/financial-express-hindi/media/media_files/3xbjfGl5SkLO7KZ05yjN.jpg)
SCSS Account Opening : सीनियर सिटीजंस सेविंग्स स्कीम में आप सिंगल अकाउंट या वाइफ के साथ ज्वॉइंट अकाउंट खोल सकते हैं. (Pixabay)
SCSS Features and Benefits : सीनियर सिटीजंस सेविंग्स स्कीम (SCSS) एक ऐसी सरकारी स्कीम (Post Office Savings Scheme) है, जिसे रिटायरमेंट के बाद रेगुलर इनकम के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं. यह योजना खासतौर से वरिष्ठ नागरिकों के लिए है, जो हाइएस्ट सेफ्टी और टैक्स सेविंग्स बेनेफिट (Tax Benefits) के साथ रेगुलर इनकम (Regular Income) का मौका देती है. इसके जरिए आप अधिकतम 40100 रुपये तक मंथली इनकम कर सकते हैं. वहीं मैच्योरिटी के बाद आपकी पूरी जमा पूंजी आपको सुरक्षित वापस मिल जाती है. अगर आप पूरी मैच्योरिटी तक एक भी पैसा न निकालें तो 12 लाख रुपये ब्याज हासिल कर सकते हैं.
SCSS के खास फीचर्स
मैच्योरिटी पीरियड : 5 साल
इंटरेस्ट रेट : 8.2% सालाना
कम से कम निवेश : 1000 रुपये
अधिकतम निवेश : 30,00,000 रुपये
2 अकाउंट से अधिकतम निवेश : 60,00,000 रुपये
टैक्स बेनेफिट : इनकम टैक्स के सेक्शन 80C के तहत 1.5 लाख रुपये निवेश पर टैक्स छूट
प्री-मैच्योर क्लोजर : उपलब्ध
नॉमिनेशन की सुविधा : उपलब्ध
कितने अकाउंट खोलने की सुविधा
सीनियर सिटीजंस सेविंग्स स्कीम में आप सिंगल अकाउंट या वाइफ के साथ एक ज्वॉइंट अकाउंट खोल सकते हैं. इसके अलावा अगर पति और पत्नी दोनों इसके लिए योग्यता रखते हैं तो 2 अलग अलग अकाउंट भी खोल सकते हैं. सिंगल अकाउंट या वाइफ के साथ मिलकर ज्वॉइंट अकाउंट में अधिकतम 30 लाख और 2 अलग अलग अकाउंट में अधिकतम 60 लाख रुपये जमा हो सकते हैं. इस अकाउंट को आप 5 साल की मैच्योरिटी के बाद 3 साल के लिए और बढ़ा सकते हैं.
SCSS : इंटरेस्ट कैलकुलेटर (सिंगल अकाउंट)
एक अकाउंट में अधिकतम जमा: 30 लाख रुपये
ब्याज दर: 8.2 फीसदी सालाना
मैच्योरिटी पीरियड: 5 साल
सालाना ब्याज: 2,40,600 रुपये
तिमाही ब्याज: 60,150 रुपये
मंथली ब्याज: 20,050 रुपये
5 साल में कुल ब्याज: 12,03,000
कुल रिटर्न: 42,03,000 लाख रुपये
SCSS : इंटरेस्ट कैलकुलेटर (2 अलग अलग अकाउंट)
2 अलग अलग अकाउंट में अधिकतम जमा: 60 लाख रुपये
ब्याज दर: 8.2 फीसदी सालाना
मैच्योरिटी पीरियड: 5 साल
सालाना ब्याज: 2,81,200 रुपये
तिमाही ब्याज: 1,20,300 रुपये
मंथली ब्याज: 40,100 रुपये
5 साल में कुल ब्याज: 24,06,000
कुल रिटर्न: 84,06,000 लाख रुपये
स्कीम के लिए क्या है योग्यता
अगर आपकी उम्र 60 साल से अधिक है या 55-60 साल के उम्र वर्ग के ऐसे रिटायर्ड कर्मचारी, जिन्होंने वॉलंटियरी रिटायरमेंट स्कीम (VRS) को चुना हो, वे अकाउंट खोल सकते हैं. रिटायर्ड डिफेंस कर्मचारी, जिनकी उम्र न्यूनतम 60 साल हो, वे अकाउंट खोल सकते हैं. HUF और NRI SCSS में निवेश करने के लिए योग्य नहीं हैं.
(Source : India Post)