की इन 6 रणनीति से पटरी पर लौटेगा रिटर्न

SCSS : इंटरेस्ट कैलकुलेटर (2 अलग अलग अकाउंट)

2 अलग अलग अकाउंट में अधिकतम जमा: 60 लाख रुपये
ब्याज दर: 8.2 फीसदी सालाना
मैच्योरिटी पीरियड: 5 साल
सालाना ब्याज: 2,81,200 रुपये
तिमाही ब्याज: 1,20,300 रुपये
मंथली ब्याज: 40,100 रुपये
5 साल में कुल ब्याज: 24,06,000
कुल रिटर्न: 84,06,000 लाख रुपये 

LIC Best Scheme : 1 साल में 50 से 74% रिटर्न देने वाली एलआईसी की 7 स्कीम, स्टॉक मार्केट को दे रही हैं टक्कर

स्कीम के लिए क्या है योग्यता

अगर आपकी उम्र 60 साल से अधिक है या 55-60 साल के उम्र वर्ग के ऐसे रिटायर्ड कर्मचारी, जिन्होंने वॉलंटियरी रिटायरमेंट स्कीम (VRS) को चुना हो, वे अकाउंट खोल सकते हैं. रिटायर्ड डिफेंस कर्मचारी, जिनकी उम्र न्यूनतम 60 साल हो, वे अकाउंट खोल सकते हैं. HUF और NRI SCSS में निवेश करने के लिए योग्य नहीं हैं.

(Source : India Post)

Post Office Small Savings Post Office Schemes Scss Senior Citizens Saving Scheme