/financial-express-hindi/media/media_files/t97A7sfUVWAcVtl88p4r.jpg)
इस महीने हुंडई की गाड़ियों पर कितना पैसे बचाए जा सकते हैं, इसके बारे में यहां जानिए. (Image: FE)
Hyundai car discount April 2024: हुंडई की गाड़ियां खरीदना चाहते हैं तो ये मौका आपके लिए शानदार हो सकता है. क्योंकि अप्रैल में कोना ईवी (Hyundai Kona EV) से लेकर ग्रैंड i10 NIOS सीरीज के कुछ चुनिंदा वेरिएंट्स को छूट के साथ उपलब्ध कराया गया है. इस महीने Kona EV पर 4 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है तो i10 NIOS CNG पर 48000 रुपये तक के बेनिफिट दिए जा रहे हैं. इसमें कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट जैसे ऑफर्स शामिल हैं. अप्रैल में हुंडई की किस कार पर कितना बेनिफिट मिल रहा है आइए जानते हैं इसके बारे में..
Hyundai Kona EV
हुंडई कोना इलेक्ट्रिक कार की कीमत 23.84 लाख रुपये से शुरू है और इसकी ऑटोमैटिक प्रीमियम डुअल टोन विकल्प (Hyundai Kona Electric Automatic Premium Dual tone) भारतीय बाजार में 24.03 लाख रुपये की कीमत पर उपलब्ध है. अप्रैल में इस कार पर 4 लाख रुपये की छूट मिल रही है. हुंडई की प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार पर यह छूट कैश डिस्काउंट के रुप में दी गई है.
Hyundai Tucson
इस महीने हुंडई टक्सन पर 20000 रुपये तक बेनिफिट मिल रहा है. ये बेनिफिट टक्सन के पेट्रोल और डीजल विकल्प दोनों पर है. टक्सन पेट्रोल (MY23) पर 50000 रुपये कैश डिस्काउंट है जबकि इसी के डीजल विकल्प पर 2 लाख रुपये का कैश डिस्काउंट मिल रहा है. वहीं टक्सन पेट्रोल (MY24) पर 50000 रुपये कैश डिस्काउंट मिल रहा है.
Hyundai Alcazar
इसी तरह हुंडई अल्काजार पर अप्रैल में पैसे बचाया जा सकता है. इस महीने अल्काजार पर 55000 रुपये का बेनिफिट मिल रहा है. जिसमें 35000 रुपये कैश डिस्काउंट और 20000 रुपये एक्सचेंज बोनस शामिल है.
Hyundai Verna
हुंडई वरना पर इस महीने 40000 रुपये बेनिफिट मिल रहा है. जिसमें 15 हजार रुपये कैश डिस्काउंट और 25 हजार रुपये एक्सचेंज बोनस शामिल है.
Hyundai Venue
वेन्यू सीरीज पर 35000 रुपये तक का बेनिफिट मिल रहा है. जिसमें 15000 से 25000 रुपये तक कैश डिस्काउंट और 10000 रुपये एक्सचेंज बोनस शामिल है.
Hyundai i20
वेन्यू की तरह हुंडई i20 पर भी इस महीने 35000 रुपये तक का बेनिफिट मिल रहा है. हालांकि इसमें 10000 रुपये से लेकर 25000 रुपये तक कैश डिस्काउंट शामिल है. साथ ही इस कार पर 10000 रुपये एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है. इसी तरह हुंडई के AURA पर 33000 रुपये तक और Grand i10 Nios के कुछ चुनिंदा वेरिएंट पर 48000 रुपये तक का बेनिफिट इस महीने मिल रहे हैं.
(नोट: हुंडई के शोरूम पर बिकने वाली इन गाड़ियों पर अप्रैल में मिल रहा ऑफर अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं. ऐसे में सलाह है कि कोना इलेक्ट्रिक से लेकर ग्रैंड i10 NIOS सीरीज तक, इनमें से किसी भी मॉडल को खरीदने का प्लान करने से पहले अपने नजदीकी शोरुम पर जाकर ऑफर से जुड़ी जानकारियां हासिल कर लें.)